• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-05-10 14:20:25    
चीन की तिब्बती गायिका हान होंग की कहानी

cri

        हान होंग चीन में बहुत प्रसिद्ध तिब्बती जाति की गायिका हैं । उन के गीत तिब्बती लोग ही नहीं भीतरी इलाके में भी बहुत लोगप्रिय होते हैं ।

हान होंग एक गायिका ही नहीं , वे गीत के बोल और धुन भी बनाती हैं । वर्ष 1998 में अपना प्रथम गीत एलबम जारी करने के पूर्व, उन्होंने अनेक मशहूर चीनी गायकों-गायिकाओं के लिए गीत लिखती थी , और उन की चरनाओं की कई बार राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी हासिल हुईं । हान होंग की रचनाएं बहुत सीधा सादा और सदिच्छापूर्ण हैं । वे कभी कभार जातीय संगीत और पोप म्युजिक को मिला कर देती हैं । इस लिए उन की रचनाओं में आधूनिक वातावर्ण के साथ जातीय रितिरिवाज़ अभिव्यक्त होता है । "चाय व्यापार का प्राचीन मार्ग" नामक गीत उन की रचनाओं का एक प्रतिनिधि गीत है।

          इस गीत का बोल इस प्रकार है                                     

          सफद बादल पहाड़ों के बीचोंबीच उमड़ रहा है

          स्वच्छ पानी बहता हुआ दूर चला 

          उक़ाब आकाश में मंडरा रहा है,

          मां की मुस्कुराहट की आवाज़ 

          इस  प्राचीन मार्ग में गुंज उठी है

          दूर से घोड़ा आ रहा है ,

          पहाड़ी कमल के साथ गाता है

          यह रहस्यमय मार्ग है

          यह है

          तिब्बती लोगों की यादों में प्रायीन मार्ग

      चाय व्यापार का प्राचीन मार्ग लगभग सात शताब्दी में शुरू हुआ । यह विश्व में अब तक जाने गए सब से उंच्चा व खतरनाक सभ्यता-प्रसार वाला रास्ता है । प्रायीन समय में इस मार्ग के जरिए चीन के भीतरी इलाके के चाय , चीनी , नमक आदि जीवन के लिए आवश्क चीज़ें तिब्बत में पहुंचायी जाती थी , जबकि तिब्बत से घोड़े , गाय , और भेड़ा भीतरी इलाके में पहुंचाये जाते थे । इस लिए लोग उसे चाय व्यापार का प्राचीन मार्ग कहलाता था । वर्ष 2002 में हान होंग ने गीत लिखने के लिए तिब्बत का दौरा किया । उन्होंने अपने जन्मस्थान में इसी प्राचीन मार्ग को देख कर यह गीत लिखा।

      एब बार हान होंग दक्षिणी चीन के युन नान प्रांत का दौरा करते समय चीनी अल्पसंख्यक जाति ताई की लड़की से मिली । उन्होंने "चांदनी" नामक गीत बनाया । यह एक प्रेम गीत है । रात में ताई लड़की घर से दूर गए प्रेमी के प्रति प्रेम भावना चांदनी से कहती रही । गीत में हान होंग ने युन नान प्रांत के अधिक अलपसंख्यक जातीय संगीतों के तत्व मिलया है , और युन नान प्रांत की जातीय शैली अपनाई है ।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

          रात को चांदनी चुपचाप से आकाश में उभरी,  

          उस की रोशनी में मेरा चेहरा लाल हो गया

          हवा में बांस का पेड़ हिलता है      

          मेरा दिल भी हवा के साथ लहराता है

          ओ, दूर गए मेरे प्रेमी

          क्या तुझे जन्मस्थल की अपनी लड़की की याद आती हो

          मैं चांदनी में बैठती हूँ

          दिन रात तुम्हारी याद करती हूँ

      हान होंग देखने में सुन्दर नहीं है , और थोड़ी सी मोती भी है । इस के कारण गीत-संगीत प्रतियोगिताओं में वे अधिक बार विफल हुईं । लेकिन वे संगीत के रास्ते पर चलती रही , उन्होंने अपनी कुशलता, कोशिश व बहतर कला प्रदर्शन के जरिए संगीत क्षेत्र में अपना स्थान बनाया । उन के द्वारा खुद रचे गये और गाये गये ज़्यादातर गीत, देश के बहुत से टी.वी. स्टेशनों के पोप म्युज़िक के प्रतियोगिता की नामसूची में प्रथम स्थान प्राप्त हुए है, और अब उन्होंने अनेक बार देश विदेश की संगीत प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी हासिल किये । संगीत जगत में अपनी कोशिशों की चर्चा करते समय हान होंग ने कहा कि वे अपने मुश्किल दिनों को मुल्यवान समझती हैं, क्योंकि इन्हीं पर विजय पाने के बाद वे अब शक्तिशाली हो गयी है।