कोआथ बिहार के सुनील केशरी ने हमें लिखे भाइयो ,पत्र में कहा कि वे तुंग भाई ने खेल जगत कार्यक्रम में वर्ष 2004 के चीनी ओपन टेनिस प्रतियोगिता का मेजबानी करने पर चीनी अधिकारियों की राय सुनाई , एक लेख प्रस्तुत किया , हमें बहुत पसंद आया , जब इस से पता चला है कि चीनी ओपन टेनिस प्रतियोगिता का मेजबानी चीन कर रहा है , तो पूछिए मत , मुझे खुशी का ठिकाना न रहा । मैं तुंरत आतीसबाजी करने अपने क्लब की ओर कमद बढाने लगा , जहां सारे क्लब सदस्य खुल कर पटाखें उड़ाए और अपनी अपनी खुशी का इजहार किया ।
श्री सुनील केशरी ने एक दूसरे पत्र में यह लिखा है कि वर्ष 2004 में सी .आर .आई ने एक नया कार्यक्रम चालू किया , जिस का नाम चीन की अल्पसंख्यक जाति । वाकई इस तरह के कार्यक्रम से हम लोगों को बहुत ही जानकारियां मिल रही है , जो अल्पसंख्यक जातियों से जुड़ी हुई है । उन का रहन सहन , सांस्कृतिक कृति , कला , पर्मपरागत गीत , पर्यटन तथा धार्मिक स्थल के बारे में चाओ हवा ने काफी महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की है , इस के लिए चाओ हवा दीदी को बहुत बहुत हार्दिक बधाई ।
भारत चीन मैत्री के लिए हमारे क्लब में पिछले दिनों गतिविधियां चली थी , इस का मुख्य उद्देश्य चीन की पत्र पत्रिकाओं से लोगों को जागरूक करना है , सी .आर .आई के बारे में लोगों को करीब से बताना है ।
बुलंद शहर उत्तर प्रदेश के दीपति वैश्य ने अपने लघु पत्र में कहा कि आप लोगों का पत्र पाकर मैं बहुत खुश हुआ , मैं प्रतिदिन सी .आर .आई की हिन्दी सेवा के प्रसारण सुनता हूं , वह मुझे बहुत अच्छा लगता है ।
गुरूवार को आप का पत्र मिला हिन्दी कार्यक्रम मुझे बहुत अच्छा लगता है
सिरारी बिहार के शवाना एकबाल ने हमें लिख कर कहा कि आप के द्वारा भेजा हुआ मैगजन मिला , जिसे पढ़ कर बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई ।
मैं नियमितः रेडियो की हिन्दी व ऊर्दु सेवा सुनती हूं , जिस से हमें देश विदेश की ताजा खबरें सुनने को मिलती हैं ।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के फातमा सोगरा ने हमें काफी लम्बा पत्र लिख कर अपने तथा अपने क्लब का इतिहास बताया और सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर अपना विचार व्यक्त किया । उन्हों ने कहा कि दिनांक 22 मार्च को चीन का भ्रमण के अन्तर्गत श्याओ थांग की अच्छी प्रस्तुति सुनी , उसी दिन चीन का संक्षिप्त इतिहास के अन्तर्गत चंद्रिमा और रिजवान आफताब की प्रस्तुति सुनी । दिनांक 26 मार्च को सांस्कृतिक जीवन में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ओपेरा पर शाओ थांग की उमदह प्रस्तुति सुनी , दिनांक तीस मार्च को चीन में निर्माण व सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत श्री वांग जी की जीवन लीला सुनी , वी तुंग जी की लाजवाब प्रस्तुति थी । दिनांक सात अप्रैल को सी .आर .आई केन्द्र से प्रसारित कार्यक्रम के अन्तर्गत परिवार नियोजन के बारे में हु मिन और रिजवान की अच्छी प्रस्तुति सुनी ।
सी .आर .आई एक पाठशाला है , शिक्षा मानव समाज की संरचना एवं व्यक्ति के जीवन के दिशा निर्देशन का मूल आधार है । अतः शिक्षा का स्वरूप इतना व्यापक होना आवश्यक है , जिस से अपेक्षाओं एवं उद्देश्यों की प्रति पूर्ति हो सके । उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षार्थी निश्चय ही ज्ञान एवं चिंतन की ओर अग्रसर हो कर विषय को गहनता से समझने में रूचि लेने लगता है । जीवन के प्रत्येक रहस्य को जानने की जिज्ञासा प्रबल होने लगती है । अतः सर्वव्यापी सामंजस्य स्थापित करने की दृष्टि से वर्तमान कार्यक्रम समाज की अपेक्षाओं को परिलक्षित करता है ।
|