• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-06-26 18:43:09    
चीनी गायक यांग खुन का गीत "कोई बात नहीं"

cri

 

हाल में चीन के एक गायक यांग खुन के दो एलबमों "कोई बात नहीं" तथा "वह दिन" की चीन में बीस लाख प्रतियों की बिक्री हुई।इससे उन के गीतों की ओर देश के दर्शकों व माध्यमों की नज़र गई। "कोई बात नहीं" नामक गीत यांग का अब तक का सब से मशहूर गीत रहा है।

गीत कहता है

प्रेम एक भाग है

जीवन का

मैं ने सुन्दर प्रेम की

खोज की बहुत

लेकिन नहीं ध्यान दिया किसी ने

अब मुझे नहीं किसी का विश्वास

कोई बात नहीं

प्रेम नहीं होता सही,गलत

कोई बात नहीं

प्रेम होता है कठिन

मेरा नहीं है इस पर ध्यान

सब लोग करें मेरी निंदा

तो भी कोई बात नहीं

हरा कभी नहीं सकता कोई मुझे

"Rio de Janeiro का रास्ता" एक लातिन अमरीकी शैली का गीत है । गीत सुनते ही लातिन अमरीका के सुन्दर दृश्य तथा पश्चिमी cow boy की छवि सामने आ जाती है।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

उस के चेहरे पर है नकाब

साफ़ नहीं देख पाता वह

उसे लगता है बहुत अकेलापन आज

पूछता है वह

क्या तुम नाच सकते हो उस के साथ

तुम्हें मकबरे के पास नाचने का

निमंत्रण दिया उस ने

रेखा सहानुभूति और प्रेम के बीच की

तुम्हें करनी होगी साफ़

रहो होशियार

वरना कर बैठोगे गलती

साम्बा की धुन पर हो रहा है नाच

कालिवा है प्रेम के अंतिम रास्ते पर

Rio de Janeiro का रास्ता, Rio de Janeiro का रास्ता

एक बड़ी गलती है

तुम चल रहे हो उस रास्ते पर

जहां से नहीं लौट सकते वापस