चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने मंगलवार को पेइचिंग में कहा कि श्री ली श्येन लुंग ने चीन की सलाह को नजरअंदाज कर थाईवान की यात्रा करके चीन के मुख्य हित को क्षति पहुंचाई है और चीन-सिंगापुर संबंधों के राजनीतिक आधार को भंग किया है।
श्री खोंग छ्वेन ने कहा कि सिंगापुर-चीन संबंधों का आधार समानता व आपसी सम्मान है। लेकिन, श्री ली श्येन लुंग ने चीन की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता पर चीन सरकार के कड़े रुख को नजरअंदाज करके इन संबंधों के राजनीतिक आधार को भंग किया है।
श्री ली श्येन लुंग ने अपनी इस थाईवान यात्रा को गैरसरकारी और निजी मामला कहा है। यों उन्होंने यह भी कहा कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री के रूप में उन की यह थाईवान यात्रा सिंगापुर के हित में थी। श्री खोंग छ्वेन ने कहा कि सिंगापुर को अपनी स्वतंत्रतता के अधिकार व अंतरराष्ट्रीय स्थान की रक्षा करने को लिए चीन की प्रभुसत्ता तथा प्रमुख हित को क्षति नहीं पहुंचानी चाहिए। चीन आशा करता है कि सिंगापुर इस सवाल की गंभीरता को देखते हुए ठोस कार्यवाई से चीनी जनता को आश्वस्त करेगा।
|