• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-05-20 14:48:24    
विज्ञान तकनीक शिक्षा व स्वास्थ्य के बारे में कुछ खबरें

cri

चीनी विज्ञान मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार चीन की बुनियादी उपकरणों के निर्माण की गति दुनिया में सब से तेज़ है । उन्हों ने कहा कि अब तक चीन में कुल 60 हजार किलोमीटर लम्बे रेलमार्ग का निर्माण हो चुका है , और इस के अतरिक्त यहां देश व्यापी जल , थल व वायु का मिश्रित परिवहन जाल भी स्थापित हो है । अब चीन विकसित देशों के साथ सहयोग के जरिये यातायात आदि समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है ।

 

चीनी शिक्षा मंत्रालय ने इस बीच कालेज के छात्रों का पश्चिमी चीन तथा ग्रामीण क्षेत्रों व गैर-सरकारी इकाइयों में काम करने का आहवान किया है । एक जानकारी के अनुसार इस साल चीन के कालेजों के स्नातकों की संख्या डर्जनों लाख से ज्यादा रहेगी , और अगले साल यह संख्या और बढ़ेगी । चीन सरकार ने कालेज छात्रों के रोजगार के सवाल के समाधान के लिये अथक प्रयास किये हैं । सरकार की आशा है कि स्नातक छात्र सिर्फ बड़े शहरों और सरकारी इकाइयों में रहने का विचार बदलकर , ग्रामीण क्षेत्रों व गैर-सरकारी इकाइयों में काम करने का भी एक विकल्प मानेंगे । चीनी चिकित्सा मंत्रालय के एक अधिकारी ने हाल ही में यह घोषित किया कि विदेशियों का भी परंपरागत चीनी चिकित्सा पद्धति के परीक्षण में भाग लेने के लिये स्वागत किया जा रहा है । इस का मतलब है कि उन विदेशियों को , जिन्हों ने चीन की परंपरागत चिकित्सा पद्धति परीक्षा पास की हो , वे परंपरागत चिकिसा पद्धति का प्रमाण पत्र पा सकेंगे , और उन्हें परंपरागत चीनी चिकित्सक का काम करने की गुणवत्ता भी उपलब्ध हो जाएगी ।