• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-08-23 14:07:53    
चीनी अल्पसंख्यक जाति यी की गायिका छ्यु बी आवु की कहानी

cri
   

दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक ऐसी जगह है , जहां लोग चांदनी में किताब पढ़ सकते हैं। यह कहलाती है "चंद्र नगर" । इस नगर में एक लड़की रहती है जिसे लोग "चांद की बेटी" कह कर बुलाते हैं । वह है चीनी अल्पसंख्यक जाति यी की गायिका छ्यु बी आवु । आवु दक्षिण-पश्चिमी चीन स्थित डाल्यांग शान पर्वत पर पाई जाने वाली एक विशेष चिड़िया है जिसकी आवाज़ बहुत सुरीली होती है । छ्यु बी आवु के पिता ने जब अपनी बेटी को इस चिड़िया का नाम दिया तब उन्होंने नहीं सोचा था कि वह एक गायिका बनेगी । यी जाति नाच-गाने की बड़ी शौकीन है । बुजुर्ग हो या नन्हा हर कोई गा-नाच सकता है । छ्यु बी आवु बचपन से ही अपने पिता से चंद्रवाद्य बजाना और पहाड़ी गीत गाना सीखने लगी ।

1974 में 13 वर्षीय छ्यु बी आवु ने मेकु काउंटी के सांस्कृतिक दल में प्रवेश पाया । यहीं उन का कला-जीवन आरम्भ हुआ । मेकु कांउटी और ल्यांग शान प्रिफ़ैक्चर की ओर से उन्होंने सछ्वुआन के प्रांत स्तरीय सांस्कृतिक व कलात्मक मेले में भाग लिया और धीरे-धीरे अपने जन्मस्थान में मशहूर हो गयीं। 1980 में वे सछ्वुआन प्रांत की ओर से पेइचिंग में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय अल्पसंख्यक जातीय संस्कृति व कला प्रतियोगिता में शामिल रहीं और उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार हासिल किया । इस के बाद उन्हें राजधानी पेइचिंग के निकटस्थ शहर थ्येन चिन के संगीत कॉलेज में दो सालों के लिए संगीत का उच्च अध्ययन करने का मौका मिला । इस कॉलेज की शिक्षा ही उनके लिए संगीत क्षेत्र में पैर जमाने का आधार बनी।

    1982 में थेनचिन संगीत कॉलेज से स्नातक होने के बाद छ्यु बी आवु चीनी केंद्रीय गीत-नृत्य मंडल में क्या दाखिल हुईं पेइचिंग के श्रोताओं-दर्शकों के दिलों में घर कर गईं। इस बीच उन्होंने यदा-कदा विभिन्न टी.वी. स्टेशनों पर भी कार्यक्रम दिये । छ्यु बी आवु ने चीनी दर्शकों के लिए अच्छे से अच्छे गीत प्रस्तुत किये । वे अक्सर चीन के केंद्रीय टी.वी. स्टेशन - सी.सी.टी.वी द्वारा आयोजित वसंत समारोह और अन्य धर्मार्थ उत्सवों में भी भागीदारी करती हैं । उन्होंने चीनी राष्ट्रीय कला प्रतिनिधि मंडल के साथ एशिया, यूरोप और अमरीका महाद्वीप के अनेक देशों तथा चीन के हांग कांग , मकाओ प्रशासनिक क्षेत्रों व थाईवान प्रांत की यात्रा भी की । उनके गाये गीतों को देश-विदेश के दर्शकों ने समान रूप से सराहा । उन्हें चीनी श्रोताओं ने प्रेम की सब से बड़ी गायिका तथा श्रेष्ठ कलाकार की उपाधि से भी सम्मानित किया । लोग मानते हैं कि छ्यु बी आवु एक चतुर्मुखी गायिका हैं । वे सुन्दर हैं, अच्छा गाती हैं और सिर्फ अच्छा ही नहीं गातीं , वस्त्र भी सुन्दर पहनती हैं।

    हर प्रस्तुति में छ्यु बी आवु अपनी सुन्दर जातीय पोशाक में मंच पर आती हैं । हर प्रस्तुति में वे यी जाति का कम से कम एक गीत गाती हैं । लोगों को वे अपने वस्त्रों और के गीतों के जरिए यी जाति की और जानकारी देना चाहती हैं। । वर्षों की कोशिशों के परिणाम में वे अपनी गायन शैली को यी जाती ही नहीं, समूचे चीनी लोगों से मान्यता दिलाने में सफल रही हैं । इस बारे में छ्यु बी आवु ने हमें एक भावुक कहानी सुनाई

    "सी सी टी वी द्वारा आयोजित एक वसंत त्यौहार के समारोह में प्रस्तुति देने के बाद मुझे एक दर्शक का पत्र मिला । पत्र में लिखा था, छ्यु बी आवु आप मुझे नहीं जानतीं। मैं आपका ही देशबंधु शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश में सैनिक के रूप में तैनात हूँ । नौकरी के कारण कई साल घर नहीं लौट पाया, इस लिए परिजनों की बहुत याद सताती है । लेकिन जब टी.वी पर आपको देखता हूं तो मन प्रसन्न हो उठता है लगता है जैसे परिजनों को ही देख रहा हूँ । आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।"

    छ्यु बी आवु ने बतया कि इस पत्र ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। उनके अनुसार वे ऐसे उत्साही दर्शकों की प्रेरणा से ही जातीय संगीत के रास्ते पर चलती रही हैं। वे अक्सर कहती भी हैं कि जातीय कला के लिए जीवन भर की शक्ति लगाना चाहती हैं । एक अल्पसंख्यक गायिका के रूप में अपनी जाति के श्रेष्ठ गीतों का प्रसार-प्रचार करना वे अपना कर्तव्य मानती हैं ।

    कुछ समय पूर्व छ्यु बी आवु ने अपना नया एलबम जारी किया जिसमें चीनी गीतकारों द्वारा विशेष तौर पर उन के लिए लिखे गए कई गीत शामिल हैं । उनकी आशा है कि उनके संगीत को पहले से अधिक लोग पसंद करेंगे और इस तरह यी जाति की और जानकारी हासिल करेंगे । हमें विश्वास है कि अपनी कोशिशों से आवु अपनी सारी आशाएं पूरी कर पाएंगी ।