चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खुन छ्वेन ने मंगलवार को पेइचिंग में कहा कि चीन को आशा है कि अमेरिका पूर्वी तुर्किस्तान जैसे आतंकी संगठनों को गलत संकेत नहीं देगा।
अमेरिकी विदेशमंत्री श्री कोलीन पॉवेल ने हाल में एक जापानी संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा था कि ग्वानतानामो में चीनी नागरिकता वाले जो आतंकवादी कैद हैं, उनका चीन को प्रत्यर्पण नहीं किया जायेगा। श्री खुन छ्वेन ने इसी दिन पेइचिंग में संवाददाताओं के सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि पूर्वी तुर्किस्तान आतंकी संगठन अंतरराष्ट्रीय आतंकी शक्तियों का एक अंग है।उस से चीन और अमेरिका समेत पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जान और माल को खतरा है। अमेरिका को चाहिए कि वह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करे और पूर्वी तुर्किस्तान आतंकी संगठन को गलत संकेत न दे।
|