• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-07-19 19:29:31    
 सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण पर विभिन्न श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri

मऊ उत्तर प्रदेश के मुहम्मद शाहिद अंसारी ने अपने पत्र में कहा कि आप को यह जान कर बड़ी खुशी होगी कि हम लोग सी .आर .आई के प्रसारित तमाम कार्यक्रमों को बड़ी चाव से सुनते हैं । तमाम कार्यक्रम ठीक होते हैं , मगर खुशी की बात यह है कि सी .आर .आई का विश्व समाचार , खेल जगत , श्रोताओं की डाक , आप की पसंद तथा आज का तिब्बत मेरा पसंदीदा कार्यक्रम है । अगर हो सके , तो सुबह एक कार्यक्रम पेश किया जाए , श्रोताओं से तेलीफोन वार्ता किया जाए और मासिक प्रतियोगिता कराई जाए ।

मुहम्मद शाहिद अंसारी जी , हमें बड़ी खुशी हुई है कि आप लोग बड़ी चाव के साथ सी .आर .आई के तमाम हिन्दी कार्यक्रमों को सुनते है और पसंद भी करते हैं , साथ आप ने कार्यक्रमों में सुधार के लिए कई अच्छे सुझाव रखे हैं , जब कभी हमारी अनुकूल स्थिति तैयार हुई , तो हम जरूर आप लोगों के इस प्रकार के सुझाव को अमल में लाएंगे । पत्र लिखने तथा सुझाव देने के लिए आप को धन्यावाद ।

भागतपुर बिहार के इजराइल कस्तूरी ने अपने पत्र में लिखा है कि आप लोगों का विशेष कर लु हुई साहिबा का शुक्रगुजार है कि इन दिनों कार्यक्रम आज का तिब्बत अपने तमाम बुलंदियों के साथ आगे बढ़ रहा है । मिलन समारोह पर आयोजित तिब्बती भाइयों की स्नेहमयी भावनाओं का हमारा क्लब स्वागत करता है , साथ ही यह आशा करता है कि छिंग हाई तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण तिब्बती भाइयों के लिए उन के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा ।इतनी अच्छी परिचर्चा के आप लोगों का बहुत धन्यावाद ।

रोहतास बिहार के बेलाल बोमबया ने नई दिल्ली स्थित हमारी संवाददाता हुंग शान के नाम लिखे पत्र में कहा कि आप समाचार के बाद जो रिपोर्ट पेश करती है , हम लोगों को बहुत पसंद आता है , साथ ही हर जानकारी उन रिपोर्टों में प्रस्तुत होती है , जैसे परवेज मुशर्रफ पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट सुनी , हर प्रकार की रिपोर्ट आप से सुनने को मिलती है , इतने विस्तार से आप रिपोर्ट देती है , जिस के लिए हम सभी श्रोता आप के सदा आभारी रहेंगे ।

जोनपुर उत्तर प्रदेश के आनंद शर्मा ने पत्र में लिखा है कि मैं पिछले एक साल से आप का प्रसारण सुन रहा हूं , सभी कार्यक्रम अच्छे लगते हैं । चाइना रेडियो द्वारा हिन्दी में प्रसारण अत्यन्त सराहनीय और प्रशंसनीय है । आप के कार्यक्रमों के माध्यम से चीन की सभ्यता , संस्कृति एवं अन्य विविध विषयों पर अच्छी जानकारी मिल रही है ।

विशाखापटणम आंध्र प्रदेश के आर .एस . विजय कुमार ने हमें लिख कर कहा कि मैं आप के कुछ पुराने एवं नियमित श्रोताओं में से एक हूं , जो नियमित रूप से कार्यक्रम सुन कर उन पर अपने विचार पत्र द्वारा भेजते हैं । शायद इस क्रम में गोरखपुर के श्री बद्री प्रसाद वर्मा अनजान , डोली सकरा के श्री अरूण कुमार दास , केसिंग उड़ीसा के श्री सुरेश अग्रवाला , बोलंगीर उड़ीसा की सुश्री इच्छावती महापात्र इत्यादि शामिल हैं । समयाभाव के कारण मैं आप को पत्र नियमित रूप से नहीं लिख पाता , आशा है कि आप मेरी इस मजबूरी को समझ पाएंगे ।

हम विजय कुमार को बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं कि आप ने समयाभाव के होने पर भी हमें पत्र का व्यवहार करते हैं और नियमित रूप से हमारे कार्यक्रम सुनते है , आप ने पत्र में जिन श्रोता भाई बहन का जिक्र किया , वे सभी हमारे पुराने और नियमित श्रोता हैं , वे भी लगातार लम्बे समय से हमारे साथ पत्र व्यवहार करते रहे हैं , हमारे ऐसे अनेक अच्छे ईमानदार श्रोताओं के होने से ही कार्यक्रमों का निरंतर निखार आया और बड़ी संख्या में श्रोताओं को पसंद आया है । हम इन श्रोता मित्रों के साथ तमाम सी .आर .आई श्रोताओं को कोटि कोटि धन्यवाद देते हैं और आशा भी करते हैं कि आगे भी उन से निस्वार्थ समर्थन मिलता रहेगा ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040