• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-09-02 19:46:22    
तथाकथित मानवाधिकार संगठन द्वारा पेइचिंग ओलंपियाड के विरोध पर चीन ने रोष व्यक्त किया

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खुन छ्वेन ने 2 सितंबर को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तथाकथित मानवाधिकार संगठन द्वारा चीन के वर्ष 2008 के ओलंपियाड के आयोजन का विरोध करने पर चीन रोष व्यक्त करता है।

श्री खुन ने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में इस खबर की पुष्टि की कि पिछले हफ्ते पेइचिंग के एक पार्क के फाटक पर दो विदेशियों ने तिब्बत की स्वतंत्रता के नारे वाले उत्तेजक पोस्टर लगाए और चीन के 2008 के ओलंपियाड के आयोजन का विरोध किया। श्री खुन छ्वेन ने कहा कि चीनी जनता पर्यटन, अध्ययन और जीवन यापन के लिए विदेशियों के चीन आने का स्वागत करती है, पर उन्हें चीन की विधियों और नियमावलियों का पालन करना चाहिए व चीन की राष्ट्रीय एकता, प्रादेशिक अखंडता का समादर करना चाहिए। विदेशियों के पर्यटन के नाम पर राजनीतिक नारे लगाने की कार्रवाई बेहद अनुचित है।

श्री खुन ने यह भी कहा कि अभी समाप्त हुए एथेंस ओलंपियाड में चीनी खिलाड़ियों ने अपनी मातृभूमि की शोभा में चार चांद लगाए। सारी दुनिया को 2008 के ओलंपियाड के आयोजन पर पूरा विश्वास है। चीनी जनता भी सफल पेइचिंग ओलंपियाड की हर संभव कोशिश कर रही है।

श्री खुन ने यह जानकारी भी दी कि जनवादी कोरिया के नाभिकीय सवाल पर छै पक्षीय वार्ता का चौथा चरण सितंबर के अंत से पहले शुरू करने के लिए चीन वार्ता के तीसरे चरण में हुए मतैक्य के तहत सभी पक्षों को बढ़ावा दे रहा है।