चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के शिक्षा का विकास हुआ है मित्रो हाल ही में हमें तिब्बत स्वायत प्रदेशसे खुश खबरी मिली है कि चीनी समाचार एजेंसी शिन्हवा के अनुसार नार्वे से डाक्टरी उपाधि प्राप्त तिब्बती विद्वान नोसान हाल में स्नातक होने के बाद स्वदेश लौटे , वह तिब्बत के इतिहास में भौतिक शास्त्र का प्रथम डाक्टर बन गया । इस साल 42 वर्षीय नोसान चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिकाजे के निवासी हैं , जो चीन के दक्षिण पश्चिम नार्मल विश्वविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग से स्नातक हुए थे , वह तिब्बत विश्वविद्यालय में भौतिक शास्त्र पढ़ाने के समय वर्ष 1997 में नार्वे में पढ़ने गये और वहां उन्हें बेर्गन युनिवर्सिटी की डाक्टरी उपाधि प्राप्त हुई । उन्हों ने छिंगहाई तिब्बत पठार पर उलट्राविओलेट रै के अंतरिक्ष में वितरण के नियम का पता लगाया और इस संदर्भ के बारे में निबंध लिखा , जिस का विदेशी विशेषज्ञों से उच्च मूल्यांकन किया गया है ।चीनी समाचार एजेंसी शिन्हवा ने यह समाचार देश विदेश में प्रसारित किया है ।

मित्रो इधर के वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश के शिक्षा का विकास हुआ है इ का श्रेय चीन सरकार की कोशिशों को जाता है ।चीनी स्टेट काउंसिलर चन ची ली ने हाल ही में कहा कि चीन सरकार सीमांत व अल्पसंख्यक जातीय इलाकों की शिक्षा व संस्कृति के विकास पर जोर लगाएगी। सुश्री चन ची ली ने बताया कि चीन भविष्य में सीमांत व अल्पसंख्यक जातीय इलाकों में ग्रामीण बोर्डिंग स्कूल के निर्माण में तेजी लाएगा ताकि सुदूर क्षेत्र में रह रहे गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूल में भरती कराने की गारंटी की जाए ।इस के अलावा आधुनिक दूर संचार शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा का जोरशोर विकास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि चीन उन क्षेत्रों के बुनियादी सांस्कृतिक संस्थापनाओं के निर्माण व अवशेष संरक्षण को भी मजबूत बना देगा।इस के साथ साथ सीमांत व अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों के लोगों को रेडियो व टी वी सुनने व देखने की सुवाधाएं उपलब्ध कराने के लिए चीन प्रभावित कदम उठाता रहेगा ।
मित्रो संबंधित सूत्रों के अनुसार हाल ही में तिब्बत स्वायत प्रदेश के दस हजार से अधिक युवकों को उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने का मौका मिला है । मिसाल के लिये पेइचिग के तिब्बती मिदिल स्कूल के स्नातकों को पूरी तरह उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने का मौका मिला है ।हम उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं ।बहुत से तिब्बती युवकों का कहना है कि वे उच्च शिक्षा संस्थानों में लगन से पढ़ाई जारी रखेंगे और भविष्य में तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास के लिये अपनी प्रतिभा दिकाने की कोशिश करेंगे । इन तिब्बती युवकों से हमें विश्वास है कि विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य और अधिक सुन्दर होगा ।
|