|
 |
(GMT+08:00)
2004-06-07 15:46:58
|
 |
सी.आर .आई प्रसारण में मधुरता
cri
बरेली उत्तर प्रदेश के आबिद अली देश प्रेमी ने हमें लिख कर कहा कि मैं सी .आर .आई का एक पुराना और नियमित श्रोता हूं , मैं कई सालों से नियमित रूप से सी .आर .आई का प्रसारण सुन रहा हूं । लेकिन सी .आर .आई को आज वर्षों के बाद इस आशा के साथ पत्र लिख करहा हूं कि मुझे व क्लब को भी श्रोता सूची में अवश्य शामिल किया जाएगा ।उसे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आप सी .आर .आई दिन ब दिन लोकप्रिय होता जा रहा है । इस का कारण सी .आर .आई का प्रसारण और उस का प्यार है , जो श्रोताओं को इस आवाज और प्यार के वन्य में बौधे हुआ है । आप सभी की आवाज इतनी मधुर है कि हमारे क्लब के सदस्य आप की आवाज को बिना सराहये नहीं रह पाते । सी .आर .आई द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम भी सराहनीय है , क्योंकि सभी कार्यक्रम ज्ञानवर्धक व रोचकता से परिपूर्ण है । विश्व में एक ही सी .आर .आई ऐसा रेडियो है , जो श्रोताओं का विशेष कर ध्यान रखता है । उन के प्रस्तावों और पसंद पर आधारित कार्यक्रम प्रसारित करता है ।चीन का संक्षिप्त इतिहास , आज का तिब्बत , चीनी गीत संगीत , चीन में निर्माण और सुधार , सवाल जवाब , विज्ञान , शिक्षा व स्वास्थ्य , आप की पसंद , आप का पत्र मिला और सामायिक चर्चा और रेडियो रिपोर्ट आदि हमारे पसंदीदा कार्यक्रम हैं। बारगढ उड़ीसा के पाबीत्रा मोहन झा ने पोस्ट कार्ड में छोटा पत्र भेज कर कहा कि मैं चाइना रेडियो का नियमित श्रोता हूं और सी .आर .आई परिवार के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक अभिनंदन देता हूं । नव वर्ष लाए जीवन में , प्रतिदिन प्रतिपल नई मुस्कान । जीवन पथ आलोकित कर दे , अभिलाषा करता सा भाई । बहनो और भाइयो , उड़ीसा के एक दूसरे श्रोता , कालाहांडी के स्वपन कुमार दास ने भी पोस्ट कार्ड भेज कर नव वर्ष का हार्दिक अभिवादन किया और कहा कि मैं आप का हिन्दी कार्यक्रम सुनता हूं , लेकिन इस से पहले पत्र नहीं लिखता , आज मन चला एक पत्र भेजने के लिए । आप का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है । कुछ नए नए चीजें भी सिखने को मिलती है । पूर्वी चाम्परा बिहार के मोहम्मद इकरामुल हक ने हमें लिख कर कहा कि हम लोग रोजाना आप का प्रोग्राम सुनते हैं , अभी तक तो बहुत ही अच्छा लगता है । आगे भी भरोसा करते हैं कि और अच्छा लगता रहेगा । हम लोग जिया क्लब के सदस्य हैं और हम लोगों ने आप के सवाल का जवाब दिया है , हम लो तो क्लब खोल रखा हैं , लेकिन इस में सजाने के लिए फोटो नहीं है , आप जो फोटो भेजते है , उस को हम लोग लगा देंगे । मुजहल सराई उत्तर प्रदेश के साना आबिद ने सी .आर .आई के नए श्रोता के रूप में लिखा है कि मैं सी .आर .आई हिन्दी सेवा की एक नई श्रोता हूं . मुझे आप के कार्यक्रम के बारे में जानकारी अपने एक दोस्त से हुई । मुझे आप लोगों के सारे कार्यक्रम बेहद पसंद है । ये कार्यक्रम ज्ञानवर्धक , मनोरंजक और महत्वपूर्ण जानकारियों से परिपूर्ण होते है । इन कार्यक्रमों की जितनी प्रशंसा की जाए , वह कम है ।
|
|
|