• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-07-26 12:14:26    
चीन की अल्प संख्यक जाति कार्यक्रम पर प्रतिक्रियाएं 

cri

चमोली उत्तरांचल के प्रकाश सिंह कठैत ने हमें एक लम्बा पत्र लिख कर कहा कि नया कार्यक्रम चीन की अल्प संख्यक जाति पसंद आ रहे हैं । इस के लिए आप को तथा हिन्दी विभाग को बधाई । मुझे चाओ हवा दीदी का साक्षात्कार रिजवान भाई द्वारा अच्छा लगा , थु जाति पर जानकारी अच्छा लगी , मो ह गांव का भ्रमण , नीलेश शर्मा का साक्षात्कार , चीनी रेस्ट्रांत के पहरेदार अनिल का साक्षात्कार पसंद आए । इसी कार्यक्रम में सिस्वांगपाना का वर्णन बहुत अच्छा था , यह कार्यक्रम मैं ने जरा देर में सुना था , इसलिए इसे आधा ही सुन पाया । सिस्वांगपाना तो चीन का सुन्दर व महत्वपूर्ण क्षेत्र है ना ।कृपया किसी भी समय पर यह कार्यक्रम फिर से सुनाएं ।

आजमगढ उत्तर प्रदेश के शाहिद हसन आजमी ने हमें लिख कर कहा कि प्रतिदिन हिन्दी प्रसारण की तीनों सभाओं में से एक सभा सुनने के लिए अपने बहुमूल्य समय में से एक घंटा का समय अवश्य निकालता हूं । कार्यक्रम इतने रोचक एवं ज्ञानवर्धक होते हैं कि जब तक सुन न लूं , दिल को इतमिनान नहीं होता । हम सभी क्लब के सदस्य चाहते हैं कि ऐसे ही कार्यक्रम भविष्य मे भी सुनवाते रहें ।

आप से मिले कार्यक्रम में कुछ महीने पहले बराबर श्रोताओं के साक्षात्कार सुनने को मिलते रहते थे । कार्यक्रमों के प्रति उन के विचार एवं सुझाव खुद उन की आवाज में सुन कर बड़ा अच्छा लगता था । परन्तु अब इस सिलसिले को बन्द कर दिया गया है । आप श्रोताओं से साक्षात्कार लेना पुनः आरंभ कर दिजिए । श्रोता अपने पत्रों के माध्यम से या तेलीफोन के जरिए सी .आर .आई के कार्यक्रमों पर अपनी प्रतिक्रियाएं एवं सुझाव देंगे , तो उस की सहायता से कार्यक्रमों को और भी बेहतर बनाया जा सकता है ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के बेगम हसिना शाहिद ने हमें लिखे पत्र में कहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल की प्रस्तुति दिन प्रति दिन निखरती जा रही है । देश विदेश के समाचार भी भरोसेमंद है । समाचार देने के मामले में आप का स्टेशन अच्छा है , जो भी समाचार होता है , वह सच्चा और सही होता है । इसी सच्चे समाचार को सुनने के लिए जब आप की सभा का समय होता है , तो लोग अपने रेडियो के पास बैठ जाते हैं और बड़े ध्यान से आप के समाचार सुनते हैं ।

हमारे यहां घर में रहने वाली महिलाएं भी आप के कार्यक्रमों को सुनती है और बहुत सी जानकारी प्राप्त करने के लिए रेडियो उन का खास माध्यम है , रेडियो सुनने का चलन महिलाओं में इसलिए अधिक बढ़ रहा है , वे देश विदेश की जानकारी हासिल करने के लिए रेडियो सुनती है ।

मधुबनी बिहार के राजीव कुमार देवगण ने हमें लिख कर कहा कि मैं और मेरे क्लब के सभी सदस्यगण बड़े दिलचस्पी के साथ आप के कार्यक्रम सुनते है , आप के कार्यक्रमों में आज का तिब्बत , आप का पत्र मिला , चीनी कहानी , सवाल जवाब इत्यादि कार्यक्रम सीधे मेरे दिल में उतरते हैं । क्योंकि आप सबों का हिन्दी बोलने का अंदाज ही कुछ और है । जिस समय आप सब कार्यक्रम प्रसारित करते हैं , उस समय हमें यह महसूस होता है कि जैसे पतझड़ में भी बहार आ गई है ।

श्रोता वाटिका पत्रिका हमें सक्रिय रूप से मिल रहे है, यह पत्रिका अपने आप में लाजवाब है , कृपया इस में पत्र मित्रता भी शामिल करें , तो यह पत्रिका और बेहतर बन सकता है ।

बहनो और भाइयो , सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों तथा हिन्दी विभाग की पत्रिका श्रोता वाटिका को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अनेक श्रोताओं ने अपने अच्छे सुझाव भेजे है , इस के लिए हम इन श्रोता मित्रों को हार्दिक धन्यावाद देते हैं , हां, श्रोताओं के बहुत से सुझाव काफी अच्छे है और इस पर अमल करने से हमारे कार्यक्रम और निखर सकेगा , हम अपनी शक्ति के अनुसार श्रोताओं के सुझाव को मूर्त रूप देने की जरूर कोशिश करेंगे । यहां हम उन श्रोताओं को भी धन्यवाद देना चाहते हैं , जिन्हों ने ई-मैल से हमें पत्र भेजे है और सुझाव भी दिये हैं । हम उन के नए नए पत्रों के इंतजार में हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040