• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 26th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-05-28 16:58:27    
चीन में निर्माण व सुधार आदि कार्यक्रमों पर श्रोताओं की राय

cri
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के फरहत जहां अंसारी ने हमें लिखे पत्र में कहा कि दिनांक 2 मार्च के कार्यक्रम चीन में निर्माण व सुधार के अन्तर्गत एक जानकारी दी गई , जिस को प्रस्तुत किया चिन फन ने । इस जानकारी से हमें पता चला कि चीन के आर्थिक निवेश पर तेज विकास से चीनी लोगों का जीवन दिनोंदिन धनी होता जा रहा है । आज चीनी लोगों का पूरे तौर पर पर्याप्त खाने पीने व पहने की वस्तु की समस्या हल हो चुकी है । चीनी नागरिक अपने रिश्तेदारों के यहां जाते है , उपहार में एक बीमा चेक भेंट करते हैं , यह जानकारी हमें बहुत अच्छी लगी ।

केलर बिहार के मोहम्मद असिफ खान ने हमें भेजे पत्र में कहा कि श्रोता वाटिका का तीसरा अंक प्राप्त हुआ , देख कर हमारे क्लब के श्रोताओं में एक खुशी की लहर दौड़ गई । इस में छपे लेख दिल्ली की याद , पेइचिंग का प्राचीन शाही प्रसाद एवं तिब्बती औषधि के विशेषज्ञ त्सुरू त्सेनम एवं चीन में एस .एम .एस की सेवा जैसे अनमोल जानकारी दी गई है , ये अपने आप में बेमिसाल है । श्रोताओं द्वारा भेजे गए कविता एवं लेख भी अच्छे लगे । लेकिन दुख इस बात का हुआ है कि हमारे क्लब को स्थान नहीं दिया गया । फिर भी मैं निराश नहीं हुआ हूं । आज नहीं तो कल हमारी बारी भी जरूर आएगी ।

इन दिनों आप का प्रोग्राम खास कर समाचार और नई दिल्ली से प्रसारित हुआंग शान द्वारा भेजे गई समाचार बड़े ही ठोस है । हुआंग शान काफी मेहनत कर रही है , उन को हमारी तरफ से बधाई जरूर दे ।

मेरा सुझाव है कि सप्ताह में एक दिन किसी श्रोता क्लब के अध्यक्ष से सीधे तेलीफोन पर मिलवाया जाए और उन का विचार जाना जाए , साथ ही आप का पत्र मिला कार्यक्रम में प्रतिसप्ताह श्रोताओं द्वारा पत्र भेजे गए पत्रों की नामसूची अवश्य बताया जाए , ताकि श्रोता यह जान पाये कि उन का पत्र आप तक पहुंचा या नहीं ।

गोण्डा उत्तर प्रदेश के नलिन श्रीवास्तव घोवाल ने हमें लिख कर बताया कि मैं सी .आर .आई का नियमित श्रोता हूं , और अब मैं इस को पत्र व्यवहार के जरिए और भी प्रगाढ़ बनाना चाहता हूं । आप के कार्य़क्रम चीनी बोलना सीखे में हम सुन समझ सकते हैं , लेकिन लिपि हम कैसे जानेंगे ।

हमें चीनी संस्कृति और सी .आर .आई के कार्यक्रम की जानकारी सचित्रबद्ध , क्रमबद्ध और विस्तार रूप से जान सके , जिस के लिए हमें श्रोता वाटिका की वार्षिक या छै माही जैसे भी शुरू तक भेजने का कष्ट करें ।

मऊनाथ भंजान उत्तर प्रदेश के उस्मान अली अंसारी ने हमें भेजे पत्र में लिखा है कि सी .आर .आई दुनिया भर के सभी मुख्य रेडियो स्टेशनों में एक अलग स्थान रखता है . सी .आर .आई के उद्घोषक एवं उद्घोषिका विश्व भर के सभी श्रोताओं को एक नजर से देखते है , जिस से श्रोताओं को कार्य़क्रम में भाग लेने का काफी हौसला बढ़ता है । सी .आर .आई ही ऐसा रेडियो स्टेशन है , जहां पर श्रोताओं का काफी कदर किया जाता है तथा श्रोताओं के पत्रों व सुझावों पर प्रोग्राम ब्रोडकास्ट किया जाता है । सी .आर .आई से प्रसारित होने वाले कार्य़क्रमों की जितनी भी तारीफ की जाए कम ही है , क्योंकि सी .आर .आई के उद्घोषकों की आवाजें ही कुछ ऐसी है कि कार्य़क्रम में रस घोल कर चार चांद लगा देते हैं । सी .आर .आई द्वारा शाम को साढ़े छै से साढ़े सात तक का किया गया पुरिवर्तन प्रसारण काफी अच्छा व सराहनीय कदम है ,इस के लिए मेरी तरफ से बहुत बहुत धन्यावाद ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040