• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-10-18 15:01:55    
सी. आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर श्रोताओं के विचार

cri

बेलगोम कर्नाटक के सुनिल.एल .मदिवाल ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं आप सी .आर .आई से प्रसारित सभी हिन्दी कार्यक्रमों के नियमित रूप से सुनता हूं , मैं आप के कार्यक्रमों के बारे में क्या तारीफ करूं , क्योंकि इस के लिए मेरे शब्द अपूरे पढ़ जाएंगे और सूरज को दिया दिखाने के समान होगा । क्योंकि आप के सभी कार्यक्रम लाजवाब है । फिर भी मैं एक बात कहना चाहता हूं कि आप के हिन्दी और अंग्रेजी कार्यक्रम सब से अलग और विशेष होते हैं । आप के कार्यक्रमों से मुझे इस दिनोंदिन जिन्दगी के कठिनाइयों में एक सुकुन सा मिलता है । आप के हर कार्यक्रम में सचा आनंद और सत्य का स्वर होता है । आप का मयूर जैसा आवाज सरल जा कर मन को भिड़ती है , आप के कार्यक्रम सफल जीवन के लिए आधार स्तंभ है । आप के कार्यक्रमों से हमारे जैसे युवा पीढियों में कुछ अच्छा काम करने का या अच्छा मार्ग अपनाने का प्रोत्साहन मिलता है और हम इस को एक सुवर्ण अवसर मानते हैं ।

हम सुनिल मदिवाल को कोटि कोटि धन्यावाद देते हैं कि आप ने इतने अच्छे और प्रोत्साहन जनक बातें लिख कर सी .आर .आई के हिन्दी और अंग्रेजी कार्यक्रमों की तारीफ की है , यो हमारे कार्यक्रम आप की तारीफ के काबिले तो नहीं है , फिर भी इस से जहां हमारे कार्यक्रमों के प्रति श्रोता मित्रों की असीम पसंद व्यक्त हुई है , वहां हमें इस से बड़ी प्रेरणा भी मिली है कि सी .आर .आई के हमारे कार्यक्रम श्रोता मित्रों को सांस्कृतिक जानकारी के साथ मनोविज्ञानिक प्रोत्साहन भी दे सकते हैं , जिस से प्रेरित हो कर हर कोई भी देश के लिए , अपने परिवार के लिए तथा अपने लिए भी लाभदायी काम करे । यदि यही परिणाम निकला , तो हम अपने प्रसारण को सार्थक समझते हैं । सुनिल मदिवाल को हम एक बार फिर हार्दिक धन्यावाद देते हैं ।

पठानकोट पंजाब के राजीव शर्मा ने हमें लिख कर कहा कि मैं आप के हिन्दी कार्यक्रम हर रोज और लम्बे समय से सुन रहा हूं , सब कार्यक्रम रोचक , ज्ञानवर्धक और जानकारी वाले होते हैं । आप के कार्यक्रमों से सारे विश्व की घटनाओं की जानकारी मिलती है । मुझे आप के समाचार , चीनी गीत संगीत , रिपोर्ट , आज का तिब्बत और दूसरे अन्य कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते हैं ।

मैं गरीब परिवार से हूं , रेडियो सुनना मेरा बचपन का शौक है . मैं आशा करता हूं कि आप का प्रेम , सहयोग ,जवाब जल्दी ही प्राप्त होगा।

कानपुर उत्तर प्रदेश के मोहम्मद तयाब ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं आप के कार्यक्रम पिछले दो सालों से सुनता आ रहा हूं , आप के कार्यक्रम रोचक और ज्ञानवर्धक होते हैं । खास कर शिक्षा व स्वास्थ्य , खेल जगत , जीवन व समाज । मेरी आप से विनती है कि स्वास्थ्य से संबंधित जो भी साहित्य आप के पास उपलब्ध हो ,भेजने की कृपया करें ।

मेरी और एक विनती है कि वाइस आफ अमरीका , रेडियो जापान तथा बी बी सी आदि रेडियो अपने श्रोताओं से भेंट वार्ता करते हैं , इस के लिए ये लोग अपने दिल्ली कार्यालय या और अन्य जगह पर मीटिंग करके अपने श्रोताओं से मिलते हैं , तथा उन के विचार का आदान प्रदान करते हैं , मेरी आप से भी गुजारिश है कि आप भी इस तरह की मीटिंग दिल्ली या अन्य किसी शहर में आयोजित करें , जिस से आप से मिलने का अवसर प्रदान हो सके ।

राजीव शर्मा और मोहम्मद तयाब को हम बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं कि आप ने सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर अपनी रायें बताने के अलावा कुछ सुझाव भी पेश किए , आशा है कि आप आगे भी इस तरह हमें लिख कर प्रोत्साहन देते रहेंगे ।

