• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-07-13 15:48:07    
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास की परामर्शदाता समिति की पेइचिंग में स्थापना हुई (1)

cri

मित्रो, हाल ही में हमें यह खुशखबरी मिली कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास के लिए एक परामर्शदाता समिति पेइचिंग में स्थापित हो गई है । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रे डी ने इस समिति की स्थापना के अवसर पर कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश इस समय सुधार , विकास व स्थिरता के महत्वपूर्ण काल में है । उन्होंने आशा जताई कि इस समिति के सदस्य तिब्बत के विकास के लिए पूरी सक्रियता से सुझाव पेश करेंगे ।मित्रो, हमारी संवाददाता को भी पेइचिंग में इस समिति की स्थापना की रस्म में भाग लेने का मौका मिला ।आज के कार्यक्रम में हम इसकी एक रेडियो रिपोर्ट ले कर हाजिर हैं ।

मित्रो, 3 जुलाई को पेइचिंग स्थित तिब्बती होटल त्यौहार जैसी सजावट से सजा था । होटल में जगह-जगह रंगबिरंगी झंडियां दिखाई दे रही थीं और तिब्बती गीतों की मधुर आवाज चारों ओर गूंज रही थी। इधर के वर्षों में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है और 3 जुलाई को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास को गति देने के लिए एक परामर्शदाता समिति की स्थापना की रस्म पेइचिंग स्थित तिब्बती होटल में आयोजित की गयी थी।इस में लगभग सौ गण्यमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार के उपाध्यक्ष श्री हू छुहाइ ने इस रस्म की अध्यक्षता की । श्री हू छुहाइ ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रे डी के सुझाव पर आज चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास के लिए एक परामर्शदाता समिति पेइचिंग में औपचारिक रूप से स्थापित की जा रही है। इस समिति की स्थापना से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार को फैसला लेने की प्रक्रिया को पूर्ण बनाने और वैज्ञानिक, लोकतांत्रिक व मानक तौर पर फैसला लेने में मदद मिलेगी।

 

मित्रो, यह नवस्थापित समिति चीनी विज्ञान अकादमी व चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के गण्यमान्य सदस्यों, विभिन्न विद्वानों और देश के संबंधित मंत्रालयों के जिम्मेदार व्यक्तियों से गठित है।इन विभागों के ये नेता भी इस रस्म में उपस्थित हुए ।इन में चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष श्री छन खू युना व चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के अध्यक्ष श्री शू खानडी भी थे।

तालियों के बीच चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष रे डी ने भाषण किया। उन्हों ने कहा कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास की परामर्शदाता समिति की स्थापना तिब्बत के सामाजिक विकास के लिए बहुत जरूरी है।इस की स्थापना का तिब्बत के विकास को गति देने और तिब्बती जनता के जीवन में सुधार लाने में भारी व्यावहारिक महत्व रखता है। श्री रे डी ने कहा कि इस समय तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सुधार, विकास व स्थिरता के महत्वपूर्ण काल से गुजर रहा है। उन की आशा है कि इस समिति के सदस्य तिब्बत के विकास के लिए सक्रियता से सुझाव पेश करेंगे और तिब्बत की समृद्धि को बढ़ाने और मातृभूमि के एकीकरण तथा विभिन्न जातियों की एकता को बरकरार रखने की कोशिश जारी रखेंगे।

मित्रो, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष रे डी इस नवस्थापित समिति के मानद प्रधान हैं और चीनी विज्ञान अकादमी व चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के 44 सदस्य इस समिति के सदस्य हैं जिन में तिब्बती प्रोफेसर श्री तो ची भी शामिल हैं।