• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-06-14 09:52:04    
 "16वीं विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" चीन में सफलतापूर्वक समाप्त हुई  

cri

   

"16वीं विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" मई की 27 व 28 तारीख को पूर्वी चीन के ज च्यांग प्रांत की राजधानी हांग चो में आयोजित रही। चीन में ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन पहली ही बार हुआ ।

यह विश्व की सर्बोच्च स्तर की मॉडल प्रतियोगिता मानी जाती है। चीनी दर्शकों ने अपने देश के अलावा भारत, फ्रांस , जर्मनी , चिली , यूनान , मैक्सिको ,फ़िनलैंड, लिथुआनिया , हंगरी ,मोरोक्को आदि 59 देशों व क्षेत्रों से आयी मॉडलों के साथ एक अविस्मरणीय समय बिताया।

इस "विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" ने चीनी लोगों की खासी नज़र खींची है। चीन सरकार और संबंधित विभाग इस का समर्थन कर रहे हैं। 16वीं विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता की आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष , चीनी वस्त्र डिज़ाइनर संघ के उप महासचिव श्री यांग च्येआन ने प्रतियोगिता की चर्चा में कहा कि

"फ़ैशन दुनिया के हर कोने में मौजूद है ।अब यह एक सांस्कृतिक गतिविधि ही नहीं, आर्थिक गतिविधि भी बन गया है। विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता के आयोजन से जहां दर्शकों का मनोरंजन होगा वहीं चीनी वस्त्र जगत को विदेशी फ़ैशन संस्थाओं के अनुभवों व तरीकों से सीखने का मौका भी मिलेगा। इस के साथ ही यह आयोजन चीन के फ़ैशन उद्योग की वर्तमान स्थिति को भी दिखा सकेगा और इस से चीनी फ़ैशन उद्योग को जरूर बढ़ावा मिलेगा।"

इस "विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" के आयोजन के लिए चीन के संबंधित विभागों ने खूब तैयारी की है। विभिन्न देशों की मॉडलों के लिए विशेष मेकअप दल का गठन किया गया है । चीनी प्रसाधन स्कूल के बेहतरीन छात्रों से बने इस दल के सदस्य विदेशी मॉडलों के मेकअप का सारा काम संभालेंगे । विभिन्न देशों की मॉडलों को यह बहुत सुविधापूर्ण लगा है । विशेष मेकअप दल की एक सदस्य मिस खोंग ने बताया कि

"मुझे लगता है कि हमारी सेवा से मॉडल संतुष्ट हैं । पूर्व और पश्चिम के सांस्कृतिक भेद के कारण शायद सभी प्रतियोगी हमारे मेकअप से संतोष न करें पर अधिकतर को यह अच्छा लगा है । मेरा विचार है कि सभी मॉडलों की प्रदर्शन-क्षमता बहुत अच्छी है । हमारे मेकअप से वे औऱ खुबसूरत लगेंगी। इस प्रतियोगिता में हो सकता है वे कोई रिकोर्ड भी हासिल कर लें। प्रतियोगिता में उनके लिए अपनी क्षमता व भीतरी सौंदर्य दिखाने का बड़ा महत्व होगा। उन्हें अच्छी सेवा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है ही।

16वीं "विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" में भाग लेने वाली सुन्दरियों में ज्यादातर पहली बार चीन आयी। उन्हें इस प्रतियोगता में भाग लेने पर बड़ा गर्व महसूस हुआ और चीनी जनता की मैत्री का सभी ने गहरा अनुभव किया। 60 से ज्यादा देशों की इन सुन्दरियों को चीन की पुरानी संस्कृति बड़ी पसंद है। उन्होंने चीन में बड़ी रुचि दिखाई और कहा कि वे इस अनुभव को अपनी यादों में लम्बे समय तक बनाये रखेंगी । चीन यात्रा के दौरान विदेशी मॉडलों ने चीन की परम्परागत कूची से चीनी लिपि लिखने का हुनर सीखने में भी अपनी रुचि जाहिर की।

मई की 27 तारीख को विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता पूर्वी चीन के ज च्यांग प्रांत की राजधानी हांग चो में धूमधान से शुरू हुई । 27 तारीख की रात प्रतियोगिता में आठ मॉडलों को विभिन्न इवेंटों में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।मिस अंतरराष्ट्रीय मैत्री की उपाधि गिनी की ओमो साखो ने हासिल की, सर्वश्रेष्ठ जातीय वेश पुरस्कार ब्राजील की रेनाटा रिबेइरो को मिला, सर्वश्रेष्ठ रात्रिभूषा पुरस्कार एस्तोनिया की इन्गा ग्रिगोरेंका को दिया गया तो कला प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भारतीय मॉडल अमिता होटकर ने प्राप्त किया।

पश्चिमी भारत के पुणे से आयी अमिता मिस अमिता होडकर बहुत सुंदर हैं वे एक पेशेवर डॉक्टर हैं। इस के अलावा उन्हें मॉडलिंग का शौक है । अब वे एक पेशेवर मॉडल भी हैं । भारत क्षेत्र की मॉडल प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर वे भारत से चीन पहुंचीं। उन्हें इस पर बहुत खुशी है। वे पहली ही बार चीन आयी हैं और चीन देखकर और यहां के लोगों से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।

इस प्रतियोगिता में मॉडल अमिता ने कला प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार हासिल किया यह मैं आप को बता ही चुकी हूं। प्रतियोगिता के आयोजन से पहले पेइचिंग में जब मेरी मुलाकात अमिता से हुई, तब भी उन्हें प्रतियोगिता में अच्छा रिकॉर्ड पाने की आशा थी । उन्होंने एक अच्छा रिकॉर्ड हासिल किया भी। हम मिस अमिता को हार्दिक बधाई देते हैं।

28 मई की रात "16वीं विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" की अंतिम स्पर्धा भी हांग चो में आयोजित रही। ट्रिनिडाड और टोबेगो की मॉडल अगिएला गोमेज़ ने इसमें चैम्पियनशिप हासिल की और चीनी मॉडल मा ली और चीन के हांगकांग प्रशासनिक क्षेत्र की मॉडल चांग यिंग अलग-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं । इस तरह सफलतापूर्वक समाप्त हुई "16वीं विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता"।