|
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग छी व्ये ने गुरुवार को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में दोहराया कि चीन हर तरह के आतंकवाद का दृढ़ विरोध करता है और इस समस्या पर विभिन्न देशों के साथ कारगर सहयोग करना चाहता है।
सुश्री जांग छी व्ये ने कहा कि चीन पाकिस्तान आदि देशों के साथ आतंकवाद विरोध पर सलाह-मश्विरा कर चुका है। द्विपक्षीय सहयोग के अलावा, चीन कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठनों व क्षेत्रीय संगठनों के दायरे में संबंधित देशों के साथ आतंकवाद विरोधी क्षेत्रीय व अंतरराष्ठ्रीय कार्यवाइयां करने को तैयार है।
|