कोआथ बिहार के राकेश रौशन ने हमारे विभिन्न कार्यक्रमों पर यो लिख कर कहा कि नई दिल्ली से चाओ हवा के जाने के बाद हुंग सान जी अपनी कार्य अच्छी तरह निभा रही है । संवाददाता के तौर पर हुंग सान जी द्वारा सी .आर .आई को भेजा जाने वाली रिपोर्ट बहुत अच्छी होती है ।
चीनी गीत संगीत में चीनी गीत सुन कर मन मयूर सा झूम उठता है , यूं कहे कि यह कार्यक्रम हमें बहुत ही अच्छा लगता है ।
आप से मिले कार्यक्रम के माध्यम से विशिष्ट लोगों से मिलने और उन के विचारों से अवगत होने का मौका मिलता है । इसी क्रम में नई दिल्ली से दीदी चाओ हवा की चीन वापसी के बाद रिजवान अफताब की लम्बी बातचीत बहुत ही अच्छी लगी । दीदी चाओ हवा ने अपने दिल्ली प्रवास के बारे में ढेरों खट्टी मिट्ठी अनुभव से हमें अवगत कराया ।
चीन का भ्रमण कार्यक्रम द्वारा प्रसिद्ध बौध मंदिर महाशूय मंदिर की सैर अच्छा लगा , बौध मंदिर के दर्शन के साथ साथ इस के बारे में ढेरों जानकारियां प्राप्त हुई ।
मुजफ्फरपुर बिहार के दीपक कुमार दास ने हमें लिखे पत्र में सी .आर .आई के विभिन्न कार्यक्रमों की इस प्रकार चर्चा की ।
चीनी गीत संगीत के अन्तर्गत चीन के प्रसिद्ध संगीतकार श्री यु ची मेय के संगीत और उस का जीवन परिचय काबिले तारीफ थी । संगीतकार यु ने अपने संगीत को सुन्दरता के बड़े अच्छे अंदाज से प्रस्तुत किया , हमें विशेष पसंद आया । उन के संगीत में एक हमेशा जवां दिल की धरकन मिलता है ।
आप से मिले के अन्तर्गत सी .आर .आई के रिपोर्ट चाओ हवा से रिजवान अफताब की भेंटवार्ता हमें काफी अच्छी लगी । चाओहवा की भारत में प्रवास का अनुभव सुना , काफी रोचकता था । चाओ हवा ने हमें पिछले कार्यक्रम में बताया था कि चीन में दाहिनी ओर ड्राइविंग किया जाता है , यह तो एक अजीबगरीब दास्ता है ।
खेल जगत के अन्तर्गत पेइचिंग ओलिंपिक खेल के परियोजना पर चर्चा सार्थक था । पेइचिंग ओलिंपिक समिति ने इस खेल के लिए परियोजना देशी विदेशियों के लिए विस्तार किया है । इस से अनेकों सुविधा दर्शकों , कंपनियों तथा सरकारों की होगी । बड़ी अच्छी बात है कि 376 परियोजना प्रस्ताव में आये हैं , इस में 50 अरब य्वान का आर्थिक खर्च होगा ।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के वकर हैदर ने हमें लिख कर कहा कि सी.आर .आई ने तीन सभाओं का प्रसारण कर हमारी मुश्किलों को आसान कर दिया , दिनांक 22 मार्च को सी .आर .आई केन्द्र से चीन का भ्रमण के अन्तर्गत शाओ थांग दी दी ने अच्छी जानाकारी दी , उसी दिन चीन का संक्षिप्त इतिहास में चंद्रिमा दीदी और रिजवान भाई की अच्छी प्रस्तुति सुनी , दिनांक 26 मार्च को सांस्कृतिक जीवन कार्यक्रम के अन्तर्गत तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ओपेरा पर शाओ थांग दी दी की रिपोर्ट सुनी , बहुत अच्छी लगी , इस सब के लिए धन्यावाद ।
उधर आजमगढ़ के श्रोता मित्र शाहिद हसन अंसारी ने हमें लिख कर कहा कि मैं आप का सभी कार्यक्रम डेली पाबंदी से सुनता हूं और चीन के बारे में तरह तरह की जानकारी हासिल करते है , सी .आर .आई से प्रसारित सभी कार्यक्रम मुझे पसंद आते हैं , जैसे चीन का भ्रमण , चीन में निर्माण और सुधार , आज का तिब्बत , जीवन और समाज , चीनी गीत संगीत , चीनी बोलना सीखे , ये सब मेरा प्रिय कार्यक्रम है , रिपोर्टें तो बहुत ज्ञान वर्धक होती है ।
