चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग छी-य्वे ने 12 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में जताया कि चीन को विश्वास व आशा है कि अफगान जनता न्यायोजित व बेरोकटोक ढंग से अपना राष्ट्रपति निर्वाचित करेगी, ताकि अफगानिस्तान में शांति, स्थायित्व व सतत विकास साकार हो सके।
उन्होंने बताया कि अफगान राष्ट्रपति चुनाव उस की शांति प्रक्रिया की एक अहम कड़ी है, यह चुनाव आम तौर पर बेरोकटोक ढंग से हुआ है। चीन अफगानिस्तान के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग के विस्तार के लिये प्रयास करेगा।
|