• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-05-25 16:28:52    
मान जाति की सुखद इंटरनेट वेबसाइट

cri
  यह सर्वविदित है कि इंटरनेट का विकास आज के युग का एक फैशन बन गया । चीन में इस सेवा के तेजी से विकसित होने के साथ साथ अनेकों अल्प संख्यक जातियों में भी अपनी विशेषता वाला वेबसाइट खोली गई । मान जाति के बारे में जानकारी देने के लिए मान जाति के कुछ युवाओं ने सुखद मान जाति नाम की वेबसाइट खोली , जो मान जाति में काफी लोकप्रिय हो गई है ।

  सुखद मान जाति वाली वेबसाइट मान जाति की मधुर धुन की भांति मान जाति के लोगों में बहुत प्रसारित हो गई , वेबसाइट का प्रभारी मान जाति का एक होशियार युवा है , नाम ल्यू फी । मेरी उस से मुलाकात के समय वह अपनी जाति के परम्परागत वेश भूषा में था , काला रंग का लम्बा कोट , जो घुटने तक आया , बीच सफेद धागे से बनाए गए चीनी परम्परागत बटन बंधे हुए थे , आधुनिक फैशन से अलग वह प्राचीन चीनी रण-सूर सा लगता था । आधुनिक फैशन से रंजित समाज में श्री ल्यू फी का यह पोशाक बहुत ध्यानाकर्षक होता है ।

  उस से मेरी बातचीत उस के इस प्रकार के वेश भूषा से आरंभ हुई । ल्यू फी का कहना है कि उस का इस रंग ढ़ंग का पोशाक मान जाति का परम्परागत वस्त्र है , जो च्यान पो अर्थात तीर बाण रूपी कपड़ा कहलाता है । उस का यह पोशाक स्वयं उसी ने बनाया है , जातीय पोशाक पहनने के पीछे उस का उद्देश्य मान जाति की संस्कृति को उजागर व विकसित करना है । उस का कहना है कि

  मान जाति की संस्कृति का विकास करने का दायित्व हमारी युवा पीढ़ी के कंधे पर है । मान जाति का महिला पोशाक छी- फाओ बहुत विशिष्ट रूप का है , जो चीन में अब तक सुरक्षित रहा है और लोकप्रिय भी हो रहा है । लम्बी चुस्त छी-फाओ पहनने में स्त्री के शरीर का उभार खासा सुन्दर रूप में दिखता है । छी-फाओ विश्व के बहुत से स्थानों में भी मशहूर है और उस की शैली में भी लगातार नयापन आ रहा है । मान जाति का पुरूष पोशाक यानी च्यान -पो भी अपनी स्पष्ट विशेषता से देश में मशहूर है । मेरे इस पोशाक में परम्परा बनाए रखने के साथ आधुनिक फैशन भी जोड़ा गया।

  ल्यू फी की बातों से लगता है कि उसे अपनी जाति की श्रेष्ठ परम्परा पर बड़ा गर्व होता है । इस गर्व से प्रेरित हो कर उस ने इंटरनेट का लाभ उठा कर मान जाति की वेबसाइट खोली , ताकि इस के माध्यम से मान जाति की संस्कृति और इतिहास का प्रचार प्रसार हो सके ।

  सुखद मान जाति वेबसाइट में मान जाति के इतिहास और संस्कृति के अध्ययन के ढेर सारे लेख प्रकाशित हुए हैं , जिस में मान जाति के रिति रिवाज , प्रथाएं , मान्यताएं , नामों का ज्ञान तथा तरह तरह के फोटो और चित्र एवं मान भाषा सीखाने का पाठ शामिल है ।

  सुखद मान जाति की वेबसाइट के उप प्रभारी श्री सु ताओ ने मुझे बताया कि

हमारी वेबसाइट जातीय गौरव पर आधारित होती है , मान जाति देश की एक प्राचीन जाति है , उस का इतिहास शौर वीर्य से परिपूर्ण है । हम वेबसाइट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मान जाति के इतिहास , संस्कृति और वर्तमान स्थिति से अवगत कराना चाहते हैं , खास कर मान जाति के लोगों को अपनी जाति के बारे में ज्यादा जानकारी दिलाते हैं ।

