• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-08-05 16:08:55    
चे च्यांग प्रांत के निजी उद्योगपतियों का नया कीर्तिमान

cri

पूर्वी चीन का चे च्यांग प्रांत चीन के धनी प्रांतों में से एक है। यहां गैर सरकारी उद्योगों का उल्लेखनीय विकास हुआ है, लेकिन चीनी बाजार के विदेशों के लिए लगातार खुलते जाने से उन पर प्रतिस्पर्धा का दबाव भी बढ़ता जा रहा है।

चे च्यांग प्रांत के इन गैर सरकारी उद्योगों के मालिक आम तौर पर किसान, मजदूर व दस्तकार हैं। अपने उद्योगों के विकास के प्रारम्भिक दौर में उन्हें धन जुटाने व उपक्रमों के प्रबंध जैसे क्षेत्रों में भारी मुसीबतों से जूझना पड़ा। चीन में आम राय है कि चे च्यांग के लोग बहुत मेहनती, किफायतमंद व व्यापारिक दिमाग वाले होते हैं औऱ इसीलिए व्यापारिक स्पर्धा में अपनी खास पहचान बनाने में आम तौर पर सफल रहे हैं।

1970 वाले दशक के अन्त में चीन में आर्थिक सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद बाजार अर्थतंत्र की स्थापना के चलते किसानों की आय में भारी वृद्धि हुई । चे च्यांग के हांगचओ शहर की सी जे लिफ्ट कम्पनी के महानिदेशक वांग चुंग फु का मानना है कि आर्थिक सुधार व खुलेपन की नीति ने उन्हें यह कम्पनी स्थापित करने व धनी होने के रास्ते पर चलने का मौका दिया।

चीन के खुलेपन के प्रारम्भिक काल में हमने खेती छोड़कर उद्योग में कदम रखा तो हमें बड़ी खुशी हुई। यह एक सुअवसर था जिसे हम हाथ में कस कर पकड़े रखना चाहते थे।

1970 के दशक में श्री वांग ने चे च्यांग की राजधानी हांगचओ में कृषि औजारों की फैक्ट्री खोली जहां वे ट्रैक्टर के कल-पुर्जों का उत्पादन करते थे। बाद में उन्होंने पाया कि बाजार में लिफ्ट की मांग खासी ऊंची है,औऱ उन्होंने झटपट अपने साथियों के साथ मिलकर लिफ्ट का उत्पादन शुरू कर दिया। आज उनकी लिफ्ट कम्पनी का वार्षिक उत्पादन मूल्य 2 अरब य्वेन से अधिक है।

सच कहें तो व्यापार युद्ध की तरह होता है। इसमें कामयाबी हासिल करने के लिए हर तरह के खतरे से जूझने के साहस के साथ आविष्कार की भावना होना भी जरूरी है। चे च्यांग के लोगों में यह गुण है । चे च्यांग के वन चओ शहर के आओ खांग समूह के बोर्ड निर्देशक चंग श्यो खांग व्यापार के मैदान में जान की बाजी लगाने वाले उद्योगपति है । दस साल पहले उन्होंने एक जूता फैक्ट्री खोली। आज उनका यह जूता कारखाना एक बड़ी कम्पनी का रूप ले चुका है और चीन के इस उद्योग में तीसरे नम्बर पर आता है। दो साल पहले उन्होने विदेशों में भी भारी पूंजी का निवेश कर अपने जूतों की विक्री के लिए विशेष दुकानें खोलीं।

मैंने दो साल पहले विदेशों में अपनी जूता दुकानें खोलीं। वर्ष 2001 में पहले फ्रांस के पेरिस में , फिर इटली के मिलान, रोम व नेपल्स में और उसके बाद अमरीका के न्यूयार्क व स्पेन के बार्सेलोना में भी । हमारा लक्ष्य चीन के मशहूर जूतों के ब्रांडों को चीन से बाहर निकालकर दुनिया के बाजार में प्रवेश कराना है।

आंकड़े बताते हैं कि जून 2003 तक चे च्यांग प्रांत का गैर सरकारी अर्थतंत्र पूरे प्रांत के उत्पादन मूल्य का 53 प्रतिशत था। चे च्यांग के तीन लाख 50 हजार से अधिक उद्योगों का 80 प्रतिशत गैरसरकारी नियंत्रण में है या शेयरों से चलता है। कुछ समय पहले वन चओ के 9 जानेमाने उद्योगपतियों ने मिलकर चीन के सर्वप्रथम शेयर नियंत्रित गैर सरकारी वित्तीय समूह की स्थापना की और आज इस वित्तीय समूह द्वारा प्रयुक्त धनराशि 10 अरब य्वेन से भी अधिक आंकी जा रही है।

इस वित्तीय समूह के उप बोर्ड निदेशक श्री वांग चंग थाओ एक बड़े जूता उद्योग के महानिदेशक हैं। उन्होने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा

भीषण घरेलू प्रतिस्पर्धा व चीन के विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के बाद अन्तरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के आगे गैर सरकारी शक्तिशाली उद्योगों के लिए आपस में गठबंधन कर समूह की स्थापना करने के सिवा कोई चारा नहीं रह गया है । चीन में गैर सरकारी उद्योगों के विकास की यही दिशा है। आज हम वन चओ में कुछ आधारभूत परियोजनाओं व प्रांत के स्तर की कुंजीभूत जल विद्युत व पर्यावरण संरक्षण परियोजनाओं में सहयोग कर रहे हैं। हमने पश्चिमी चीन की विकास परियोजना समेत उत्तर-पूर्वी चीन के पुराने औद्योगिक आधारों के पुनरुत्थान की परियोजना में भी हिस्सा लेने की योजना बनाई है।

चीन के ह हाए विश्वविद्यालय के वाणिज्य कालेज के प्रोफेसर चांग यांग का मानना है कि चे च्यांग के कई गैर सरकारी उद्योगों के बीच स्तापित वित्तीय समूह ने आधुनिक कम्पनियों का फार्मूला अपनाया है जो आर्थिक भूमंडलीकरण व देश की दिनोंदिन तीव्र होती स्पर्धा के आगे उन्हें अपनी खामियां सुधारने व प्रबंध के पुराने तरीके त्याग कर समुन्नत तरीकों से उद्योगों का विकास करने में लाभदायक सिद्ध हुआ है। उनके अनुसार

वन चओ के गैर सरकारी उद्योगों ने पूंजी जुटा कर एक सुदृढ़ रणनीतिक गठबंधन किया है और उद्योग विकास के नए व समुन्नत तरीकों को अपना कर पुरानी व्यवस्था से उत्पन्न बाधाओं को पार कर लिया है। वे अपनी शक्ति को अधिकाधिक मजूबत कर अब विश्व उद्योग मंच में अपने लिए एक सुदृढ़ स्थान बना चुके हैं।

गैर सरकारी उद्योगों ने इस के अलावा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से सहयोग पर भी बल दिया है और उनके समुन्नत प्रबंध व तकनीकी अनुभवों का अपने उद्योगों के विकास के लिए प्रयोग किया है।