चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने मंगलवार को पेइचिंग में कहा कि दारफूर की स्थिति में शैथिल्य लाना मुख्य रूप से सूडान सरकार, और उसके अफ्रीकी संघ के साथ सहयोग पर निर्भर है। संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सूडान सरकार को और अधिक समय व समर्थन देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हालांकि चीन ने सुरक्षा परिषद के दारफूर समस्या संबंधी मतदान से खुद को अलग रखा, फिर भी वह इस समस्या के हल में सक्रिय व रचनात्मक भूमिका अदा करेगा।
|