• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-10-11 14:58:06    
छात्रों में इंटरनेट का प्रयोग करने की रुचि बढ़ रही है

cri
इधर के वर्षों में चीन में इंटरनेट शिक्षा का बहुत उल्लेखनीय विकास हुआ है । आज न केवल उच्चशिक्षा संस्थानों , बल्कि मिडिल व प्राइमरी स्कूलों के छात्रों की भी इंटरनेट से पढ़ाई करने में विशेष रूचि है । इंटरनेट शिक्षा का इधर के वर्षों में इंटरनेट के विकास के साथ घनिष्ठ संबंध है । आंकड़े बताते हैं कि आज चीन में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या आठ करोड़ तक जा पहुंची है । इन में से सत्तर प्रतिशत तीस साल से कम उम्र वाले युवा हैं । अधिकाधिक युवा इंटरनेट से अध्ययन , मंनोरंजन और यहां तक कि रोमांस कर रहे हैं । अध्ययन की परंपरागत शैली की तुलना में इंटरनेट शिक्षा कहीं स्वतंत्र और सस्ती है । इस से छात्र एक दूसरे के साथ ज्यादा सहयोग कर सकते हैं और यही नहीं , विभिन्न उम्र वाले छात्र भी एक साथ पढ़ सकते हैं । इधर चीन में कुछ विशेष शिक्षा वैबसाइटों की स्थापना की गयी है । बहुत से मिडिल व प्राइमरी स्कूलों ने भी अपने कामकाज़ में इंटरनेट का सहारा लेना शुरू किया है । मिसाल के लिये गत वर्ष चीन में सार्स के फैलाव के समय चीनी राजधानी पेइचिंग में बहुत से मिडिल व प्राइमरी स्कूलों के छात्रों ने इंटरनेट के जरिये घर में बैठकर अपना अध्ययन जारी रखा । बहुत से छात्रों का मानना है कि वे इंटरनेट से कक्षा की तुलना में और ज्यादा चीज़ें सीख सकते हैं । दूसरी तरफ प्रौढ़ शिक्षा में भी अधिकाधिक तौर पर इंटरनेट का प्रयोग होता है । अब तक चीन के अड़सठ उच्च शिक्षा संस्थान इंटरनेट शिक्षा शुरू कर चुके हैं , जिन में दस लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हैं । कालेज़ों के अतिरिक्त कुछ सामाजिक समुदाय भी इंटरनेट शिक्षा प्रदाताओं की पंक्ति में शामिल हो गये हैं । अनेक कंपनियों ने भी अपने कार्यकर्ताओं के लिये शिक्षा वैबसाइट खोली हैं । लोगों का मानना है कि आज वे इंटरनेट के जरिये किसी भी समय स्वयं शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं । चीनी शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में नयी शताब्दी की इंटरनेट शिक्षा शीर्षक परियोजना को अमल में लाना शुरू किया है । इस के तहत इंटरनेट पर छात्रों के लिये दो सौ से अधिक पाठ्यक्रम खोले जाएंगे , और इस परियोजना को चीन के अनेक कालेज़ों के साथ जोड़ा जाएगा । परियोजना का एक विशेष भाग भी है, और वह है पूर्वी चीन के कालेज़ों को , पश्चिमी चीन के अपेक्षाकृत गरीब क्षेत्रों के कालेज़ों के साथ सहयोग करने के लिये प्रोत्साहित करना । आज इंटरनेट शिक्षा, स्कूली शिक्षा और रेडियो व टीवी शिक्षा के साथ सामाजिक शिक्षा व्यवस्था में शामिल हो गयी है । इंटरनेट शिक्षा की अपनी एक विशेषता है कि इस का स्वरूप परंपरागत शिक्षा माध्यमों से ज्यादा विविथ और असीमित होता है । विश्वास है कि भविष्य में और अधिक चीनी लोग इंटरनेट शिक्षा का लाभ उठाएंगे ।