चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने सोमवार को पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि एशिया कप फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में चन्द फुटबाल प्रेमियों की उग्र कार्रवाई की चीन को अपेक्षा नहीं थी।
पत्रकारों ने यह पूछा कि इस रिपोर्ट पर कि सात अगस्त की रात पेइचिंग में आयोजित एशिया कप फाइनल में जापानी राष्ट्रीय गीत की धुन बजने के समय स्टेडियम में भारी शोर मचा और चीन स्थित जापानी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी की गाड़ी को खेल के बाद स्टेडियम छोड़ते समय चन्द चीनी फुटबाल प्रमियों द्वारा घेर लिया गया , चीन की क्या टिप्पणी है, इस के उत्तर में श्री खुंग छुएन ने कहा कि चीन ने एशिया कप फुटबाल को पूरी सुगमता व सफलता से चलाने की भरपूर कोशिश की और यह तथ्य सभी लोगों ने स्वीकार किया है। चन्द लोगों की उग्र कार्रवाई हम भी नहीं देखना चाहते थे।
|