• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-08-16 16:25:02    
 चीन में खुन छ्वी ऑपेरा का विकास

cri

खुन छ्वी ऑपेरा चीन का एक परम्परागत ऑपेरा है। इस का इतिहास कोई 6 सौ साल पुराना है । कुछ समय पूर्व हमारे संवाददाता ने खुन छ्वी ऑपेरा के जन्मस्थान खुन शान का दौरा किया और वहां इस परम्परागत ऑपेरा को पूरी तरह सुरक्षित पाया ।

खुन शान शहर ने खुन छवी ऑपेरा के प्रचार-प्रसार के लिए खुन छवी और पर्यटन को एक साथ जोड़ दिया है । स्थानीय सरकार ने मशहूर पर्यटन स्थल चो च्वांग कस्बे में प्राचीन शैली के एक ऑपेरा मंच की स्थापना की। पर्यटक इस प्राचीन कस्बे के प्राकृतिक दृश्य देखने के साथ प्राचीन खुन छवी का आनंद भी उठा सकते हैं । चो च्यांग कस्बे के प्राचीन ऑपेरा मंच के प्रभारी वू शान शङ ने कहा कि

वर्ष 2001 में इस प्राचीन ऑपेरा मंच के स्थापित होने के बाद पर्यटकों ने यहां की सैर के समय बेहतर महसूस किया। यहां आये दिन आपेरा मंचित होता है। आम तौर पर सुबह से शाम तक कुल छै मंचन होते हैं। शनिवार और रविवार जैसे छुट्टियों के दिन 8 मंचन होते हैं। चो च्वांग में आने वाले पर्यटकों की संख्या हर दिन 5 हज़ार के आसपास रहती है। इन में 50 प्रतिशत खुन छवी ऑपेरा देखते-सुनते हैं। मेरा विचार है कि यह खुन छवी ऑपेरा के प्रचार-प्रसार की एक खिड़की है।

खुन छ्वी कला के प्रचार-प्रसार को विस्तार देने के लिए खुन शान शहर के अधिकांश प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में खुन छ्वी ऑपेरा कक्षा खोली गई है। छात्र अवकाश के समय वहां खुन छवी ऑपेरा सीखते हैं। इस के साथ ही स्कूल ने कुछ पुराने खुन छवी नाटकों को सुधार कर उन्हें विद्यार्थियों के संगीत पाठ्यक्रम में शामिल किया है। खुन छ्वी सीखने वाले प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के छात्र कभी-कभार पार्क तथा शहर के केंद्रीय चौक में जाकर इस का मंचन करते हैं।

खुन शान में आप को बहुत से बुज़ुर्ग मिलेंगे, जिन्हें खुन छवी बहुत पसंद है । ये लोग अक्सर मिलजुल कर खुन छवी ऑपेरा गाते हैं। खुन शान में खुन छवी ऑपेरा के दो शौकिया संघ है , जिन के सभी सदस्य स्थानीय वृद्ध हैं । उनमें खुन छवी ऑपेरा के प्रति गहरी भावना है। 84 वर्षीय छन जेन ज्या संघ के सब से बुजुर्ग सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि खुन शानर के नागरिक होने पर भी यदि वे खुन छवी नहीं गाते, तो यह बहुत खेद की बात होगी। यह सोचकर उन्होंने खुन छ्वी ऑपेरा संघ में प्रवेश पाया । उन का कहना है कि

मुझे खुन छ्वी ऑपेरा में भारी रुचि है । जब भी खुन छ्वी ऑपेरा से संबंधित कोई गतिविधि होती है, मैं जरूर उस में भाग लेता हूं। खुन छ्वी ऑपेरा गाते हुए मैं उसके इतिहास का सिंहावलोकन करने के अलावा, उसमें प्रयुक्त वाक्यों की सुन्दरता भी महसूस करता हूँ।

दोस्तो, खुन शान शहर खुन छ्वी ऑपेरा की रक्षा करने के साथ इस कला के भावी विकास पर भी अनुसंधान कर रहा है। खुन छ्वी ऑपेरा के अनुसंधानकर्ता विशेषज्ञ छन चाओ होंग ने कहा कि

हम खुन छ्वी के पुराने रस को बनाए रखने के साथ नए युग की मांग के अनुसार, खुन छ्वी के मंचन में सुधार कर रहे हैं। इस में न सिर्फ़ अन्य चीनी ऑपेराओं की श्रेष्ठता शामिल की जाएगी, विदेशी ऑपेरा के तत्वों को भी शामिल किया जायेगा । अगर खुन छ्वी अपने दर्शकों को खोता रहा तो उसका रूप कितना ही भद्र क्यों न हो उसकी जीवनीशक्ति बाकी नहीं रहेगी।

इधर खुन शान शहर के खुन छ्वी कलाकार खुन छ्वी धुनों वाले गीत लिखने की भी कोशिश कर रहे हैं , ताकि ज्यादा से ज्यादा जवान अपने जन्म स्थान के इस आपेरा की जानकारी पा सकें और इसमें रुचि जगा सकें ।