चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने बुधवार को पेइचिंग में कहा कि चीन थाएवानी नेता के किसी भी बहाने चीन के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले देशों में जाकर राजनीतिक कार्रवाई करने का दृढ़ विरोध करता है।
कुछ संवाददाताओं के यह पूछने पर कि थाएवान के प्रशासनिक मंत्री यो खुअन बुधवार को अमरीका से थाएवान लौटने के रास्ते में तूफान के कारण जापान के नाहा हवाईअड्डे पर उतरने पर चीन की क्या टिप्पणी है , श्री खुंग छुएन ने कहा कि थाएवान के प्रति चीन की नीति स्पष्ट है। चीन ने जापान से इस पर गंभीर चिन्ता जताई है और जापान से चीन-जापान संयुक्त वक्तव्य के संबंधित सिद्धांतों व थाएवान सवाल पर दिए अपने वचनों के अनुसार उचित रूप से इस सवाल का समाधान करने की गंभीर मांग की है।
|