• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-09-06 09:15:08    
पेइचिंग ऑपेरा का सुधार व विकास

cri

पेइचिंग ऑपेरा का चीन के ऑपेराओं में सब से ज्यादा प्रभाव है । इस का इतिहास कोई दो सौ वर्ष पुराना है । अपने विकास के दौरान पेइचिंग ऑपेरा दूसरे ऑपेराओं की श्रेष्ठता से सीख कर कदम ब कदम चीन में लोकप्रिय हुआ और चीन का राष्ट्रीय ऑपेरा बना। चीन में आर्थिक विकास तथा आधुनिकीकरण के तेजी से आगे बढ़ने के साथ एक बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि देश की परम्परागत ऑपेरा कला की सुरक्षा कैसे की जाये और इसे विरासत के रूप में ग्रहण करने के बाद इसका विकास कैसे हो। चीनी ऑपेरा के प्रतीक माने जाने वाले पेइचिंग ऑपेरा ने इस क्षेत्र में कुछ कदम उठाकर पहल भी की है।

इधर के वर्षों में चीन के पेइचिंग ओपेरा जगत का दूसरे क्षेत्रों के कलाकारों के साथ सहयोग घनिष्ठ हुआ है। मिसाल के लिए सिंफ़नी और पेइचिंग ओपेरा के मेल वासी प्रस्तुति "मेई लान फ़ान" ने चीन के पेइचिंग ओपेरा जगत के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को एक मंच पर इकट्ठा किया। इस ओपेरा में मुख्य भूमिका चीन के पेइचिंग ओपेरा जगत के एक मशहूर सितारे ने निभाई। चीन के मशहूर पोप गायक हू वन ग ने इसमें स्त्री पात्र निभाया और पेइचिंग ओपेरा के प्रसिद्ध कलाकार मेई लान फ़ान की क्लासिक अभिव्यक्ति दी। मेई लान फ़ान के पुत्र पेइचिंग ओपेरा के अभिनेता मेई बाओ च्यो ने भी इस नाटक में अभिनय किया।

पेइचिंग ओपेरा जगत के लिए नए दर्शक जुटाना तथा नए छात्रों को प्रशिक्षण देना अपरिहार्य हो गया है। पेइचिंग के पेइचिंग ओपेरा मंडल ने इसे ध्यान में रख कर ही बाल दर्शकों के लिए डेनमार्क के लेखक आंड्रसन की कहानी के आधार पर "जंगली हंस" नामक ओपेरा प्रस्तुत किया। इधर देश के अन्य पेइचिंग ओपेरा मंडल भी विभिन्न जगहों में प्रस्तुतियां दे रहे हैं। इस से पेइचिंग ओपेरा के दर्शकों का ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रसार हुआ है। कुछ कलाकारों ने इन्टरनेट के माध्यम से भी कॉलेज छात्रों के साथ संपर्क को बढ़ावा दिया है । कुछ समय पूर्व चीनी पेइचिंग ओपेरा मंडल ने चीन के महाविद्यालयों में परम्परागत पेइचिंग ओपेरा की प्रस्तुतियां दीं और कॉलेज छात्रों के लिए पेइचिंग ओपेरा मंच आयोजित किये। इस से अनेक कॉलेज छात्रों ने पेइचिंग ओपेरा की जानकारी हासिल की। भविष्य में वे पेइचिंग ओपेरा पर ज्यादा ध्यान देंगे ही। चीनी पेइचिंग ओपेरा मंडल के दूसरे विभाग के निदेशक यू ख्वी ची ने कहा कि कला का विकास ही नहीं प्रसार भी किया जाना चाहिए।इसके लिए पेइचिंग ओपेरा के नए अभिनेताओं का प्रशिक्षण ही महत्वपूर्ण नहीं है, नए दर्शकों का प्रशिक्षण भी महत्वपूर्ण हो गया है। आज चीन में 35 वर्ष से कम उम्र वाले व्यक्तियों को पेइचिंग ओपेरा की अधिक जानकारी नहीं है। इसलिए पेइचिंग ओपेरा का प्रचार-प्रसार करने, इस के दर्शकों की संख्या का विस्तार करने और युवा दर्शकों में पेइचिंग ओपेरा के प्रति रुचि बढ़ाने का काम एक फ़ौरी काम बन गया है।

दोस्तो, नए युग में पेइचिंग ओपेरा के विकास व प्रसार पर व्यापक दर्शकों का ध्यान भी केंद्रित है। 50 वर्षीय महिला मज़दूर ली येन छन पेइचिंग ओपेरा की दीवानी हैं ।वे पेइचिंग ओपेरा की हर कोई प्रस्तुति देखती हैं। श्रीमती ली कभी अकसर पेइचिंग ओपेरा मंडलों को फोन पर सुझाव भी देती हैं । पेइचिंग ओपेरा के विकास के बारे में उन का अपना विचार है । उन्हों ने कहा कि

पुराने ओपेरा वृद्ध दर्शकों को आकृष्ट करते हैं। अगर उन में कोई मशहूर सितारा भाग ले तो नयी वस्तु जुड़ेगी और युवा दर्शक भी आकृष्ट होंगे। पेइचिंग ओपेरा ऐसा ओपेरा है जो काफी सुनने के बाद ही पसंद आता है। और अगर आप इसे सचमुच पसंद करते हैं, तो जीवन भर इसे सुनने की जिज्ञासा रखते हैं।