रोहतास बिहार के हाशिम आजाद ने हमें लिखे पत्र में कहा कि इन दिनों सी .आर .आई से प्रसारित कार्यक्रम अत्यन्त ज्ञानवर्धक हो रहे हैं । विशेष कर अनेकों विषयों पर प्रसारित विशेष रिपोर्टें । आज दिनांक 25 मई 2004 को चाओ हवा द्वाका गरीबी उन्मूलन विषय पर एक रिपोर्ट सुनी , पसंद आया , उल्लेखनीय यह है कि चीन सरकार ने गरीबी को दूर करने में विशेष सफलता पायी ,जो अभी तक अन्य देश उतनी सफलता नहीं पा सकी है । गरीबी उन्मुलन की जो आधार शिला चीन सरकार द्वारा रखा गया है , विश्व के अन्य देशों के लिए एक मार्ग प्रशस्तर करता है । अगर यह आधारलिशा विश्व के अन्य देश भी रखरखे , तो कोई दोराय वही की गरीबी पर काबू पाया नहीं जा सकता ।

26 मई को शांगहाई में गरीबी उन्मूलन पर आधारित सम्मेलन का कुछ अंश प्रसारित सुना , पसंद आया । निस्संदेह यह सम्मेलन गरीबों की आर्थिक समस्याओं को समाप्त या कम करने में सहायक सिद्ध होगा । गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में चीन सरकार का यह उल्लेखनीय कदम है । जिस की जितनी भी तारीफ की जाए , कम है । इतनी अच्छी और उल्लेखनीय कदम उठाने और गरीबी को दूर करने में अहम भूमिका निभाने के लिए चीन सरकार तथा सी .आर .आई को कोटि कोटि धन्यावाद ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शाहिद आजमी ने हमें लिख कर कहा कि आज के दिन में चाइना रेडियो इंटरनेशनल का हिन्दी प्रसारण अपने पूरे शबाब पर है । इस का हर कार्यक्रम नित्य नई जानकारी प्रदान करते हैं । कार्यक्रमों में आए भारी परिवर्तन ने आज सी .आर .आई के हिन्दी विभाग को सफलता की बुलंदी पर पहुंचा दिया है। जो भी श्रोता एक बार सी .आर .आई का प्रसारण सुन लेता है , वह उस का दीवाना बन जाता है । इस का एक प्रमाण यह है कि जिस क्षेत्र में सी .आर .आई का एक श्रोता होता है , वहां भी इतनी तेजी से श्रोताओं से श्रोताओं की संख्या बढ़ती है , जल्दी ही वहां श्रोताओं की भारी भीड़ हो जाती है ।

श्रोताओं की संख्या बढ़ने के कारण सब से बड़ा यह है कि विश्वसनीयता तथा गुणात्मकता , ये दो ऐसे कारण है जिस की वजह से श्रोता सी .आर .आई को सुनना पसंद करते हैं । कार्यक्रमों में जगब का ज्ञान खजाना होता है तथा समाचारों में पूर्ण निष्पक्षता तथा सत्यता के साथ ताजगी होती है । चीन की संस्कृति के संबंध में पूर्ण जानकारी मिलती है ।

, औरेया उत्तर प्रदेश के देशपाल सिंह सेंगर ने हमें लिखे पत्र में कहा कि सब से पहले तो हम आप को धन्यावाद देना चाहते हैं , क्योंकि गत सप्ताह में आप ने पहली बार हमारा पत्र कार्यक्रम में शामिल किया है , हालांकि उस में आप ने सिर्फ नाम सूची में ही मेरा पत्र पढ़ा , फिर भी हमें बेहद खुशी हुई है । आशा है कि भविष्य में आप लोग हमारे पत्रों को उचित स्थान देंगे ।

आज सवाल जवाब सुना , उस ने चीन के बारे में और अधिक जानने को मिला । आगे के साप्ताहिक कार्यक्रम में चीन की शिक्षा व्यवस्था के बारे में पता चला , वास्तव में शिक्षा सभी के लिए परम आवश्यक है , अब वह चाहे भारत हो या चीन हो , और आप तो शिक्षा के क्षेत्र में भारत से आगे ही है ।

अभी पिछले दिनों भारत के संधु दंपति से किया गया साक्षात्कार सुना । हम चाहते हैम कि फरमाईशी फिल्मी गीत के कार्यक्रम में भी हमारा पत्र शामिल किया करें , साथ ही श्रोता वाटिका नियमित प्रकाशित किया करें और उस के पृष्ठ और अधिक बढ़ा दें ।

देश पाल सिंग सेंगर को धन्यावाद है कि आप ने हमारे कार्यक्रम पर अच्छी अच्छी प्रतिक्रियाएं की है और अच्छे सुझाव भी पेश किए हैं । हम जरूर आप के सुझाव पर ध्यान देंगे और कार्यक्रमों में सुधार लाने तथा श्रोता वाटिका को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040