• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-07-16 15:03:02    
विज्ञान व तकनीक की प्रगति से हमें रंगबिरंगा जीवन लाया

cri
जानकार सूत्रों के अनुसार पच्चीस सालों के प्रयासों के बाद आज चीन का अंतरिक्ष निरीक्षण कार्य विश्व स्तर तक जा पहुंचा है । इस समय चीन के पास यवानवांग नामक चार अंतरिक्ष निरीक्षण पोत हैं , जो प्रशांत से अटलैंटिक महासागर तक समुद्र से अंतरिक्ष में परिक्रमा कर रहे उपग्रहों तथा राकेटों का निरीक्षण कर सकते हैं । इन चार अंतरिक्ष निरीक्षण पोतों ने चीन के पनडुब्बी से छोड़े गये मिसाइलों के परीक्षण तथा समानव अंतरिक्षयान के प्रयोगात्मक प्रक्षेपण में भारी योगदान किया है । चीन सरकार के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक इधर चीन , वैज्ञानिक अनुसंधान की अपनी उपलब्धियों का जल्द से जल्द उत्पादन में इस्तेमाल करने के प्रयासों में तेज़ी लायी है । इस अधिकारी का कहना है कि अब तक देश के अनेक अनुसंधान संस्थाओं की उपलब्धियों का उत्पादन में प्रयोग होने में खासी देर लगती रही है , क्योंकि चीन के बहुत से कालेजों और अनुसंधानशालाओं का बाजारों से कम संपर्क रहा है । पर अब सरकार ऐसी व्यवस्था की स्थापना के प्रयास कर रही है , जो अनुसंधान , उत्पादन और ब्रिक्री को एक साथ जोड़ेगी । चीन के कृषि तकनिशयनों को हाल ही में रंगीन पत्तागोभी के बुआई में सफलता हाथ लगी है । उत्तर पश्चिमी चीन कृषि अकादमी के अनुसंधानकर्ता आम पत्तागोभी के बीज़ों से जीन संबर्द्धक तकनीक के जरिये पीले और संतरे रंग की पत्तागोभी उगाने में सफल रहे । इन तकनिशियनों के अनुसार यह रंगीन पत्तागोभी न केवल दिखने में सुन्दर है , इस से बने व्यंजन भी बड़े स्वादिष्ट हैं । उत्तर पश्चिमी चीन की छिंग-हाई पठार की छींग-हाई झील इधर के वर्षों में एक हंस झील बन गयी है । जाड़े के दिनों में इस झील में कोई हजार हंसों के तैरने का नज़ारा दिखता है । हंस आम तौर पर पतझड़ में साइबेरिया से उड़कर दक्षिणी एशिया में डेरा डालते हैं । चीन का तिब्बत-छींगहाई पठार इन पक्षियों का पड़ाव होता है । इधर के सालों में पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में हुई प्रगति से पठार के उत्तरी भाग में स्थित छींग-हाई झील अधिकाधिक घुमंतू पक्षियों को आकर्षित कर रही है । पक्षी विशेषज्ञों का मानना है कि अगर छींग-हाई झील के आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण का कार्य और आगे सुधारा जा सका , तो यह झील हंसों का स्थायी अड्डा बन सकता है । अमेरिकी वैज्ञानिकों ने हाल ही में पता लगाया है कि मानव के मस्तिष्क की एक विशेष पतली नाड़ी को रंग में फर्क कर पाने की क्षमता है । पशुओं पर किये गये परीक्षणों से साबित हुआ है कि उन के भिन्न भिन्न रंग देखने पर यह अलग अलग संकेत देती है । वैज्ञानिकों का मानना है कि यह खोज नेत्रहीनों के इलाज के लिये कुछ नये उपाय सुझाने में मददगार हो सकते हैं । ब्रिटेन के एक नेत्र चिकित्सक ने अपने एक शोधनिबंध में दावा किया है कि कुछ बच्चों में अंधरे के प्रति घबराहट का कारण , उन का डर नहीं , बल्कि एक विशेष नेत्र रोग होता है । इस ब्रिटिश डाक्टर के अनुसार कुछ बच्चों को जन्म से ही आंखों की किसी प्रकार की बीमारी होती है , इसीलिये वे अंधरे से खासे डरते हैं । उन की सलाह है कि माता पिता अपने बच्चों पर कोई आरोप लगाते नहीं , पर जल्द ही उन्हें किसी अस्पताल में देखा आना चाहिये । अमेरिका और पनामा के पुरातत्व विदों ने हाल ही में दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वेडोर में अपनी खुदाई से कद्दू और बहुत से अन्य फसलों के जीवाश्मों का पता लगाया है । जांच से यह सिद्ध हुआ कि ये जीवाश्म बारह हजार साल पुराने हैं , इस से यह निस्कर्ष निकाला जा रहा है कि अमे रिका में कृषि की शुरुआत इतनी पुरानी ही रही होगी ।