• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-06-07 16:29:07    
"16वीं विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" की जानकारी 

cri

    

"16वीं विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" मई की 27 व 28 तारीख को पूर्वी चीन के ज च्यांग प्रांत की राजधानी हांग चो में आयोजित रही । चीन में ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन पहली ही बार हुआ। यह विश्व की सर्बोच्च स्तर की मॉडल प्रतियोगिता मानी जाती है । चीनी दर्शकों ने अपने देश के अलावा भारत, फ्रांस, जर्मनी, चिली, यूनान, मैक्सिको, फ़िनलैंड, लिथुआनिया, हंगरी, मोरोक्को आदि 59 देशों व क्षेत्रों से आयी मॉडलों के साथ एक अविस्मरणीय समय बिताया ।

विश्व के फ़ैशन को नेतृत्व देने, सुन्दर जीवन की खोज करने, अंतरराष्ट्रीय आवाजाही को मज़बूत करने और विश्व शांति को बढ़ावा देने के लक्ष्य वाली "विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" की शुरुआत वर्ष 1988 में तुर्की के इस्तांबूल शहर से हुई । यह विश्व की सब से मशहूर मॉडल प्रतियोगिता है और अब तक इसका कोई 15 बार आयोजन हो चुका है। पिछले 15 वर्षों में 8 हज़ार से ज्यादा मॉडल इस में भागीदार रहीं । साधारण मॉडल प्रतियोगिताओं से अलग विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता में मॉडलों को अपनी पेशेवराना क्षमता के प्रदर्शन के साथ मनोरंजन की प्रतिभा का प्रदर्शन भी करना होता है । इस प्रतियोगिता के जरिए विश्व भर के विभिन्न देशों के रीति-रिवाज़ , वस्त्र संस्कृति तथा फैशन की धारा सामने आती है । "विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" के संस्थापक श्री सुहा ओपेली यूरोप व अमरीका के मॉडल जगत में ही प्रसिद्ध नहीं हैं, अंतरराष्ट्रीय मॉडलिंग स्कूल के प्रधान भी हैं ।"विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि

"वर्ष 1988 में मैं ने विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता शुरू की। तब से वर्ष 1990 में चीन के थाइपे और वर्ष 1991 में फ़िनलैंड की राजधानी हेल्सिंकी में हुई प्रतियोगिता को छोड़ यह प्रतियोगिता इस्तांबूल में ही हुई । चीन में इसका प्रथम बार आयोजन हो रहा है । मुझे विश्वास है कि यह चीन को एक बहुत महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। इस से पूरी दुनिया चीन के इतिहास और पर्यटन स्थलों की जानकारी पाने के अलावा, उस के आर्थिक व सांस्कृतिक ढांचे को भी समझ सकेगी। आशा है कि इस प्रतियोगिता के जरिए विश्व के दूसरे लोगों को चीन की मेहमाननवाजी का भी एहसास होगा। इस के अलावा, हमें चीन के विभिन्न प्रगतिशील संस्थापनों तथा आर्थिक, व्यापारिक व औद्योगिक क्षेत्रों में चीन की प्रगति के नवीनतम रुझान का भी पता चलेगा इस प्रतियोगिता के माध्यम से।"

श्री सुहा ओपली के कथन के मुताबिक यह "विश्व मिस मॉडल प्रतियोगिता" सच में चीनी लोगों की खास नज़र खींचे रही । मई की 8 तारीख को ही विभिन्न देशों की मॉडल सुंदरियां पेइचिंग पहुंच गई थीं । उन्होंने पेइचिंग में विश्वविख्यात लम्बी दीवार देखी और प्राचीन राज प्रासाद का दौरा किया और इस के बाद वे चीन के क्वांग चो, शन चेंग, जू हाई, मकाओ, क्वो चो, वन चो तथा शांग हाई की यात्रा पर निकल पड़ीं । हर जगह उन्होंने धर्मार्थ गतिविधियों में भाग लिया ।