• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-09-01 17:04:10    
नमस्कार, शयो फिंग

cri

22 अगस्त चीन के दिवंगत नेता तङ श्योफिंग का जन्म शताब्दी दिवस है । चीनी नेतृत्व के दूसरी पीढ़ी के शीर्ष नेता तङ श्योफिंग चीन लोक गणराज्य के संस्थापक माओ त्सेतुंग की तरह चीनी जनता के सर्वमान्य लोकप्रिय नेता थे।

तङ शयो फिंग के दिल में सदा भविष्य की चिंता रही। उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था। उन के लिए बच्चे भविष्य की आशा थे। उनकी अमरीका यात्रा के दौरान अमरीकी बच्चों ने चीनी में "मैं पेइचिंग के थ्येन आन मन से प्यार करता हूँ" नामक गीत गाया तो तङ इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मंच पर चढ़ कर स्नेह से उन बच्चों को चूम लिया। तङ शयो फिंग ने अनेक बार "चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक वृद्ध सदस्य" के नाम से चीन की आशा परियोजना को चंदा दिया। आशा परियोजना के कर्मचारियों को बड़ी कोशिशों के बाद पता चला कि यह चंदा उन्हें तङ शयो फिंग से प्राप्त हुआ था।

चीनी बच्चों को दादा शयो फिंग से बड़ा प्रेम है। उन के नन्हे दिल में दादा शयो फिंग एक आदर्श मिसाल की तरह जीवित हैं। अब आप सुनेंगे दक्षिणी चीन के केंद्र शासित शहर छोंग छींग के बाल ऑपेरा मंडल का गाया गीत "दादा शयो फिंग का रास्ता"। गीत में चीनी बच्चों का तङ शयो फिंग के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त हुआ है।

गीत कहता है 

एक है छोटा सा रास्ता

जिस में हैं बाधाएं

इसी रास्ते पर  

चलते थे दादा शयो फिंग

और आज हम चलते हैं

इस रास्ते पर

कितना अच्छा लगता है यह

और कितना सुखमय

दादा शयो फिंग की तरह

हम पढ़ते हैं मेहनत से

दादा शयो फिंग के रास्ते पर

चल कर हम बना रहे हैं

मातृभूमि का भविष्य उज्ज्वल

सुधार और खुले द्वार की नीति से चीनी जनता के जीवन में भारी परिवर्तन हुआ। वर्ष 1984 चीनी सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने का छठा साल था। तङ शयो फिंग की इल नीति के मार्गदर्शन में चीन ने स्वर्णिम काल में प्रवेश किया। इस वक्त चीनी लोगों की खुशी हर जगह महसूस की जा सकती थी। इसी वर्ष नए चीन की स्थापना की 35वीं वर्षगांठ थी। इस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्र दिवस परेड में पेइचिंग विश्वविद्यालय के छात्रों ने थ्येन आन मन चौक पर "नमस्कार, शयो फिंग" नामक नारे की शुरुआत की। यह नारा को शीघ्र ही समूचे चीन में मशहूर हो गया और इसने चीनी जनता के दिल की बात जाहिर की । अब सुनिए "नमस्कार, शयो फिंग" नामक गीत।

गीत के बोल इस प्रकार हैं 

वसंत की कहानी में खिले सुन्दर फूल

आप की स्नेहिल मुस्कान जैसे

आप ने कहा था

आप चीनी जनता के पुत्र हैं

लोगों के लिए दिल खोले रखा आप ने 

उसकी धड़कन सुन सकते हैं हम

आप ने संवारा

चीन का भविष्य

नमस्कार ,शयो फिंग

आप के गुण गाती रहेगी

चीन की जनता पीढ़ी दर पीढ़ी

तङ शयो फिंग का दिल समुद्र जैसा विशाल था। चीन के एकीकरण के लिए उन्होंने एक देश, दो व्यवस्थाओं की नीति पेश की। खेद की बात है कि वे अपनी इस नीति की उपलब्बधि नहीं देख पाये। वर्ष 1997 की पहली जुलाई को हांगकांग की मातृभूमि में वापसी के चार महीने पहले, चीन के महान नेता तङ शयो फिंग का देहांत हो गया। तंङ शयो फिंग ने कहा था कि वे चीनी जनता के पुत्र हैं और अपनी मातृभूमि व चीनी जनता से गहरा प्यार करते हैं। चीनी जनता को भी उन तङ शयो फिंग की गहरी याद है, जिन्होंने अपना सारा जीवन मातृभूमि व उसकी जनता को अर्पित कर दिया। आज का कार्यक्रम समाप्त करने से पूर्व हम आपको सुनवा रहे हैं एक और गीत , नाम है "आप के स्नेह की याद"।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है 

जनता की आँखें हैं

चमकदार दिये जैसी

जनता के दिल में

सदा जीवित है आप की छवि

उसके सुखमय जीवन का श्रेय

है आप को जाता

आप ने खोला

अमीरी और सुख का द्वार

याद करेंगे हम सदा

आप का स्नेह

22 अगस्त दिवंगत चीनी नेता तङ शयो फिंग की सौवीं जयंती पर चीनी जनता अपने इस महान नेता को एक बार फिर याद करती है। हमारे दिल में वे सदा जीवित रहेंगे ।