• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-07-05 17:02:20    
कंफ्युसेस के भवन और कंफ्युसेस समाधि

cri

     

प्राचीन चीन का दार्शनिक कंफ्युसेस विश्व में सर्वमान्य महान प्राचीन दार्शनिकों में से एक थे । वह चीन के कंफ्युसेस शास्त्र के संस्थापक थे , चीन के पिछले दो हजार वर्ष लम्बे प्राचीन इतिहास में विभिन्न राजवंशों ने कंफ्युसेस और उस के शास्त्र का समर्थन किया और जोरशोर से प्रसार किया था , जिस से कंफ्युसेस शास्त्र का चीन के सामंत समाज में वैचारिक जगत पर आधिकारिक स्थान रहा । कंफ्युसेस के जन्म स्थान यानी पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत के छ्यु फू नगर में है , उस के निवास , मंदिर और समाधि अब तक अच्छी तरह सुरक्षित रहे हैं ।

कंफ्युसेस के जन्म स्थान में मुख्यतः कंफ्युसेस मंदिर , कंफ्युसेस भवन तथा कंफ्युसेस समाधि तीन भाग सुरक्षित हैं , जो चीन के सुप्रसिद्ध एतिहासिक धरोहर माने जाते हैं ।

कंफ्युसेस निवास भवन मंदिर के पड़ोस में स्थित है , वहां कंफ्युसेस की संतान रहती थी । वह चीन में मिन राजवंश औक छिंग राजवंश में निर्मित शाही भवन के बाद दूसरा बड़ा निवास भवन है ।

कंफ्युसेस निवास भवन का निर्माण ईस्वी 12 और 13 वीं शताब्दी में चीन के सुन और चिन राजवंशों के समय में शुरू हुआ , वह शतप्रतिशत सामंती कुलीन उद्यान की विशेष शैली में है , कंफ्युसेस निवास करीब पचास हजार वर्ग मीटर की भूमि को घेर लेता है , निवास में विभिन्न प्रकार के पांच सौ कमरे हैं । भवन की संरचना की ठेठ विशेषता है , अग्रिम भाग के विभिन्न मकानों में दैनिक कार्य निपटता था और पिछवाड़ा भाग के मकान रहन सहन का स्थान था । इस भाग के विशाल भवन की वास्तु शैली मिन और छिंग राजवंशों के सरकारी कार्यालय की शैली मिलती जुलती है । कंफ्युसेस भवन में बड़ी मात्रा में एतिहासिक दस्तावेज तथा विभिन्न राजवंशों के वैशभूषा और आभूषण तथा औजार जैसे ऊंचा एतिहासिक महत्व रखने वाली सांस्कृतिक अवशेष सुरक्षित हैं । 

कंफ्युसेस समाधि क्षेत्र कंफ्युसेस और उस की संतानों की अपना विशेष समाधि स्थान है , जो आज तक विश्व सुरक्षित सब से पुराना और सब से बड़ा वंशागत कब्रिस्थान है । कंफ्युसेस समाधि क्षेत्र करीब दो हजार पांच सौ साल पुराना है , जो दो वर्ग किलोमीटर भूमि को घेर लेती है , इस में कंफ्युसेस खानदान के एक लाख से ज्यादा समाधियां हैं । इस स्थान में चीन के हान राजवंश (ईसा पूर्व 206 से ईसा 220 ) से अब तक पांच हजार से ज्यादा समाधि पाषाण और समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के वक्त पत्थरों पर खोदे गए आलेख सुरक्षित हैं ।

कंफ्युसेस समाधि चीन के विभिन्न एतिहासिक कालों के राजनीति , अर्थव्यवस्था , संस्कृति के विकास की स्थितियों तथा अंतिम संस्कार की विभिन्न प्रथाओं पर अनुसंधान में अपरिहार्य भूमिका अदा कर सकती है।

कंफ्युसेस मंदिर , कंफ्युसेस समाधि तथा कंफ्युसेस भवन तीनों विश्वविख्यात और समृद्ध विषय युक्त सांस्कृतिक धरोहर हैं , इस के साथ बड़ी मात्रा में प्राकृतिक अवशेष भी प्राप्त है । इन तीनों स्थानों में 17 हजार प्राचीन वृक्ष उगे मिलते हैं , वे इस एतिहासिक स्थान के लम्बे इतिहास का साक्षी है और प्राचीन काल के मौसम व पारिस्थितिकी पर अनुसंधान की मूल्यवान सामग्री हैं ।

कंफ्युसेस मंदिर , कंफ्युसेस भवन और कंफ्युसेस समाधि अपनी विशालता , लम्बे पुराने इतिहास , असाधारण सांस्कृतिक महत्व तथा समृद्ध एतिहासिक धरोहर तथा वैज्ञानिक कलात्मक मूल्य से विश्व में मशहूर है और वर्ष 1994 में उन्हें संयुक्त राष्ट्र युनेस्को की एतिहासिक धरोहर समिति द्वारा विश्व सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल किया गया।