• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-08-05 17:21:18    
एड्स के मुकाबले में अंतर्राष्टीय कोशिशें

cri

एड्स का मुकाबला करना अंतर्राष्टीय मुद्दा है । क्योंकि वह इतना खतरनाक है कि यह हमें हर तरह से प्रभावित करता है , चाहे सामाजिक हो या आर्थिक । इस के बढ़ने की रफतार भी काफी तेज़ है । हर दिन कई हजार लोग इस के पिंज़रे में फंसते हैं और हजारों लोगों को हर रोज़ यह मौत के मूंह तक पहुंचाता है ।

चीन और भारत जैसे परंपरावादी लोग पहले इस विषय पर बात करने से कतराते थे , पर आज इस लाइलाज रोग को जानकारी द्वारा ही कम किया जा सकता है । इस लिये हमें इस विषय पर बात करनी ही होगी , और जानकारी फैलानी ही होगी । खतरों की पूरी तरह जानकारी होने से ही हम उस खतरे से बच सकते हैं । अब तक आप को समझ ही गये होंगे कि आज हमारे बातचीत का विषय है एड्स । एड्स का पूरा नाम है अंग्रेजी में Acqruired Immune Deficiency Syndrone । इस का आज तक कोई पूरा इलाज नहीं है । यह रोग दूसरे रोगों से कुछ अलग है , क्योंकि ज्यादातर रोगों का इलाज कर उसे जड़ से मिटाया जा सकता है । इसलिये इस का सब से बड़ा इलाज है इस से बचाव । इससे बचने के सारे तरीके हमें आने चाहिये , क्योंकि एक बार एक व्यक्ति को यह रोग लग जाये तो इस का इलाज केवल एक ही होता है --मौत । हाल ही में अमेरिका के कुछ कंपनियों ने इसके इलाज के लिये कुछ दवाइयों का आविष्कार किया है , पर यह दवाई काफी महंगी है और यह दवाई एक एड्स के रोगी को केवल कुछ साल का जीवन दे सकती है ।

क्योंकि एड्स अपने आप में कोई एक बीमारी नहीं है । मतलब यह है कि एड्स कई सारी बीमारियों का एक समूह कहा जा सकता है । एड्स के किटाणुओं का मुख्य काम यह होता है कि वे एक व्यक्ति के खून के उन सेल्स को मार डालते हैं जो बदन के कई प्रकार के बीमारियों से लड़ते हैं । इस तरह खून के यह सेल काम करना बन्द कर देते हैं और एड्स के रोगी कई बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं और यह बीमारी कभी खत्म ही नहीं होते ।

हू- अच्छा अब बात समझ में आयी । यानि एक एड्स के रोगी को अगर मामूली सर्दी-खांसी हुई तो उस की सर्दी खांसी सदा के लिये रह सकती है । अगर शरीर में कहीं चोट लगी तो वह चोट हमेशा के लिये रह जाएगी । इस प्रकार वह देखते ही देखते दुबला-पतला सा एक मनुष्य रह जाएगा और कुछ ही सालों में उसे यह दुनिया छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा ।

इस लिये हमें इस विषय पर दो बातें सदा याद रखनी चाहिये । नम्बर एक , हर व्यक्ति को हर हाल में इस रोग से दूर रहना चाहिये , क्योंकि यह एक लाइलाज रोग है । नम्बर दो , हमें एड्स के रोगी से नफरत नहीं , प्यार से पेश आना चाहिये क्योंकि उस की जिन्दगी कुछ ही दिनों की बची हुई होती है । इसके अलावा एक और अहम बात यह है कि एड्स के रोगी से प्यार मोहब्बत से मिलने जुलने , साथ रहने , हाथ मिलाने , गले मिलने आदि से दूसरे तक यह रोग नहीं फैलता है । इस से रोगी को थोड़ा सुकुन जरूर पहुंचता है ।

एड्स फैलने के मुख्य कारण ये हैं , नम्बर एक , असुरक्षित यौन संबंध या दूसरे शब्दों में पति-पत्नी के अलावा किसी दूसरे से यौन संबंध स्थापित करने से । इसलिये इस प्रकार के संबंध सदा के लिये केवल अपने पति या पत्नी तक ही सीमित रखें । नम्बर दो , एड्स से ग्रस्त खून या किसी प्रकार का लार किसी दूसरे के खून या लार में मिलने से । नम्बर तीन , एड्स से ग्रस्त मां के पेट में पल रहे बच्चे को , और एड्स से ग्रस्त मां के पेट में पल रहे बच्चे को ।

