• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Monday   Apr 28th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-08-06 19:07:53    
चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में नयी चिकित्सा सेवा व्यवस्था

cri

इधर के वर्षों में चीन के चच्यांग प्रांत आदि जगहों के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा गारंटी व्यवस्था लागू करना शुरू हो गया है । किसान इसी व्यवस्था से अपनी चिकित्सा संबंधी समस्या का समाधान कर सकते हैं । चीन की एक अरब 30 करोड़ आबादी में 70 प्रतिशत भाग किसान ही है । पर चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में लम्बे अरसे तक शहरों जैसी चिकित्सा गारंटी व्यवस्था नहीं उपलब्ध है । किसानों को शहरों के नागरिकों की तरह चिकित्सा बीमा उपलब्ध नहीं है । बहुत से किसान रोग के इलाज के कारण गरीब के पिंजरे में फंसे हुए हैं ।

इसी स्थिति को बदलने के लिये चीन के चच्यांग आदि प्रांतों में नयी चिकित्सा गारंटी व्यवस्था, सहयोगी चिकित्सा व्यवस्था लागू होने लगी है । चच्यांग प्रांत की अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रही है । मिसाल है कि इस प्रांत के श्याओशींग कांऊटी के सात लाख आबादी का 80 प्रतिशत किसान ही हैं । सहयोगी चिकित्सा व्यवस्था की स्थापना का खर्च केंद्र सरकार , स्थानीय सरकार और व्यक्ति तीन पक्षों से आता है । किसानों को प्रति वर्ष केवल 25 यवान चिकित्सा बीमा फीस देना पड़ता है । जब वे रोग से इलाज लेने के लिये अस्पताल में भरती करन जाते हैं , तब वे सहयोगी चिकित्सा व्यवस्था से खर्च का अधिकांश वापस ले सकते हैं ।

चच्यांग प्रांत के अतिरिक्त चीन के दूसरे क्षेत्रों में गरीब किसानों को मदद देने के लिये और कुछ व्यवस्था भी लागू की जाने लगी है । उत्तरी चीन के ची-लीन प्रांत की फू-यू कांऊटी में निर्धानों के लिये स्थापित एक विशेष अस्पताल फू-यू कांऊटी के केंद्र से पश्चिम में कोई 50 किलोमीटर दूर इस अस्पताल की स्थापना वर्ष 2001 में हुई । आसपास के बीमार किसान यहां कम खर्च पर उचित उपचार पा सकते हैं । 60 वर्षीया महिला सुश्री जू शिनश्येन पीलिया से ग्रस्त थीं , बीमारी का उपचार कराते कराते उन का परिवार गरीबी के डलडल में फंस गया । पर विशेष अस्पताल खुलने से उन की हालत बेहतर हो गयी है । हमारे संवाददाता से बातचीत में वे कहती हैं कि मेरा सारी जमा पूंजी इस बीमारी के इलाज में खत्म हो गयी है । इसलिये मैं अस्पताल और जाना नहीं चाहती थी । पर दूसरों ने मुझे बताया कि फू-यू के विशेष अस्पताल में कम खर्च पर इलाज हो सकता है , तो मैं यहां आ गयी । यहां के डाक्टरों ने मेरी स्थिति देखकर मुझे मुफत उपचार किया । अब मेरी हालत बेहतर है । फू-यू विशेष अस्पताल ने मेरी जान बचा ली है ।

चीनी आबादी को 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहता है । और ग्रामीण क्षेत्रों में शहर जैसी चिकित्सा बीमा व्यवस्था नहीं है , इसलिये कुछ किसान खर्च की चिन्ता में बीमारी लगने पर भी अस्पताल नहीं जाते । इसे देखकर सरकार इस का समाधान तलाशने का प्रयास कर रही है । एक ऐसे ही प्रयास के तहत गरीब किसानों की मदद के लिये फू-यू कांऊटी ने वर्ष 2001 में 30 लाख यवान की पूंजी से ऐसे विशेष अस्पताल स्थापित किया । अस्पताल की उप निर्देशक सुश्री छीओ चींग ने बताया कि हमारे अस्पताल के अधिकांश मरीज किसान हैं । हमें पता है कि बहुत से किसान बीमारी की शुरूआत में अस्पताल नहीं जाते , पर अगर वे समय पर अस्पताल जाएं , तो उन की हालत बेहतर हो सकती है । इसलिये ग्रामीण क्षेत्रों के लिये विशेष चिकित्सा व्यवस्था लागू करना हमें बहुत महत्वपूर्ण लगा है । फू-यू विशेष अस्पताल में औषधि , शल्य-चिकित्सा , बालरोग और स्त्रीरोग समेत 16 विभाग हैं । अस्पताल के सभी 60 कर्मचारी सब कांऊटी अस्पताल से आते हैं , और उन के पास उन्नत यंत्र-उपकरण , 40 बिस्तर तथा एक एमब्यूलैंस भी उपलब्ध है । गरीब किसानों की मदद देने के लिये इस अस्पताल की फीस आम अस्पताल से 20 प्रतिशत कम रखी गयी है । कुछ गरीब रोगियों को और 40-50 प्रतिशत की छूट तक दी जाती है । और जो अत्यंत गरीब है , उन्हें निःशुलक उपचार किया जाता है ।

ली श्वे नामक एक युवा किसान को हड्डी की बीमारी के चलते लम्बे अरसे तक बिस्तर पर पड़े । अखिर विशेष अस्पताल के उपचार से उन की हालत सुधरी । उन्हों ने कहा कि मुझे दूसरों ने स्ट्रेचर से इस अस्पताल तक पहुंचाया । यहां मुझे न सिर्फ मुफत दवा मिलती है , बल्कि खाने रहने के खर्च से भी मुक्त रखा गया है । यहां तक कि अस्पताल के चिकित्सकों ने मेरे लिये 800 यवान का चंदा भी एकत्र किया । अब मैं स्वयं पैदल से घूमने में समर्थ हो गया हूं । यह अस्पताल बहुत अच्छा है , मैं बाद में भी जरूर समाज के लिये कोई न कोई योगदान करूंगा । यह अस्पताल सरकारी सहायता पर निर्भर नहीं है । इस ने एक साल में 20 हजार रोगियों का इलाज किया है , और किसान रोगियों को कुलमिलाकर 3 लाख यवान की सहायता देने के बाद भी अच्छा मुनाफा हासिल किया है । सुश्री छीओचींग ने कहा कि अस्पताल में काम शुरू होने के पहले साल हमें 9 लाख यवान की आय प्राप्त हुई है । और फू-यू कांउटी में हमारे अस्पताल का बहुत नाम फैला है । पता चला है कि फू-यू कांउटी में ऐसे कुछ और अस्पतालों की स्थापना की जाएगी , इस से कुछ वर्षों के बाद कांउटी के सभी किसान कम खर्च पर सही चिकित्सा सेवा प्राप्त कर सकेंगी । चीन सरकार की योजना के अनुसार वर्ष 2010 तक देश भर में चिकित्सा बीमा व्यवस्था लागू हो जाएगी , और ग्रामीण क्षेत्रों के मौजूदा चिकित्सा सेवा जाल को सुधार लिया जाएगा । इस से चीनी किसानों का स्वास्थ्य और जीवन स्तर बहुत उन्नत हो जाएगा ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040