मुजफ्फरपुर बिहार के रजनीश कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि आज मैं ने शुक्रवार की पहली सभा में 25 मीटर बैंड पर एक रिपोर्ट तथा साप्ताहिक सांस्कृतिक जीवन का कार्यक्रम सुना , जिस में एक रिपोर्ट में चीन के वसंतोत्सव के आरंभ होने पर चीन में चल रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई , और साथ ही सांस्कृतिक जीवन में चीन के पेइचिंग ओपेरा के समहूर अभिनेता लि फाउ चुंग के बारे में जानकारी दी गई , जो मुझे काफी पसंद आया । इस के लिए आप सभी को धन्यावाद है , क्योंकि चीन में पेइचिंग ओपेरा काफी प्रसिद्ध है , ओपेरा चीन की प्राचीन कला है , पेइचिंग ओपेरा का कलात्मक मूल्य भी है । सभा के अन्त में चीन भारत मैत्री पुल के निर्माता पर जानकारी दी गई , जो मुझे काफी पसंद है ।
बस्ती उत्तर प्रदेश के कृष्ण कुमार जयसवाल ने हमें लिखे पत्र में कहा कि नई दिल्ली स्थित सी .आर .आई संवाददाता हुंग शान की भेजी गई रिपोर्ट सुना , काफी महत्वपूर्ण लगा । एक विशेष कार्यक्रम के अन्तगर्त चीन स्थित भारतीय राजदूत श्री सुरी जी द्वारा चीन भारत संबंधों पर जो प्रकाश डाला गया , काफी महत्वपूर्ण है। वर्ष 2003 में सी .आर .आई हिन्दी सेवा की उपलब्धियों पर जो महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी दी गई , हिन्दी विभाग का श्रोता वाटिका हम श्रोताओं को बहुत अच्छा लगा है , इस पत्रिका को हम सहज कर रखते हैं ।
केसिंग उड़ीसा के सुरेश अग्रवाल ने दिनांक 15 जनवरी को जीवन औक समाज में चीनी गायिका चु मिन इंग द्वारा गाया हिन्दी गीत इच्चक दाना बिच्चक दाना सुन कर तबियत खुश हो गई । इस के साथ इस चीनी कलाकार की मेहनत एवं लगन को भी मैं ने नमन किया । आज के प्रसारण में अमरीका द्वारा फिर से चांद पर अंतरिक्ष यात्री भेजने की योजना तथा उस पर वहां उठने वाले तमाम प्रश्नों पर दी गई जानकारी वस्तुपरक लगी , अच्छी प्रस्तुति के लिए धन्यावाद ।
रायपुर मध्य प्रदेश के आनंद मोहन बैन ने हमें लिख कर कहा कि मैं ने आप के प्रसारण से समाचार सुना , काफी अधिक समसामायिक रहता है , नई दिल्ली से रिपोर्ट काफी अच्छी लगती है , श्री वाजपेयी की घोषणा पर चर्चा सुना , इस के लिए धन्यावाद । चीनी सीखने वाला कार्यक्रम काफी कठिन है , इस का कुछ पाठयपुस्तक होना चाहिए , अन्यथा यह सीखना अत्यन्त मुसक्किल है , इस का सी . डी या कैसेट भेजना चाहिए ।
भागलपुर बिहार के इजराइल कस्तूरी , मिकाइल अंसारी तथा रवि कुमार ने जो पोस्ट कार्ड भेजा है , उस में लिखा गया विषय पसंद आया । सर्वप्रथम आप लोगों को धन्यावाद पेश करते हैं कि इन दिनों कार्यक्रम साफ सुनाई दे रहे है ।
शायरों ने भी कहा हैः
गुलशन में सबा को , जुस्तणु तेरी है ,
आलिम में हर एक को , तगवदू तेरी है ।
हम लोग सी . आर .आई के सभी कार्यक्रमों को अत्यन्त ही ध्यान से सुनते हैं , सी . आर .आई हम लोगों के शरीर का एक हिस्सा बन गया है । हर कार्यक्रम अलग अलग विशेषताओं से परिपूर्ण है । समाचार और सामायिक घटनाओं पर पुर्णतः निस्पक्ष आप लोगों के विचार अत्यन्त ही सराहनीय है , साथ ही प्रतियोगी छात्रों के लिए मार्गदर्शन का काम कर रहे हैं ।आशा है कि भविष्य में आप का प्यार मिलता रहेगा ।
पुरूष मधेपुर बिहार के संजय कुमार अग्रवाल ने हमें पत्र भेज कर कहा कि आप लोग द्वारा इस बीच आप का पत्र मिला , आप की पसंद कई बान सुना , 29 जनवरी के आप का पत्र मिला कार्यक्रम में मेरी फरमाइश , नाम पता व पत्र का उल्लेख किया गया था , इस के लिए धन्यावाद । हमारे श्रोता संघ की मांग है कि आप लोग एक ऐसा कार्यक्रम शुरू करें , जिस में प्रत्येक माह कोई विष्य दे , जिस पर श्रोताओं के विचार को प्रसारित करें , जैसे कार्यक्रम का नाम मंचन या विचार मंच अथवा नजारिया आप का रखा जाए । विष्य वस्तु मुसकान , फुल , देशप्रेम , बचपन और मौसम आदि । अच्छे विचारों पर कुछ उपहार दें और अन्य को सांत्वना दें ।
|