• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Monday   Apr 28th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-06-01 17:18:28    
विज्ञान व तकनीक के बारे में कुछ जानकारियां

cri
 

हाल ही में चीन , अमेरिका और जापान के विशेषज्ञों से गठित एक संयुक्त दल ने प्रथम बार न्यूट्रिनो(neutrino) की सही प्रकृति का पता लगाया । परंपरागत भौतिक विज्ञान का विचार रहा है कि न्यूट्रिनो विश्व का एक मूलकण (elementary particle ) होने के नाते किसी भी अन्य तत्व के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता , और बिना किसी बाधा के पृथ्वी को पार कर जाता है । पर इन विशेषज्ञों ने अपने नवीनतम अनुसंधान में न्यूट्रिनो को निरीक्षण संयंत्र के पार जाते समय खत्म होते देखा । इस का मतलब है कि न्यूट्रिनो की प्रकृति शून्य नहीं है ।

चीन का अभौतिक अवशेषों का संरक्षण कार्य हाल ही में शुरू हो गया है । कुछ समय पूर्व चीनी राजधानी पेइचिंग में आयोजित मानव के अभौतिक अवशेषों के संरक्षण पर संगोष्ठी में उपस्थित विद्वानों और अधिकारियों ने चीन में सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण के महत्व और उपायों पर विचार विमर्श किया । संयुक्त राष्ट संघ की संस्था यूनेस्को के अनुसार अभौतिक अवशेषों में संगीत , नृत्य-नाट्य , मौखिक कहानी और रामायण जैसे प्राचीन महाकाव्य समेत सांस्कृतिक रचनाएं शामिल हैं । योजनानुसार पांच सालों के भीतर चीन द्वारा संरक्षित अभौतिक अवशेषों की नामसूची तैयार की जाएगी , और अन्त में चीनी अभौतिक अवशेष संग्रहालय की स्थापना की जाएगी । दक्षिणी चीन के च-च्यांग प्रांत की छांगशींग कांऊटी के हजारों गरीब छात्रों को हाल ही में सरकार से विशेष किस्म के शिक्षा शुल्क कूपन प्राप्त हुए हैं । इन कूपनों पर अलग अलग तौर पर दो सौ यवान व पांच सौ यवान आदि अंकित है । छात्र इन्हें अपने शिक्षा शुल्क के रुप में स्कूल को दे सकते हैं और स्कूल इन से सरकार के शिक्षा कार्य प्रबंध विभाग से नकद ले सकेगा । ऐसा करके सरकार एक तरफ कुछ गरीब छात्रों की मदद कर सकती है , तो दूसरी तरफ कुछ विशेष स्कूलों , जिन के नाम इन कूपनों पर भी लिखते हैं , को भी सहायता दे सकती है ।

चीनी विज्ञान अकादमी से मिली एक खबर के अनुसार विश्व के मौसम में गरमाने के कारण तिब्बत पठार की बर्फीली जमीन की मोटाई पांच से सात मिटर तक घट गयी है । और तिब्बत पठार पर बर्फीले जमीन का क्षेत्रफल भी पहले जैसा विशाल नहीं है । विशेषज्ञों ने यह पता लगाया है कि इधर दस सालों में तिब्बत पठार पर औसत तापमान शून्य के नीचे दो से चार डिग्री (सेल्सिस) उन्नत हो चुका है । बर्फिले जमीन के कम होने से पठार के घासमैदान का बिगाड़ पैदा किया गया है । पश्चिमी चीन के छींगहाई प्रांत ने गत माह मलयशिया और हांगकांग की निजी कंपनियों के साथ संयुक्त तौर पर अपने यहां खारे पानी की झीलों के दोहन संबंधी समझौते संपन्न किये । छींगहाई प्रांत में नमक का स्मृद्ध भंडार है । केवल चेतामू बेसिन में कुल तैंतीस खारे पानी की झीलें हैं , जिन के नमक का भंडार तीन खरब छबीस अरब टन बताया जाता है । पूंजी के अभाव से छींगहाई प्रांत का समृद्ध भंडार लम्बे अरसे से बेकार रहा है । दक्षिणी चीन के फूच्चैन प्रांत में उत्पादित हरी चाय यानी ग्रीन टई विश्व प्रसिद्ध है । वहां की आनशी कांउटी की हरी चाय राजा का चुनाव भी बहुत दिल्चस्प होता है । इस कांउटी में चाय राजा का चुनाव प्राचीन काल के थांग राजवंश में ही शुरू गया था । जो किसान सब से अच्छी हरी चाय उगाते हैं , उन्हें चाय राजा का खिताब समर्पित किया जाता है । ताजा चुनाव में आनशी कांउटी के गैन्डे कस्बे के किसान श्री यांग सुन को यह गौरव मिला ।

पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत ने विदेशों में पढ़ रहे चीनी छात्रों को स्वदेश लौटकर काम करने को प्रेरित करने के लिये अनेक उदार शर्तें पेश की हैं । इस से अब तक दो हजार तीन सौ चीनी छात्रों ने स्वदेश वापस आकर प्रांत में दो सौ से अधिक कंपनियां स्थापित की हैं । शानतुंग प्रांत ने विदेशों में रह रही चीनी प्रतिभाओं के लिये 11 उच्च तकनीक उद्यानों की स्थापना भी की है , जहां प्रतिभाओं को कंपनी खोलने , पूंजी लगाने और चुंगी चुकाने आदि क्षेत्रों में अनेक उदार शर्तें दी गयी हैं ।  नेत्र रोगों के उपचार के लिये गठित एक चीनी चिकित्सा दल ने नवंबर और दिसंबर में उत्तर पश्चिमी चीन के नींगश्या ह्वेई स्वायत्त प्रदेश की कई कांउटियों में मोतियाबिंद (cataract) से ग्रस्त एक हजार से अधिक रोगियों का निःशुल्क ओपरेशन किया ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040