• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-07-21 09:29:58    
श्री ली श्येन लुंग की थाईवान यात्रा ने चीन-सिंगापुर संबंधों के राजनीतिक आधार को भंग किया

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने मंगलवार को पेइचिंग में कहा कि श्री ली श्येन लुंग ने चीन की सलाह को नजरअंदाज कर थाईवान की यात्रा करके चीन के मुख्य हित को क्षति पहुंचाई है और चीन-सिंगापुर संबंधों के राजनीतिक आधार को भंग किया है।

श्री खोंग छ्वेन ने कहा कि सिंगापुर-चीन संबंधों का आधार समानता व आपसी सम्मान है। लेकिन, श्री ली श्येन लुंग ने चीन की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता पर चीन सरकार के कड़े रुख को नजरअंदाज करके इन संबंधों के राजनीतिक आधार को भंग किया है।

श्री ली श्येन लुंग ने अपनी इस थाईवान यात्रा को गैरसरकारी और निजी मामला कहा है। यों उन्होंने यह भी कहा कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री के रूप में उन की यह थाईवान यात्रा सिंगापुर के हित में थी। श्री खोंग छ्वेन ने कहा कि सिंगापुर को अपनी स्वतंत्रतता के अधिकार व अंतरराष्ट्रीय स्थान की रक्षा करने को लिए चीन की प्रभुसत्ता तथा प्रमुख हित को क्षति नहीं पहुंचानी चाहिए। चीन आशा करता है कि सिंगापुर इस सवाल की गंभीरता को देखते हुए ठोस  कार्यवाई से चीनी जनता को आश्वस्त करेगा।