• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-09-15 16:43:16    
ताई जातीय गांव वासियों द्वारा अपनी ग्रामीण कमेटी का चुनाव

cri

चीन का गांव वासी कमेटी संगठन कानून लागू हुए अब पांच साल हो चुके हैं , इस के चलते देश के अस्सी करोड़ किसानों के स्वायत्त अधिकार की ठोस रूप से गारंटी दी गई है । चीन के गांवों में किसान अब मतदान के जरिए अपनी गांव कमेटी का चुनाव करते है , यह है दक्षिण पश्चिम चीन के युनान प्रांत के ताई जाती के एक गांव में गांव वासी कमेटी के चुनाव पर एक रिपोर्ट ।

मांनुंफङ शिस्वांगपानना ताई जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर का एक गांव है , उस के गांव वासी कमेटी के अधीन नौ गांव वासी ग्रुप है , जिन के कुल छै सौ परिवार और दो हजार सात सौ लोग है । आज से तीन साल पहले गांव में पहली बार संविधान के मुताबिक गांव वासियों द्वारा मतदान से गांव वासी कमेटी का चुनाव किया गया , इस साल उन्हों ने दोबारा गांव कमेटी के चुनाव के अधिकार का उपयोग किया ।

मांनुंफङ गांव की दूसरे सत्र की गांव वासी कमेटी का चुनाव अगस्त महीने से शुरू हुआ , चुनाव के बारे में ब्रोडकास्टिंग जैसे माध्यमों से प्रचार अभियान चला , गांव के मतदाताओं ने पंजीकरण किए और पोस्ट बार्ड पर सभी मतदाताओं की नामसूची सार्वजनिक कर दी गई । सितम्बर के महीने में चुनाव का पहला दौर चला और गांव वासी कमेटी के प्रमुख , उप प्रमुखों तथा सदस्यों की योग्यता की मांगें तय की गई और प्रत्यक्ष नामजदगी से उम्मीदवारों की नाम सूची निश्चित की गई

अक्तूबर के मध्य में गांव वासी कमेटी का औपचारिक चुनाव राष्ट्रीय गीत की भव्य धुन में आरंभ हुआ । नौ गांव वाली ग्रुपों के मतदाताओं ने सात मतदान केन्द्रों में मत डाले । मतदान केन्द्रों में रंगीन झंडे हवा में फहरा रहे और नई नई मत पेट्टी अध्यक्ष मंच के सामने रखी गई और दोनों ओर दो कमरे वोट लिखने के लिए विशेष रूप से इंतजाम किए गए । चुनाव के दिन सुबह विभिन्न ग्रुपों के गांव वासी मतदान केन्द्रों में एकट्ठे हो गए , नाम गणना से साबित हुआ कि नब्बे प्रतिशत से ज्यादा पंजीकृत मतदाता मत डालने के लिए आ पहुंचे है ।

गांव की चुनाव समिति के उपाध्यक्ष आई- यी ने चुनाव के तौर तरीके की घोषणा कीः

नई गांव वासी कमेटी के एक प्रधान , एक उप प्रधान तथा पांच सदस्य होंगे , जिन में तीन महिला होना चाहिए । केवल हमारे गांव के पंजीकृत मतदाता मतदान कर सकते हैं और मतदाताओं की संख्या गांव के मतदाताओं की कुल संख्या के पचास प्रतिशत से अधिक होना जरूरी है ।

मौजूदा चुनाव में कुल दस उम्मीदवार सात सीटों के लिए खड़े हो गए , चुनाव समिति के अध्यक्ष आई-मो ने उन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रमुख सीट के लिए खड़े हुए दो उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने का भाषण भी दिया । इस के बाद मतदान शुरू हो गया और सभी आए मतदाताओं ने मत डाले ।

कुछ घंटों के बाद चुनाव का परिणाम घोषित किया गया , पिछले सत्र की कमेटी के प्रमुख श्री आई-हांयों इस बार भी कमेटी का प्रधान चुना गया । 29 वर्षीय आई -हां यों ने अपना कार्य योजना घोषित करते हुए कहा कि वह नई गांव वासी कमेटी के प्रमुख के रूप में मां नुं फङ गांव को एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाने और गांव वासियों की आय बढ़ाने की अथक कोशिश करूंगा ।

बताया गया है कि श्री आई-हां यों के नेतृत्व में मां नुं फङ की पहली गांव वासी कमेटी ने पिछले तीन सालों में ढेर सारे लाभदायी काम किये , जिस के परिणाणस्वरूप गांव की पीने वाली जल सप्लाई की समस्या हल की गई , अनेक सड़कें बनाई गईं , पांच लाख य्वान से एक स्कूल इमारत खड़ी की गई , गांव के सभी स्कूली उम्र वाले बच्चे स्कूल में दाखिल हो गए और गांव वासियों की आय में एक हजार पांच सौ य्वान की वृद्धि हुई । गांव के सभी लोग उस पर विश्वस्त हैं ।

चुनाव का निरीक्षण करने आए प्रिफेक्चर के अधिकारी श्री छो यङ छिन के अनुसार चुनाव से जाहिर है कि गांव वासियों में जनवाद और कानून पालन की भावना काफी बढ़ गई है , वे कहते हैः

पिछले बार का चुनाव टाउनशिप की सरकार और कार्य दल के तत्वावधान में चला , गांव वासियों में लोकतंत्र की भावना विकसित नहीं थी , अब तीन साल के बाद लोगों में यह भावना काफी बढ़ गई है , लगभग सभी गांव वासियों ने अपनी इच्छा के अनुसार मत डाले हैं ।