चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खोंग छुन ने गुरुवार को पेइचिंग में कहा कि चीन हांगकांग के सवाल पर ब्रिटिश सरकार की बेहूदा टिप्पणियों पर असंतोष व विरोध व्यक्त करता है।
रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश सरकार ने बुधवार को अपनी संसद में हांगकांग के बारे में इस वर्ष के पूर्वार्द्ध की रिपोर्ट दी थी ।प्रवक्ता खोंग छुन ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन में हांगकांग की वापसी के बाद एक देश, दो व्यवस्थाओं, हांगकांगवासियों द्वारा हांगकांग पर शासन करने तथा उच्चस्तरीय स्वशासन की नीतियों पर पूरी तरह अमल किया गया है। हांगकांगवासियों को कानून से प्राप्त विभिन्न अधिकारों व स्वतंत्रता की पूरी तरह गारंटी है ।हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की लोकतांत्रिक व्यवस्था बुनियादी कानून के अनुसार निरंतर विकसित हो रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी ने हांगकांग के बुनियादी कानून के अतिरिक्त दस्तावेज़ के संबंधित नियमों की जो व्याख्या की है और आगामी 2007 में प्रमुख प्रशासक और आगामी 2008 में कानून निर्माण समिति के गठन के उपाय पर जो निर्णय किया है वह कानून के अनुसार है और हांगकांगवासियों के बुनियादी हितों से मेल खाता है ।इससे हांगकांग के उच्चस्तरीय स्वशासन को नुकसान पहुंचने का सवाल ही नहीं उठता।
|