22 अगस्त चीन के दिवंगत नेता तङ श्योफिंग का जन्म शताब्दी दिवस है । चीनी नेतृत्व के दूसरी पीढ़ी के शीर्ष नेता तङ श्योफिंग चीन लोक गणराज्य के संस्थापक माओ त्सेतुंग की तरह चीनी जनता के सर्वमान्य लोकप्रिय नेता थे। स्वर्गीय तङ श्योफिंग चीन के सुधार, खुलेपन तथा आधुनिकीकरण की नीति के मुख्य परिकल्पक थे। उनके द्वारा चलाये गये सुधार अभियान के फलस्वरूप चीन का अर्थतंत्र पिछले बीस से भी अधिक सालों से 9 प्रतिशत की वार्षिक दर से विकसित हुआ है और उसकी आर्थिक वृद्धि चार गुनी रही है। आज के विशेष कार्यक्रम में मैं आप को सुनवाऊंगी चीन के दिवंगत नेता तंङ शयो फिंग के गुणगान करते गीत। आशा है, आप को पसंद आयेंगे। पहले सुनिए "वसंत की कहानी " नामक गीत। यह गीत 1990 वाले दशक में चीन में बहुत लोकप्रिय रहा। इस में तङ शयो फिंग के नेतृत्व में चीनी जनता द्वारा सुधार व खुलेपन की नीति लागू किये जाने से चीन को प्राप्त भारी परिवर्तन की कहानी कही गई है। "वसंत की कहानी" में चीनी जनता का तङ शयो फिंग के प्रति गहरा प्यार व आभार भी व्यक्त हुआ है।
गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है
1979 की वसंत में
एक बुज़ुर्ग ने अंकित किया
दक्षिणी चीन में एक चक्र
इस के बाद वहां एक-एक कर खड़े हुए शहर
और शहरों में खोजे गये स्वर्णिम पर्वत
वसंत के स्वर ने चीनी जनता का आह्वान किया
वसंत की किरणों से यांत्सी नदी के तट गर्माये
ओ, चीन, हमारे महान चीन
तुमने रखा नये वसंत में कदम
1992 की वसंत में
एक बुज़ुर्ग ने लिखी
दक्षिणी चीन में एक कविता
आसमान में गूंजे वसंत के स्वर
विकास के रास्ते पर हैं चीनी जन
बह रही है वसंत की हवा
पूरे चीन में
वसंत की बारिश हो रही है
इस महान भूमि में
ओ, चीन, हमारे महान चीन
तुम हो एक सुन्दर चित्र
कितने रंगबिरंगे
"वसंत की कहानी" नामक गीत । इसमें चीनी जनता का तङ शयो फिंग के प्रति गहरा प्यार व आभार व्यक्त हुआ है। 1990 के दशक में यह गीत चीन में इतना लोकप्रिय रहा कि हर चीनी इसे गा रहा था। आज चीनी लोगों को फिर यह गीत गाते समय एक नया अनुभव होता है ।
तङ शयो फिंग का जन्म वर्ष 1904 में दक्षिण-पश्चिमी चीन के सी छ्वुआन प्रांत की क्वांग आन कांउटी में हुआ । 16 वर्ष की उम्र में वे उच्च शिक्षा के लिए फ़्रांस गए और वहां चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने और तभी से उन्होंने चीनी क्रांति में अपना जीवन लगा दिया। चीन के युद्ध काल में वे एक वीर जनरल थे और नये चीन की स्थापना के बाद उन्होंने चीन की केंद्रीय सरकार के महत्वपूर्ण पद संभाले। वर्ष 1978 के बाद तङ श्याओ फिंग चीने के वरिष्ठ नेता बनकर उभरे और अपनी अद्वितीय बुद्धि के जरिए उन्होंने चीन के लिए सुधार व खुलेपन तथा आर्थिक विकास की नीति तय की। इस से चीनी जनता का जीवन स्तर दिन ब दिन उन्नत होता गया।
तङ शयो फिंग के जन्मस्थान में छ्यु च्यांग नामक एक नदी बहती है। तङ शयो फिंग इसी नदी से विदा लेकर पूरे चीन व विश्व पर छाये। अब सुनिए "छ्यु च्यांग नदी का गीत"। इस में कामरेड शयो फिंग के जन्मस्थान की जनता का अपने नेता के प्रति गहरा प्यार अभिव्यक्त हुआ है।
गीत का भावार्थ इस प्रकार है
छ्यु च्यांग नदी है
बहुत लम्बी और विशाल
पानी में तैरती है एक छोटी सी नाव
नाव पर खड़ा है एक युवा
हवा में वर्षा में चल रहा है
वह वीर युवा
छ्यु च्यांग से चलता है
समुद्र की ओर
कमाता है
शताब्दी की शानदार उपलब्धियां
साथ चलती है
अमर चीनी जनता
वसंत की कहानी में चलती है
साथ-साथ
गर्म हवा बह रही है
समूचे चीन में
"छ्यु च्यांग नदी का गीत" में तङ शयो फिंग के जन्मस्थान के लोगों की इस महान नेता के प्रति गहरी भावना व्यक्त हुई है।
|