चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने गुरुवार को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में दोहराया कि चीन सरकार अमरीका के थाईवान को हथियार बेचने का दृढ़ विरोध करती है। श्री खोंग छ्वेन ने कहा कि अमरीका द्वारा थाईवान को हथियार बेचे जाने से अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मापदंडों का उल्लंघन होता है और अमरीकी सरकार व राष्ट्रपति द्वारा चीन को दिये गये एक चीन की नीति पर कायम रहने और थाईवानी स्वाधीनता का समर्थन न करने के वचनों का उल्लंघन भी। चीन आशा करता है कि अमरीका अपने वचनों का कड़ाई से पालन कर सकेगा।
|