  जन संख्या की दृष्टि से मान जाति चीन की तीसरी बड़ी जाति है , जिस की जन संख्या अब एक करोड़ है । अपने लम्बे पुराने इतिहास में मान जाति ने देश में तीन बार राज्य सत्ता कायम की थी । आज से एक हजार पांच सौ साल पहले चीन के तांग राज्य काल में मान जाति ने देश के उत्तर पूर्व भाग में पो हाई राज्य की स्थापना की थी , आज से एक हजार साल पहले उस ने फिर देश के उत्तरी भाग में चिन राज्य सत्ता स्थापित की , फिर तीन सौ साल पहले उस ने पूरे देश में छिंग राज्य कायम किया , छिंग राज्य चीन का अंतिम सामंती राज्य था । उस के शासन काल में चीन का जो नक्शा निर्धारित किया गया , वह आज तक बना रहा ।

  मान जाति के इस प्रकार के पुराने और शानदार इतिहास को आज के लोगों से अवगत कराने के उद्देश्य में ल्यू फी और उस के साथियों ने सुखद मान जाति की वेबसाइट खोली , श्री ल्यू फी कहते है कि 

  इंटरनेट की सैर करने वाले अधिकांश लोग बीस से तीस साल तक के युवा लोग है , इस आयु वाले लोगों में अपनी जाति के प्रति चेतना कमजोर है , हमारा लक्ष्य है कि मान जाति की युवा पीढ़ी को अपनी जाति के बारे में अधिक जानकारी पाने का एक अनुकूल अवसर प्रदान किया जाए ।

  पेइचिंग के दक्षिणी भाग में आबाद एक रिहाइशी बस्ती में मेरी मुलाकात सुखद मान जाति वेबसाइट के चार संस्थापकों से हुई , उन की उम्र बीस तीस के लगभग होती है , एक संस्थापक अभी विश्वविद्यालय में पढ़ता भी है ।चारों सुखद मान जाति वेबसाइट के जरिए परिचित हुए हैं और मान जाति की संस्कृति में लगाव होने के चलते वे एक सूत्र में बंधे गए हैं ।

  सुखद मान जाति वेबसाइट के संचालकों का कार्यालय बड़ा नहीं है और सादा भी है , वे कम्प्युटरों के माध्यम से वेबसाइट का प्रबंध काम करते हैं और उस के विषयों का नवनीकरण करते हैं ।

  श्री ल्यू फी ने मुझे बताया कि वे चार लोग अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाने पर पक्का विश्वास रखते हैं , वे चाहते हैं कि उन की वेबसाइट मान जाति की प्रमुख वेबसाइट बन जाए । अपनी वेबसाइट को लोकप्रिय बनाने के लिए वे समय समय पर मिलन समारोह भी आयोजित करते हैं ।

वेबसाइट के भावी विकास की चर्चा में श्री सू थाओ ने मुझे बताया कि सर्वप्रथम हम सुखद मान जाति वेबसाइट को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे , फिर उस का विस्तार करेंगे यानी वेबसाइट के विषयों का विस्तार करने के साथ वेबसाइट के प्रभाव को बढाने की भी कोशिश करेंगे । हम मान जाति की जातीय चेतना को भी जीवित करने के प्रयत्नशील रहें हैं ।

  सुखद मान जाति वेबसाइट का पता है www . qiren .cn । अगर आप को इस में रूचि हुई है , तो उसे देखने की कोशिश करें , हां , भाषा नहीं जानने के कारण आप इस में प्रकाशित विषयों का अर्थ नहीं समझ सकते है , पर उस में छपे फोटो और चित्र देखने से आप मान जाति के संदर्भ में कुछ न कुछ अंदाज लगा सकते हैं ।