• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-09-06 10:28:20    
 हिन्दी कार्यक्रमों पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri
अररिया बिहार के सुमन कुमार सुमन ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं सी .आर .आई का नया श्रोता हूं , मुझे मेरे दोस्त के भाई रवि कांत ने सी .आर .आई के बारे में बताया । मैं पिछले एक महीने से आप का प्रसारण सुनता आ रहा हूं । यह रेडियो स्टेशन मेरी जान सी बन गई है , मानो एक दिन नहीं सुन पाया , तो लगता है कि वर्षों से सी .आर .आई नहीं सुना । मुझे आप सी.आर .आई का समय तालिका , श्रोता वाटिका जल्द से जल्द भेजे , मुझे चाइना भाषा सीखने का बहुत ही इरादा है । मैं चीन में अपना कैरियर बनाना चाहता हूं , यह मेरा पहला पत्र है , कृपया आप हमें जरूर प्रोत्साहन देंगे ।

सुमन कुमार का हम नए श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा भी करते हैं कि आप हमारा नियमित श्रोता भी बनेंगे । आप का पत्र पाकर आप को कुछ सामग्री भेजी गई है , आशा है कि आप को मिल गयी होगी । आप आगे नियमित रूप से सी .आर .आई प्रसारण सुनें , तो आप को चीन के बारे में जानकारी ज्यादा मिलेगी । हां , हमारी वेबसाइट भी है , आप उसे भी देख सकेंगे और उस में से आप को और अधिक जानकारी मिलेगी , जो आप के लिए लाभदायी होगी ।

गया बिहार के मोहम्मद जावेद खान ने हमें लिख कर कहा कि आप लोगों से शिकायत है कि हमारे पत्र पर इन दिनों ध्यान नहीं दे रहे हैं । क्या बात है कि ना ही आप की पसंद कार्यक्रम में ना ही आप का पत्र मिला कार्यक्रम में हमारे भेजे सुझाव शामिल किए गए ।

सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों पर श्री मोहम्मद जावेद खान ने कहा कि दक्षिण पश्चिम के लोकप्रिय प्राचीन च्वांती गायन के बारे में जानकारी दी गई है , प्रस्तुति काफी रोमांचक था , पसंद आया । आज का तिब्ब्त कार्यक्रम में भरपूर ज्ञान प्राप्त हुआ , कार्यक्रम सुन कर हम तिब्बत के शहर की जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त करते हैं , आप काफी मेहनत से कार्यक्रम बनाते हैं , आप लोगों को बहुत ही धन्यावाद देता हूं।

मोहम्माद जावेद खान लगातार हमें पत्र लिखते रहते है , हम ने आप के पत्रों को कार्यक्रमों में शामिल करने की कोशिश भी की है। यदि आप और साफ लिखावट में लिखें , तो आप के पत्र ज्यादा कार्यक्रम में शामिल होगा , यही आप से हमारी शिकायत है , आशा है कि आप भी हमारी यह शिकायत मान लें , इसे छोड़ कर हमारी आप से कोई शिकायत नहीं है । हम हमेशा आप को अपना पुराना दोस्त समझते हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040