चीन ने तिब्बत की एक नदी के खतरे में पड़ने से भारत को उससे पहुंचने वाले नुकसान की सूचना दी
cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने गुरुवार को संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि चीन ने तिब्बत की एक नदी के खतरे में पड़ने से भारत को उससे होने वाले नुकसान की संभावना के बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के जुलाई माह से चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की पारीछु नदी भूस्खलन से खतरे में रही है। चीन के संबंधित विभाग का इस पर बड़ा ध्यान है। चीन ने भारत को संभावित संकट से बचने के लिए समय से पूर्व आवश्यक कदम उठाने का सुझाव दिया है।