चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग छी य्वे ने 19 तारीख को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान सरकार को सही ढंग से इतिहास सवालों का निपटारा करना चाहिए और चीन-जापान संबंध की पूरी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए चीनी जनता की भावना को ठेस पहुंचाने वाले कामों को फिर से नहीं करना चाहिए , ताकि दोनों देशों के सबंध के निरंतर विकास की बुनियाद पर बुरा प्रभाव न पड़े।
सूत्रों के अनुसार, जापान के 79 सांसदों ने 19 तारीख को याशुकुली मंदिर का दर्शन किया, जबकि इस से पहले जापानी प्रधान मंत्री कोईजुमी जुनिचिरो ने भी दावा किया था कि वह फिर याशुकुनी मंदिर का दर्शन करेगें।
|