चीन भारत उद्योगपतियों की बैठक में भारत के कर्नाटक प्रदेश के बैंगलौर स्थित ग्रेटर मेसूर चैम्बर आफ इन्डिस्ट्री के प्रतिनिधियों व चीन के विभिन्न बड़े उपक्रमों व कम्पनियों के प्रतिनिधियों के बीच हुए आदान प्रदान ने दोनों के बीच वाणिज्य व व्यापारिक सहयोग की उम्दा नींव डाली है। लिजीए अब प्रस्तुत है इस बैठक का दूसरा भाग।
चीन-भारत उद्योगपतियों की व्यापारिक बैठक का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने की सफलता पर पेइचिंग वाहन उद्योग आयात निर्यात कोपोरेशन के श्री तुआन ने हमें बताया कि हमारी कम्पनी तैयारशुदा वाहन समेत वाहन कलपुर्जों का आयात निर्यात करती है। वर्तमान हमारी कम्पनी ने मध्य व दक्षिण लातिन अमरीका, मध्य पूर्व व इन्डोनीशिया तथा जापान जैसे कुछ बाजारों में व्यापारों का इजाफा किया है। हमारी कम्पनी और भारतीय उपक्रमों के बीच मुख्य तौर पर वाहन कल पुर्जों व डीजल इन्जन के आयात निर्यात पर बातचीत हुई है। मै इस मौके पर भारत के बाजार तथा वहां की परिस्थिति व व्यापारिक वातावरण की जानकारी पाना चाहता हूं। हमारे दोनों उपक्रमों के बीच दो साल से व्यापार जारी है, लेकिन इसे केवल एक प्रारम्भिक शुरूआत ही कहा जा सकता है। भारतीय कम्पनियों के साथ संपर्क के इन सालों में हमें भारतीय व्यापारियों की मित्रता व मेजबानी का अहसास हुआ है, सचमुच भारत एक विशाल बाजार है और हमें विश्वास है कि हमारे दोनों देशों के बीच आर्थिक व्यापार का भविष्य बहुत ही उज्जवल है।
भारत के सुप्रसिद्ध विल्सन सांधु लोजस्टिक प्राइवेट लिमेटड कम्पनी के निर्मल सांधु ने अपनी राय पेश करते हुए कहा कि यह सब जानते हैं कि भारत का आई टी उद्योग विश्व की अग्रिम पंक्ति में है। इस बैठक ने बहुत से चीनी आई टी कम्पनियों को भी आकृष्ट किया है। पेइचिंग के एलिनटेली टैक्नालाजी कोपोरेशन उनमें से एक है। इस कम्पनी के प्रबंधक श्री वांग ने भारत साथियों के साथ सहयोग बढ़ाने पर टिप्पणी करते हुए कहा हमारी एलिनटेली टैक्नालाजीस कोपोरेशन दवारा निर्मित सोफ्ट वेयर मुख्य तौर से चीन के बाजारों के लिए तैयार किए जाते हैं। हमारे बीच हालांकि प्रोटोकोल संपन्न तो हुआ है पर हमें इस क्षेत्र में सार्थक विकास करने की जरूरत है। आशा है कि चीन और भारत के बीच इस क्षेत्र में कुछ सहयोग मुददे संपन्न होंगे। उन्होने कहा कि इस बैठक के दौरान हमने भारत की एक सोफ्ट वेयर कम्पनी के साथ सोफ्ट वेयर प्रशिक्षण पर बातचीत की हैं और उम्मीद है कि हमारे बीच का सहयोग हमें सोफ्ट वेयर के विकास में कुछ अन्तरराष्ट्रीय अनुभव एकत्र में मदद प्रदान कर सकेगी।
उच्च व नवीन तकनीक उत्पादों में सहयोग बढ़ाने पर बोलते हुए भारत के ए बी वी इन्जीनीयरज व कन्सल्टेन्टस प्राइवेट लिमेटेड कम्पनी की सुश्री अंजु भारतीय ने कहा कि घरेलु विद्युत उद्योग चीन और भारत के आर्थिक व्यापार सहयोग का एक महत्वपूर्ण मुददा है । उधर पेइचिंग प्योनी इलैक्ट्रोनिक समूह कोपोरेशन लिमेडेट के श्री सुअन ने बैठक की सफलता पर बोलते हुए कहा कि इस बैठक में भाग लेने से मुझे बहुत लाभ मिला है। भारतीय मित्र अपने देश के बाजारों की बहुत सी जरूरी सूचनाए लेकर आए हैं । हमने भी अपने कम्पनी की रंगीन टीवी और डी वी डी उत्पादों से भारत के उपक्रमों को अवगत कराया है। खुशी की बात है कि हमारे बीच एक बहुत अच्छा संपर्क स्थापित हुआ है और हमने बहुत से नए मित्र बनाए हैं।
|