• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-05-04 16:50:31    
सी .आर .आई की श्रोता वाटिका निखार पर है

cri

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शाहिद आजमी ने आप का पत्र मिला कार्यक्रम के लिए लिख कर यो कहा कि आज के प्रसारण में कार्यक्रम आप का पत्र मिला नियमानुसार कुछ भिन्न था , इस में पहले चार पत्रों की प्रतिक्रियाएं प्रसारित की गई , उस के बाद नई दिल्ली से प्राप्त पत्रों की सूची प्रसारित की गई , मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कभी नामों की सूची पलले , कभी बाद में दी जाती है , साथ ही आज केवल चार पत्रों को ही पढ़ा गया , बाकी समय नामसूची में चलाया गया , आखिर ऐसा क्यों , कृपया संतुलन बना कर कार्यक्रम प्रसारित करें , तो बेहतर होगा , साथ ही साथ इस कार्यक्रम को और अधिक समय दे दे ।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नी लाल मासूम ने हमें लिख कर कहा है कि आजकल सी .आर .आई का प्रसारण ग्यारह हजार छै सौ पचहत्तर , नौ हजार छै सौ नब्बे और सात हजार दो सौ पैंतीस किलो हर्ज पर तीनों सभाओं का प्रसारण बेहद साफ सुनाई दे रहा है तथा समाचार , सामयिक वार्ता के अलावा सभी साप्ताहिक कार्यक्रम बहुत ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक लग रहे हैं । कार्यक्रमों को आकर्षक बनाने के लिए आप सभी भाई बहन बहुत ही मेहनत करते हैं , इस के लिए हम श्रोतागण आप के आभारी हैं तथा हार्दिक धन्यवाद देते हैं ।

चुन्नी लाल मासूम ने आगे यह भी लिखा है कि भारत चीन मैत्री को प्रगाढ़ बनाने में सी .आर .आई का बहुत बड़ा हाथ है , इसलिए सी .आर .आई का कार्यक्रम सुनना मेरी दिनचर्या में शामिल है । भारत अथवा चीन के विशिष्ट व्यक्तियों का इंटरव्यू मुझे बहुत अच्छा लगता है ,27 फरवरी को भारत चीन मैत्री के पुल में चीन सचित्र के संपादक श्री लिन फु ची से लिया गया इंटरव्यू बहुत ही शिक्षाप्रद एवं मैत्रीपूर्ण लगा । कुछ दिन पहले इसी कार्यक्रम में डाक्टर कोटनीस का जीवन परिचय सुन कर मेरा मन डाक्टर कोटनीले के प्रति श्रद्धा से भाव विह्वल हो गया

केसिंग उड़ीसा के सुरेश अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि नव वर्ष के दिन आप का कार्यक्रम शेष दिनों से हट कर लगा , नवीन तथा कामिनी मिश्र जी से भेंटवार्ता बेहद रूचिकर लगी , विशेष कर उन का गाया चीनी गीत सुन मन पुलकित हो गया ।

इसी तरह चाइना रेडियो के एक सहयोगी के संस्मरण तथा पेइचिंग विश्व विद्यालय में हिन्दी पढ़ रहे दो छात्रों से मिल कर आत्मीयता का एहसास हुआ । मुझे उन का यह कहना बिलकुल उचित जान पड़ा कि चीन और भारत दोनों मिल कर अपनी आवाज बुलंद करें , तो विश्व में उन का महत्वपूर्ण रोल हो सकता है ।

आप अपने कार्यक्रमों में निरंतर सुधार करने के प्रयासरत हैं , मैं इस की हार्दिक तौर पर प्रशंसा करता हूं । मुझे श्रोता वाटिका मिला , श्रोता वाटिका निरंतर निखार पर है , परन्तु अभी गुंजाइश और भी है । आशा है कि आप इस के पाठकों के सुझावों को मुकम्मल स्वरूप प्रदान कर सकेंगे ।

मऊ उत्तर प्रदेश के एहसानुल हक आजमी ने हमें लिख कर कहा कि हम लोग सी .आर .आई के सभी कार्यक्रमों को बहुत ही नियमित रूप से सुनते है , पर पत्र कम लिख पाते । हमें आज का तिब्बत , खेल जगत , सवाल जवाब , विज्ञान शिक्षा व स्वास्थ्य , चीन में निर्माण व सुधार , चीन का संक्षिप्त इतिहास , चीनी गीत संगीत और आप का पत्र मिला आदि बहुत ही पसंद है । इस के अलावा बाकी कार्यक्रम भी अच्छे है । हमें सी .आर .आई के कार्यक्रमों से अन्तरराष्ट्रीय घटनाक्रम के अलावा चीन की खबरें बहुत ही बहुमूल्य जानकारी हासिल होती है ।