• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-08-12 16:09:06    
विदेशी उद्यमियों को आकृष्ट करता युननान प्रांत

cri

यूरोप का सबसे बड़ा वास्तु सामग्री सुपर मार्केट- ब्रिटेन का बी एंड क्यू होम फरनिशिंग अब तक चीन में अपनी 18 खुदरा दुकानें खोल चुका है पर चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत युननान की राजधानी खुनमिंन में उसकी खुदरा दुकान इस सुपर मार्केट के मुख्यालय से सबसे दूर व समुद्र की सतह से बहुत ऊंचे स्थल पर स्थापित है। बी एंड क्यू की खुंगमिन शाखा के महानिदेशक हू वी मिन का कहना है कि ब्रितानी वास्तु सामग्री सुपर मार्केट ने खुंगमिन को इसलिए चुना क्योंकि इस शहर का भविष्य सुनहरा है और युननान की राजधानी होने के नाते उस की स्थिति चीन के विशाल पश्चिमी भूबाग में अनूठी है। उन्होंने हमारे संवाददाता से कहा युननान प्रांत पश्चिमी चीन के विकास की रणनीति के केंद्र में है। यही कारण है कि हमने पश्चिम में खुंगमिन को अपना आधार चुना। खुंगमिन एक पर्यटन स्थल है और भविष्य में अन्तरराष्ट्रीय महा नगर का रूप लेगा। यहां अपनी शाखा खोलने से पहले हमने विस्तृत सर्वेक्षण किया । हम खुंगमिन के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हैं।

युननान को चीन के पश्चिमी भूभाग के विकास की रणनीति में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इस प्रांत की लगभग 4000 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा वियतनाम, लाओस और म्येनमार से लगती है। प्रांत में दुर्लभ वन्य जन्तुओं व वनस्पतियों की भरमार है। विश्व प्रसिद्ध जन्तु व वनस्पति विशेषज्ञों ने युननान को पृथ्वी की विविध जीव प्रजातियों के गोदाम के नाम से सम्मानित किया है। प्रांत की असाधारण संसाधन श्रेष्ठता के साथ पश्चिमी चीन के विकास की अनुकूल रणनीति से मिले अवसर ने उसे एक बहुत आकर्षक निवेश बाजार बना दिया है।

बी एंड क्यू की खुंगमिन शाखा सितम्बर 2002 में स्थापित हुई। इस के महानिदेशक हु वी मिन ने हमारे संवाददाता को बताया कि इन दो सालों में इस का तेजी से विकास हुआ और आज उसकी बिक्री 2003 की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। श्री हू का मानना है कि बी एंड क्यू की सफलता को स्थानीय सरकार के समर्थन से अलग कर नहीं देखा जा सकता। उसके उत्पादों के अलावा उसकी बेहतरीन सेवा व्यवस्था ने स्थानीय नागरिकों का मन जीत लिया है। सिर्फ वुडन फ्लोर खरीदने के लिए एक घन्टे का रास्ता तय कर यहां पहुंचने वाली सुश्री हवांग ली ने हमारे संवाददाता से कहा बी एंड क्यू उत्पादों की गुणवत्ता की गारंटी देता है और खरीद के बाद उनमें होने वाली किसी भी तरह की खराबी से निपटने की उसकी सेवा भी बहुत अच्छी है। बी एंड क्यू से खरीदी गई चीजें वापस लौटाई या बदली भी जा सकती हैं, यहां तक कि प्रयोग से बची चंद ईंटें या वुडन फ्लोर के बचे तख्ते तक आप उसे लौटा कर उनका दाम पा सकते हैं। यहां ऊंचे, निम्न और बीच के सभी प्रकार के दामों वाले उत्पाद उपलब्ध हैं और सेवा भी बढ़िया है। अगर आपको वास्तु सज्जा सामग्री की खास समझ न हो और आप घर की सजावट के लिए क्या खरीदें क्या न खरीदें की उलझन में पड़े हों तो उसके बिक्री सहायकों से मदद ले सकते हैं और उन पर भरोसा रख कर अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं।

