हाल में चीन के एक गायक यांग खुन के दो एलबमों "कोई बात नहीं" तथा "वह दिन" की चीन में बीस लाख प्रतियों की बिक्री हुई।इससे उन के गीतों की ओर देश के दर्शकों व माध्यमों की नज़र गई ।
यांग खुन उत्तरी चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश से संबंध रखते हैं। चीन के उत्तरी भाग के लोग बहुत सादे और सरल होते हैं । यांग खुन भी ऐसे ही हैं और उन के गीत सच्ची भावना से भरे होते हैं।
वर्ष 1990 में यांग खुन ने गायन क्षेत्र में प्रवेश किया और 1994 में वे पेइचिंग पहुंचे, नये जीवन की खोज में । पेइचिंग शुरू में उन्हें बहुत कठिन लगा। यहां उनका कोई परिचित-रिश्तेदार नहीं था। रोजी के लिए उन्हें बार में गाना पड़ा पर साथ ही वे दूसरों के लिए गीत भी लिखते रहे। तब का कठिन जीवन यांग खुन की याद में आज भी ताज़ा है। उन्हों ने बताया कि पेइचिंग का उनका शुरुआती जीवन काम व खाने की तलाश से जुड़ा था। इस कठिन जीवन ने यांग खुन पर खासा दबाव डाला और उनमें प्रसिद्ध होने की आकंक्षा जगाई। "कोई बात नहीं" नामक गीत से यांग खुन देश भर में प्रसिद्ध हुए। इस गीत में उन्हों ने पेइचिंग के अपने आरम्भिक समय की बेबसी व्यक्त की । संगीतप्रेमियों ने इसे सुनते ही गायक की बेबसी का एहसास किया।
वर्ष 2001 में पेइचिंग की जू शू नामक एक म्यूजिक डिस्क कंपनी के प्रभारी शन योंग गो ने एक बार में यांग खुन के गीत सुने और वे यांग की विशेष आवाज़ से बड़े आकृष्ट हुए। इसके बाद शन ने शीघ्र ही यांग के साथ भेंट की। इस तरह 10 वर्षों का संगीत रास्ता तय करने के बाद वर्ष 2002 के मध्य में यांग खुन ने अपना प्रथम एलबम "कोई बात नहीं" जारी किया। यांग खुन के अनुसार, इस एलबम में शामिल गीत उन्होंने इधर के वर्षों में रचे गए अपने 50 गीतों में से चुने। इन गीतों में जीवन के प्रति यांग खुन की भावना के विभिन्न रंग अभिव्यक्त हुए हैं ।
"कोई बात नहीं" नामक एलबम से यांग खुन रातोंरात चीन भर में मशहूर हो गये औऱ वर्ष 2002 के चीन के भीतरी इलाके के सब से अच्छे नए गायक माने गये । "कोई बात नहीं" नामक गीत समूचे देश में लोकप्रिय रहा। इसी नाम का एलबम जब जारी किया गया तो थोड़े स ही समय में उसकी 8 लाख प्रतियां बिक गईं। चीनी संगीत मंच के किसी सर्वप्रसिद्ध गायक या गायिका को भी ऐसी उपलब्ब्धि हासिल नहीं हुई। इसीलिए 2002 में यांग खुन चीन के भीतरी इलाके के सब से चहेते गायक थे। उन की विशेष आवाज और गीतों की भावना ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया। सुनिए यांग खुन का और एक गीत , नाम है "है मुझे विश्वास" ।
गीत कहता है
है मुझे विश्वास
कि प्रेम नहीं है अकेला
है मुझे विश्वास
कि सच्चा है प्रेम
तुम्हारे आने से
बदल गई मेरी पूरी दुनिया
मुझे है तुम्हारा नशा
है मुझे तुम से प्यार
न जाओ मेरे खिलाफ
मेरे प्रेमी
तुम्हारे सिवा
मैं कर पाऊंगा किस से प्रेम
छाया है मुझ पर
तुम्हारा ही नशा
"कोई बात नहीं" नामक एलबम को चीन में भारी सफलता मिली और चीनी संगीतप्रेमी यांग खुन के दूसरे एलबम का इन्तजार करने लगे। खैर 2003 में यांग खुन का दूसरा एलबम "वह दिन" आया । चीन के भीतरी इलाके, हांग कांग व थाईवान तथा जापान के अनेक संगीतकारों ने इस एलबम बनाने में योग दिया । इस तरह यांग खुन का दूसरा एलबम पहले से और प्रौढ़ हुआ ।
अपने दूसरे एलबम के हाथोंहाथ बिकने तथा दीवानों की प्रशंसा के बावजूद यांग खुन पूरीपू तरह संचुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि वे चीनी संगीत मंच के सब से अच्छे गायक बनने की कोशिश करते रहेंगे । हमें विश्वास है कि भविष्य में यांग खुन और अच्छे गीत लेकर आयेंगे।
गीत कहता है
याद है वह दिन
जब हम मिले
मालूम था मुझे
आ रहा है मेरा वसंत
याद है वह दिन
भारी था मेरे सपनों का आंचल
याद है वह दिन
उठती थी मेरे दिल में आग
मेरी दुनिया बदल गयी एकदम
याद है वह दिन
मैंने खोया तुम्हें
जैसे किसी बच्चे ने खोया हो
अपना पसंदीदा खिलौना
वह दिन, वह दिन
तुम्हारी छवि आ बसी मेरे दिल में
नहीं होगी ओझल कभी
|