इस का मतलब यह हुआ कि मिल-जुल कर रहने से या एड्स के रोगियों से मिलने जुलने से एड्स नहीं फैलता , इससे रोगी के जीने की इच्छा बढ़ती है । एड्स के रोगी को हमेशा खुश रखना चाहिये , इससे उस की जिन्दगी थोड़ी बहुत जरूर बढ़ती है , और इस से सामाजित एवं आर्थिक स्थिरता भी बढ़ती है । पर एक सवाल ही है कि हमारे आसपास बहुत से कीड़ा है , जैसे मच्छर ,मक्खी और मधु-मक्खी आदि । अगर एक मच्छर ने किसी एड्स रोगी को डंक मारा , और फिर यह मच्छा दूसरे लोगों को डंक मारे , तो इस से एड्स का फैलाव होता कि नहीं । अभी तक मुझे जो जानकारी प्राप्त है , उस के जरिये एड्स का फैलाव नहीं आता है । पर मच्छा बहुत से रोगों का प्रसार करने का कारण है । इसलिये हमें अपने वातावरण को साफ रखना चाहिये और मच्छरों के प्रहार से यथासंभव बचना चाहिये ।

जैसा कि हम ने पहले बताया कि एड्स एक अंतर्राष्टीय मुद्दा है , इसलिये हम सभी लोगों को पूरी कोशिश करनी चाहिये ताकि इस आग की तरह बढ़ती बीमारी को जड़ से मिटाया जा सकें । वर्ष 1980 में एड्स का पता होने से आज तक दुनिया में कुल 5 करोड़ 70 लाख लोगों को एड्स का विषाणु(virus)लगा है , और उन में 2 करोड़ लोग इसी बिमारी से मर चुके हैं । इधर वर्षों में चीन में भी एड्स का तेज विस्तार आता जा रहा है । यहां एक आंकड़ा है कि अब चीन में लगभग 10 लाख लोगों को एच आई वी (HIV) यानी एड्स का विषाणु लगा हुआ है । एड्स के खिलाफ चीन सरकार ने सिलसिलेवार कदम उठा लिये हैं , और पूंजी व चिकित्सकों के प्रशिक्षण में भारी शक्ति डाली । पर एड्स के खिलाफ जो प्रयास किया गया है , वह काफी नहीं है । इसी संदर्भ में अंतर्राष्टीय सहयोग करने की बड़ी आवश्यकता भी है ।

चीन में एड्स का मुकाबला करने के लिये न केवल देश भर की सभी शक्तियों की भागीदारी है , इसी संदर्भ में हमें जोरों से अंतर्राष्टीय सहयोग करना चाहिये । इस के अलावा चीन को विदेशी सहायता भी बहुत चाहिये । आशा है कि हम एड्स का मुकाबला करने में विदेशों के साथ वैज्ञानिक अनुभवों का ज्यादा आदान प्रदान कर सकेंगे । अब चीन , अंतर्राष्टीय संगठनों तथा विदेशों के साथ कुल सौ से अधिक सहयोग परियोजनाएं कर रहे हैं । जिन का अधिकांश चीन और अमेरिका के बीच की जा रही हैं । चीनी संश्रित एड्स विरोधी अनुसंधान योजना वर्ष 2002 में उद्घातित हुआ , जो उन में सब से बड़ी परियोजना है । अमेरिका ने इस पांच सालों तक चलने वाली योजना में कुल 1 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डालर की पूंजी पेश की है । योजना के अतह एड्स का निरीक्षण तथा एड्स विरोधी दवा तथा रोगांड (bacterin)का अनुसंधान आदि शामिल हैं ।

एड्स का प्रसार यौन संबंधों से जुड़ा है । इसलिये चीन के कुछ कालेजों में यौन शिक्षा को एक महत्वपूर्ण विषय मानने का रुझान उभरा है । हाल ही में पेइचिंग के कुछ कालेज़ों ने अपने छात्रों को यौन संबंधों की जानकारी देने के लिये सिलसिलेवार गतिविधि आयोजित की । पर कुछ समय पूर्व तक यौन शिक्षा आम तौर पर प्रौढ़ों के दायरे तक सीमित थी । छात्रों के पास यौन शिक्षा पाने के मौके कम थे । कुछ कालेजों में छात्रों के बीच यौन संबंधों की मनाही का नियम भी था । लेकिन कालेज छात्र आम तौर पर 18 से बाइस साल वाले हैं , उन के बीच प्यार होना और यहां तक कि यौन संबंध होना भी सहज बात है । सवाल यह है कि अगर इन छात्रों को यौन संबंधों के बारे में सही जानकारी नहीं हुई , तो वे उन के बुरे परिणामों के भी शिकार हो सकते हैं । पेइचिंग में आयोजित यौन शिक्षा का छात्रों में बहुत स्वागत किया गया है । यौन शिक्षा के और आगे प्रचार प्रसार के लिये पेइचिंग के कुछ छात्रों ने स्वयंसेवक की हैसियत से यौन शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के दल में भाग लिया । चीनी परिवार नियोजन शिक्षा केंद्र के एक अधिकारी के अनुसार , चीन के अन्य कालेजों में भी यौन शिक्षा का ऐसा प्रचार प्रसार किया जाएगा ।