चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्थायी उपाध्यक्ष छाएतांग छाएवांग ने मंगलवार को कहा कि 2007 में पूरी होने वाली छिंगहाए प्रांत से तिब्बत तक की रेललाइन तिब्बत की आर्थिक आय में बड़ी वृद्धि लाएगी और तिब्बत की उपभोक्ता संरचना में गहरा परिवर्तन लाने के साथ उसकी पारिस्थितिकी को नष्ट होने से भी बचायेगी। उनका अनुमान है कि यह रेललाइन स्थानीय लोगों को कम से कम एक अरब 60 करोड़ य्वेन का प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ पहुंचायेगी।
छिंगहाए प्रांत और तिब्बत के बीच निर्माणाधीन यह रेलमार्ग चीन के पश्चिमी क्षेत्र के विकास की परियोजना का प्रतीक है। इसकी कुल लम्बाई 1100 किलोमीटर होगी और यह विश्व का समुद्र की सतह से सबसे ऊंचा व सर्वाधिक लम्बा पठारी रेलमार्ग होगा।
|