दिनांक चार अप्रैल को रिपोर्ट में चीन में अनाज की पैदावार के बारे में बताया गया ,चीनी किसान बहुत मेहनत करते हैं , चीनी किसान अपनी मेहनत से अनाज उगाते हैं और पहाड़ी क्षेत्र में अनाज उगाना बहुत मुश्किल काम है , लेकिन चीन के किसान इसे उगाते हैं ।
साप्ताहिक कार्यक्रम चीनी गीत संगीत में अंगूर का गीत बहुत ही पसंद आया , संयोग से मैं भोजन करने के बाद बैठ कर अंजूर खा रहा था , इतने में मैं ने आप का कार्यक्रम लगा दिया , तो अंगूर का गीत चल रहा था , अंगूर खाते समय अंगूर का गीत बहुत ही पसंद आया ।
चंदौली उत्तर प्रदेश की साधना कुमारी , अनिल कुमार प्रजापति और निशा कुमारी ने हमें लिखे पत्रों में कहा कि आप लोगों ने मेरे पहले पत्र को कार्यक्रम में शामिल किया , उस के लिए आप सभी लोगों को मेरी ओर से हार्दिक धन्यावाद । मैं आशा करती हूं कि आप लोग मेरे इस पत्र को भी कार्यक्रम में शामिल करेंगे । मेरी महिला श्रोता क्लब का संचालन सुचारू पूर्वक चल रहा है , किन्तु मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आप ने मेरे क्लब के लिए अभी तक एक भी सामग्री और पत्र नहीं भेजा , कृपया अन्य श्रोता क्लबों की भांति हमारे क्लब का नाम पता भी अपने कम्प्युटर में दर्ज कर लें और समय समय पर श्रोता वाटिका , जवाबी लिफाफा और प्रतियोगिता फार्म भेजते रहें ।
नागौर राजस्तान के रामनिवास बुगालिया ने हमें लिखे पत्र में सी .आर .आई कार्यक्रमों पर यो टिप्पणी की है कि सी .आर. आई के कार्यक्रम मुझे पसंद आते ही है , अपितु आप के समाचार व रिपोर्ट भी मेरा मन मोह लेते हैं । आप के सामाचार पूर्णतया निष्पक्ष व सटीक तथा ताजातरीन होते हैं । रिपोर्टें संक्षिप्त किन्तु सटीक होती है , वे गागर में सागर भर देने वाली होती है ।
आप के सभी कार्यक्रम आप का पत्र मिला , जीवन व समाज , चीन में निर्माण , चीन का संक्षिप्त इतिहास , आप की पसंद , सवाल जवाब आदि मुझे खूब भाते हैं ।
दिनांक 8 अप्रैल को ही आप का पत्र मिला की सभा में पलहे श्रोताओं की नामसूची सुनी , उस में मेरा भी नाम शामिल था , इस सभा में मेरा ना पढ़ने के लिए आप को हार्दिक धन्यावाद । इसी कार्यक्रम में श्रोताओं की राय भी पायी गई । आप के एक नेपाली श्रोता का पत्र पढ़ा गया , जिन्हों ने हिन्दी , अंग्रेजी शब्दकोष की सहायता से पत्र लिखा था , इस साहस के साथ किया गया उन का प्रयास सराहनीय था ।
दिनांक 12 अप्रैल को चीन का भ्रमण कार्यक्रम के तहत चीन के प्रथम सामंती राजवंश के राजा छिन शहुंग व उस की सेना की स्मृति में बनाए गए मुर्तियों के संग्रहालय जो सिआन शहर में स्थित है , की सैर अच्छी लगी ।
मृदा मुर्ति संग्रहालय की सैर के दौरान ऐसा लगा , मानो मैं वास्तव में चीन के सिआन में पहुंच गया हो । वास्तव में मृदा मुर्ति संग्रहालय को विश्व का आठवां आश्चर्य कहा जाना कोई अतिशयोक्ति नहीं है । इस संग्रहालय की पुरातन मुर्तियों की अपनी अलग ही छटा है । ऐसे ही रोचक स्थलों की सैर कराएं ।
|