खुंगमिन की बी एंड क्यू कम्पनी से एकदम अलग कार्सबर्ग युननान के ता ली बीयर समूह और डेनमार्क की एकल पूंजी से संचालित कम्पनी है। गत सितम्बर में उसने युननान के इस बीयर समूह को खरीदकर उसका अपने में विलय कर लिया। इस से पहले ताली बीयर समूह युननान का सबसे बड़ा बीयर उद्योग था। ताली बीयर समूह के बोर्ड निदेशक रहे श्री यांग ची पियाओ वर्तमान में कार्सबर्ग ताली बीयर समूह के महा निदेशक हैं। उन्होने हमारे संवाददाता को बताया कि ताली बीयर समूह को कार्सबर्ग ने एक नजर में ही पसंद कर लिया। ताली बीयर युननान प्रांत का सबसे बड़ा बीयर उद्योग रहा है। इस से एक तरफ दो शक्तिशाली उद्योगों का मिलन हमारी भविष्य की जीत को और मजबूत करेगा, दूसरी तरफ युननान प्रांत की भौगेलिक स्थिति व ताली के जल की श्रेष्ठता भी उन्हें बहुत पसंद आयी।

उन्होने कहा कि कार्सबर्ग ने दक्षिण पूर्वी एशिया, वियतनाम, लाओस, ब्रुनेई, मलेशिया और थाएलैंड में अपनी कम्पनियां खोली हैं। ताली की सबसे बड़ी श्रेष्ठता उसका जल संसाधन है। उसका बर्फ से पिघला पानी पवित्र ही नहीं नरम भी है। इस पानी से उत्पादित बीयर की गुणवत्ता उच्च कोटि की मानी जाती है। उन्होंने बताया कि हम भी कार्सबर्ग के साथ सहयोग से खुश हैं और आशा करते हैं इस के जरिए विदेशों की समुन्नत तकनीक व प्रबंध के अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

युननान प्रांत की ताली इमा कम्पनी चीन और विदेशी पूंजी से संचालित उद्योग है। इमा वनोपज खाद्य पदार्थों की प्रोसेसिंग करने वाली फ्रांस की मशहूर कम्पनी है। उसके उत्पाद फ्रांस के अलावा इटली और अमरीका को निर्यात किये जाते हैं। इमा के महानिदेशक वांग च्येन ने कहा कि इमा समूह 12 सालों से चीन में वनोपजों की खरीदारी में जुटा हुआ है। तीन साल पहले इमा ने ताली में अपना पहला कारखाना खोला। उन्होंने कहा ताली में अपना कारखाना हमने इसलिए खोला क्योंकि युननान चीन में वनोपजों का सबसे बड़ा उत्पादन स्थल है। यहां कवक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। ताली क्षेत्र युननान प्रांत का एक विशाल व्यापारिक स्थल है और उसका राजधानी खुंगमिन से फासला भी नजदीक है। यहां हवाई जहाज, रेल लाइन व एक्सप्रेसवे की सुविधा भी है। दक्षिण एशिया के अनेक देशों से भी यहां से आसानी से संपर्क किया जा सकता है।

श्री वांग ने बताया कि अब तक इमा कम्पनी ने 1500 टन वनोपज का निर्यात किया है और 70 लाख अमरीकी डालर का मुनाफा कमाया है। स्थानीय किसानों को भी इस से भारी लाभ पहुंचा है । उसने यहां के ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने का एक रास्ता भी खोला है। युननान प्रांत के आर्थिक विकास व निवेश पर्यावरण में नया सुधार आने से इधर अधिकाधिक विदेशी उद्यमी वहां पूंजी निवेश पर बल दे रहे हैं। पिछले साल के आकड़ों के मुताबिक, कोई 2400 उद्योगों ने अब तक युननान प्रांत में पूंजी निवेश किया है। इन विदेशी उद्योगों ने युननान में पूंजी निवेश कर संतोषजनक लाभांश प्राप्त किया है औऱ इससे प्रांत के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला है।