आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मसऊद अहमद आजमी ने यह लिख कर कहा कि आजकल चीन की तरह हमारे भारत वर्ष में भी बहुत और बहुत चहल पहल है , राजनीतिक दृष्टि से खेल की दृष्टि से तथा सब से अहम परिक्षा की दृष्टि से सारे युवा छात्र परिक्षा के साथ साथ भारत व पाकिस्तान के मध्य हो रहे क्रिकेट मैच पर भी चुरी छुपे निगाह डालने का प्रयास करना चाहते हैं , मगर उन के माता पिता ऐसा करने नहीं दे रहे हैं ।
इसी संदर्भ में नई दिल्ली से हुआंग सान दी दी जब इस क्रिकेट पर रिपोर्टिंग करती है , तो दर्द और बढ़ जाती है । यही हुआ आज दिनांक 11 मार्च को ।
और आज ही आप के सी .आर .आई हिन्दी से जीवन और समाज कार्यक्रम तथा चीनी बोलना सीखे हम ने ध्यानपूर्वक सुना , मगर हमारा मानना है कि चीनी सीखने के लिए आप लोग अगर कोई पुस्तक भेजें , तो ज्यादा चीनी सीखना आसान रहेगा । क्योंकि चीनी सीखना बड़ा कठिन लग रहा है ।
आप के द्वारा प्रेषित पत्र मिला , बड़ी खुशी हुई । पहली बार आप ने हमारे लिए श्रोता वाटिका पत्रिका का अक्तूबर 2003 का अंक भेजा था । हम आशा करते हैम कि श्रोता वाटिका के और अंक भी हमें शीघ्र ही मिलेंगे ।
पत्रिका में कई महत्वपूर्ण लेख हैं , जैसे कि पेइचिंग का प्राचीन शाही प्रासाद , इस लेख में हम ने पढ़ा कि जब आज के जैसी मशीन नहीं थी , उस समय कितने परिश्रम से यह महल बनाया गया था , सब से आश्चर्यजनक बात तो यही है कि 300 टन भारी पत्थर को 100 किलोमीटर दूर से लाया गया ।
कानपुर उत्तर प्रदेश के भरत कुमार वर्मा ने हमें लिख कर कहा कि मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल से जुड़ना चाहता हूं । इस के लिए विभिन्न माध्यमों के संदर्भ में कृपया विस्तृत जानकारी प्रेषित करने का कष्ट करें । मैं चीन के बारे में गहराई से जानना चाहता है , बौध धर्म , संस्कृति , शिक्षा पद्धति , यातायात , मौसम , कृषि , खेल , आधुनिक तकनीक जैसे अनेकों बिन्दुओं के बारे में गहनता से जानना चाहता हूं । इस में आप मेरी मदद कर सकते हैं । आप के द्वारा जो रेडियो कार्यक्रम चलाया जा रहा है , इस के बारे में विस्तार से जानकारी भेजने की कृपा करें । मेरा पत्र प्राप्त होते ही आप पत्र लिखें , तो मुझे प्रसन्नता होगी ।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शाहिद आजमी ने आप का पत्र मिला कार्यक्रम के लिए लिखे पत्र में कहा कि आज मैं अपने इस नवीनतम पत्र में नई दिल्ली से बहन हुआंग सान जी की ताजा रिपोर्टिंग पर कुछ चर्चा करना चाहता हूं । जी हां , जिस रिपोर्टिंग की बुनियाद बड़ी बहन श्रीमती चाओ हवा जी ने डाली थी , उसे बहुत बढिया ढंग से आगे बढ़ा रही है । आज समाचारों के पश्चात बहन हुआंग सान जी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान एतिहासिक दौरे पर पहुंचने पर जिस प्रकार से रिपोर्ट दी , मानो हुआंग सान जी पाकिस्तान से आंखों देखा हाल सुना रही हों । रिपोर्ट बहुत अच्छी थी । लम्बे समय के बाद क्रिकेट पर नई दिल्ली से इस प्रकार से विस्तार पूर्वक रिपोर्ट सुनने को मिली । मुझे तो याद नहीं है कि पूर्व में कभी सी .आर .आई से तेलीफोन रिपोर्ट के रूप में इस प्रकार से आप के किसी संवाददाता ने रिपोर्टिंग की हो , आज की रिपोर्ट इस बात का जीता जागता नमूना है कि सी .आर .आई में परिवर्तन के उच्च दौर में प्रवेश कर चुका है । अब हम यह शिकायत नहीं कर सकते हैं कि सी .आर .आई से क्रिकेट पर रिपोर्ट नहीं सुनने को मिलती है ।
मऊ उत्तर प्रदेश के डाक्टर एस .ए .फारूकी ने मासिक क्लब रिपोर्ट यो भेजी है कि मैं तथा क्लब के अन्य सदस्य दूसरे कार्यक्रम रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक बारह सौ उनहत्तर किलोहर्टज पर साफ सुन रहे हैं । मेरे क्लब की ओर से पिछले दिनों क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया था , जिस में दूर दूर से अतिथिगण आये हुए थे । टुर्नामेंट के समापन समारोह में मड़हा वलीदपूर मऊ के आजाद रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव भारती तथा मैं फारूकी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष डाक्टर एस.ए. फारूकी ने सी .आर .आई के कार्यक्रमों के बारे में तमाम जनता के सामने स्पष्ट रूप से बताया तथा किस तरह से चीन की संस्कृति , सभ्यता , आर्थिक उन्नति , जलवायु तथा भौगोलिक परिस्थिति , चीन में निर्माण कार्य ,चीन भारत मैत्री तथा तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के दिन प्रति दिन उन्नति के बारे में विस्तार से बताया । अंत में एक बैठक हुई तथा बैठक में यह निर्णय किया गया कि कार्यक्रमों को नियमित सुन कर अपनी प्रतिक्रियाएं पत्रों द्वारा देना है ।
|