सीतापुर उत्तर प्रदेश के की .जी .स्वामी ने हमें पत्र भेज कर कहा कि हम आप के प्रोग्रामों को काफी समय से सुनते चले आ रहे हैं , परन्तु यह प्रथम पत्र है । हमारा एक क्लब है , जिस में 11 सदस्य हैं , जो कि आप के प्रोग्रामों में पूर्ण रूचि रखते हैं । आप हमें पुस्तक भेज दें जिन से चीन को नजदीक से देखा और समझा जा सके ।
चमोली उत्तरांचल के प्रकाश सिंह कठैत ने हमें लिख कर कहा कि मैं इस पत्र के द्वारा आप लोगों को शुभकामना देता हूं , मुझे आशा है कि आप हिन्दी कार्यक्रम के माध्यम से अपना तेलीफोन और फैक्स नम्बर प्रसारित करेंगे , तो मुझे सुन कर बड़ा प्रसन्नता होगी और आप को तेलीफोन से शुभकामना भेज सकता हूं । आप के हिन्दी प्रसारण में मुझे आज का तिब्बत अच्छा लगता है । इस के अलावा चीनी बोलना सीखे मुझे बहुत रोचक लगता है , चीन का भ्रमण सराहनीय व रोचक है , चीन में निर्माण और सुधार बहुत ज्ञानवर्धक है , विज्ञान , शिक्षा , स्वास्थ्य अच्छा है , रोचक भी है ।
मंडी हिमाचल प्रदेश के ओम प्रकाश शर्मा ने हमें लिख कर कहा कि सी .आर .आई हिन्दी सर्विस मेरे लिए एक जाना पहचाना नाम है , यह मेरे दैनिक जीवन में शामिल है । आप की आवाज और प्रसारण अंदाज बहुत अच्छा है ।
मुजफ्फपुर उत्तर प्रदेश के रजनीश कुमार ने हमें पत्र लिख कर कहा कि आप के खेल जगत और विज्ञान , शिक्षा व स्वास्थ्य कार्यक्रम सुना , जिस में खेल जगत के तहत वर्ष 2003 के चीनी खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर एक अवलोकन प्रस्तुत किया गया , जो मुझे काफी पसंद आया । साथ ही साथ विज्ञान ,शिक्षा व स्वास्थ्य के तहत एक्युपंक्चर चिकित्सा विधि सीखने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई , जो मुझे बहुत ही ज्ञानवर्धक लगा । इस के लिए धन्यावाद , क्योंकि चीन में एक्युपंक्चर विधि काफी लोकप्रिय हो चुकी है ।
रामपुर उत्तर प्रदेश के शीराज अहमद ने हमें लिख कर कहा कि हम ने चाइना रेडियो इंटरनेशनल के समाचार , सामायिक वार्ता , चीन का भ्रमण , आज का तिब्बत , चीनी बोलना सीखे , आप का पत्र मिला , खेल जगत आदि कार्यक्रम सुने , बहुत अच्छे लगे । आशा करता हूं कि भविष्य में आप इन्हें और सुन्दर तथा आकर्षक बनाएंगे ।
आप के द्वारा भेजी गई श्रोता वाटिक तथा स्टीकर मिले , बहुत अच्छे लगे , हमें बड़ी खुशी है कि आप ने तीसरी सभा का आरंभ किया है , जिस से अब ज्यादा से ज्यादा समय हम आप के साथ बिता सकते हैं । आप ने हमारी बात पर विचार कर उस पर अमल किया है , इसलिए आप को धन्यावाद ।
ढकुवाखाना लखिमपुर अस्साम के असीम ज्योति घोष ने हमें पत्र भेज कर कहा कि आप के कार्यक्रम नियमित रूप से सुन रहा हूं , एवं चीन के साथ साथ अन्य ज्ञान भी प्राप्त कर रहा हूं , जिस से मैं सी .आर .आई को ले कर गर्व करता हूं ।
आप लोगों का दूसरा कार्यक्रम मिडिल वेव पर कुछ सुनाई नहीं देता है । मेरा सुझाव है कि आप यह कार्यक्रम एक हजार सौ 65 से एक हजार सौ 75 के अन्दर एक फ्रिक्वेंसी पर प्रसारण करें , तो संभवतः हम लोग अच्छे सुन पाएंगे ।
बरपेट अस्साम के नयन तालुकदार ने कहा कि हमारे क्लब के सभी सदस्य सी .आर .आई के नियमित एवं पुराना श्रोता है । हाल ही में हम ने हेपटिसिस बी--वासिन का केम्प आयोजित किया , वृक्ष रोपन एवं वितरन किया ,सप्ताह में एक दिन हम आसपास के गांव जा कर सफाई कार्य करते हैं । हमें आशा है कि सी.आर .आई की तरफ से भी हमें मदद मिलेगी हम ने अपने सभापति व संपादक सहित सभी श्रोताओं के फोटो भेज दिए है , आशा है कि आप लोग इसे श्रोता वाटिका में शामिल करेंगे ।
|