चीन ने अंटार्कटिका का अनुसंधान किया । चीन का 19वां अंटार्कटिका सर्वेक्षण दल ने कुछ समय पूर्व वैज्ञानिक सर्वेक्षण जहाज श्वेईलूं पर सवार होकर पूर्वी चीन के शांगहाई बंदरगाह से रवाना होकर अंटार्कटिका का दौरा किया । सर्वेक्षण दल के 140 सदस्यों ने , अंटार्कटिका में स्थापित चीन के दो वैज्ञानिक सर्वेक्षण केंद्रों छांगचंग और चूंगशान में 4 महीने रहकर , इस महाद्वीप के मौसम , बर्फ और जीवों का सर्वेक्षण व अनुसंधान किया । रेशम मार्ग संगोष्ठी की बैठक हुई । यूनेस्को रेशम मार्ग संगोष्ठी कुछ समय पूर्व पश्चिमी चीन के शिआन शहर में संपन्न हुई । संगोष्ठी में शामिल 29 देशों के 120 विद्वानों ने शिआन घोषणा पत्र जारी कर रेशम मार्ग को संयुक्त राष्ट संघ की विश्व सांस्कृतिक अवशेष नामसूची में शामिल कराने की अपील की । सभी विद्वानों ने माना कि रेशम मार्ग प्राचीन काल में पूर्वी व पश्चिमी देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान का पुल था , उन्हों ने इस के अनुसंधान और संरक्षण की जिम्मेदारी भी स्वीकारी है । चीन सरकार द्वारा अफ्रीकी देशों को चिकित्सा उपकरणों की भेंट । चीन सरकार द्वारा गाबोन को भेंट किये गये चिकित्सा उपकरणों की हस्तांतरण रस्म हाल ही में इस अफ्रीकी देश की राजधानी लीबरे-वील में आयोजित हुई। रस्म में गाबोन के चिकित्सा मंत्री बूकू ने चीन सरकार का गाबोन के चिकित्सा कार्यों को दी गयी मदद के लिये आभार प्रकट किया । इन उपकरणों में ओपरेशन पलंग , रोगी को बेहोश करने का यंत्र , आइक्स-रे मशीन और अल्ट्रासांउड उपकरण शामिल हैं । चीनी वैज्ञानिकों को धान के गुणसूत्र का चित्र तैनात करने में सफलता मिली । चीनी विज्ञान अकादमी के धान वैज्ञानिकों को हाल ही में धान के नम्बर 4 गुणसूत्र का यथार्थ चित्र तैनात करने में सफलता मिली । चीनी विज्ञान अकादमी के उप प्रधान श्री चेन जू ने इसे चीनी वैज्ञानिकों का विश्व जैव तकनीकों के विकास में असाधारण योगदान बताया है ।
चीन में पाषाण युग के बहुत से अवशेषों का पता लगाया गया । हाल ही में दक्षिणी चीन के च-च्यांग प्रांत की आ-ची कांऊटी की शी-लूंग टाउनशिप में पाषाण युग के बहुत से अवशेषों का पता लगाया गया है । उन में पत्थर से निर्मित चाकू , तलवार और हथौड़े आदि यंत्र शामिल हैं । चीनी विज्ञान अकादमी के विशेषज्ञों के अनुसार शी-लूंग के अवशेष 1 लाख 25 हजार वर्ष पुराने रहे होंगे , जो च-च्यांग प्रांत के दूसरे मशहूर ह-मू-तु अवशेष से भी 5 हजार साल पुराने हैं । दक्षिणी चीन का मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र जल्द ही नागरिकों को उच्च तकनीक वाले पहचान पत्र बांटेगा । इस में पत्रधारक की उंगलियों के निशान समेत विभिन्न सूचनाएं शामिल होंगी । इस पहचान पत्र में उच्च तकनीक का प्रयोग किया गया है और बाद में ऐसा पत्र अस्पताल आदि स्थलों में भी प्रचलित किया जाएगा ।
खाद्य सामग्रियों को लम्बे समय तक आग पर पकाया जाना अच्छा नहीं है । चीन और भारत में खाद्य सामग्री आम तौर पर लम्बे समय तक आग पर पकायी जाती है । लेकिन हाल ही में अमेरिका के न्यूयार्क अस्पताल के डाक्टर वारेसारा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि लम्बे समय तक उच्च तापमान में पकाये गये भोजन में प्रोटीन, वसा और शर्करा नष्ट हो जाती है । और उन का अनुमान है कि ऐसा भोजन विशेष तौर पर हृद्य रोग और मधुमेह से ग्रस्त रोगियों के लिये अच्छा नहीं है । यों दूसरे विशेषज्ञों का कहना है कि इस मामले में पूरी सजगता से अंतिम निष्कर्ष निकाला जाना चाहिये । यूरोपीय संघ के वैज्ञानिक अनुसंधान मामलों के कौंसुलर श्री बिस्कैन ने हाल ही में यूरोपीय संघ के विभिन्न सदस्य देशों से विज्ञान व तकनीक पर और ज्यादा पूंजी लगाने का आहवान किया , ताकि विज्ञान व तकनीक में यूरोप अपनी उन्नति सुरक्षित रख सके । श्री बिस्कैन ने कहा कि यूरोपीय संघ द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान योजना में लगायी गयी पूंजी काफी नहीं है । श्री बिस्कैन ने बताया कि वर्तमान में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों की वैज्ञानिक अनुसंधान पूंजी उन के सकल राष्टीय उत्पाग यानी जी डी पी की दो प्रतिशत से कम है , जब कि अमेरिका में यह अनुपात दो दश्मलव सात प्रतिशत और जापान में तीन प्रतिशत है ।
|